Assalamualaikum दोस्तों, आज के आर्टिकल सुबह सो कर उठने की दुआ इन हिंदी में स्वागत है आज मैं आप सभी के साथ So Kar Uthne Ki Dua in Hindi शेयर करने वाली हूं।
मैं आप सभी के साथ so kar uthne ki dua कई सारे ट्रांसलेशन में जैसे की hindi, english, urdu arabic के साथ साथ इसका तर्जुमा भी शेयर करूंगी ।
जैसे आप रात को सोने की दुआ पढ़ कर सोते है वैसे ही जब आप सो कर उठते हैं तब so kar uthne ki dua पढ़ना बेहद जरूरी और बेहतरीन है।
इसके कई फायदे और फजीलत है जो आपको बहुत फायदा पहुंचा सकते हैं।
So Kar Uthne Ki Dua
जब भी आप सो कर उठे तब so kar uthne ki dua को एक या फिर तीन या फिर 7 मिनट तक जरूर पढ़ें।
ताकि इसकी फजीलत के फायदे आप उठा सके। तो चलिए देखते हैं so kar uthne ki dua अलग अलग translations में।
So Kar Uthne Ki Dua in Arabic
अरेबिक टेक्स्ट में सोकर उठने की दुआ है ,
اَلْحَمْدُلِلّٰہِ الَّذِیْ اَحْیَانَا بَعْدَ مَااَمَاتَنَا وَاِلَیْہِ النُّشُوْرُ ۔
So Kar Uthne Ki Dua in Hindi
सोकर उठने की दुआ इन हिंदी ,
बिस्मिल्लाहिर्र रहमानिर रहीम
“अलहम्दु लिल्लाहिल्ल्जी अह्मना बअ- दमा अमातना व इलैहिशुनुर“
So Kar Uthne Ki Dua in English
इंग्लिश टेक्स्ट में सो कर उठने की दुआ है ,
Bismillahir rahmanir Rahim
Alhamdu lillhai laji ahmnaa bas dmaa amatnaa w ilaihishunur
So Kar Uthne Ki Dua ka Tarjuma
सो कर उठने की दुआ का तर्जुमा यह है ,
अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है उस अल्ल्लाह व त्ल्लाह का बहुत बहुत शुक्रिया जिसने मारने के बाद फिर से जन्म दिया और मारने के बाद उसी के तरफ जाना है |
So Kar Uthne ki Dua Padhne Ke Fayde
जब भी आप सुबह-सुबह सो कर उठे तब यह दुआ पढ़े इसके बहुत फायदे हैं। जैसे की ,
- सो कर उठने की दुआ पढ़ने से आपके शरीर की हर बीमारी से निजात मिलती है।
- सो कर उठने की दुआ पढ़ने से आपके घर में रिस्क की कभी कमी नहीं होती।
- सो कर उठने की दुआ पढ़ने से आपका दिन बेहद अच्छा और खुश मिजाजी वाला गुजरता है।
Subah Uthkar Kya Karna Chahie
जब आप सुबह सवेरा उठते हैं तब आपके पास करने के लिए काफी वक्त और काम रहते हैं लेकिन आपको सबसे पहले कुछ खास काम कर लेने चाहिए , जैसे की ,
- सबसे पहले आप सुबह उठकर so kar uthne ki dua को पढ़ें ।
- उसके बाद अल्लाह को याद करें यानी की कुरान शरीफ पढ़ें ।
- उसके बाद नमाज (फजर) पढ़ें ।
- उसके बाद अपने बदन को अच्छा रखने के लिए एक्सरसाइज भी करें ।
- फिर अपने दिन को आगे बढ़ाएं ।
FAQ
जब सो कर उठे तो कोन सी दुआ पढ़ें ?
अल्हम्दु’लिल्लाहिल्लजी’अहयाना ‘बअदा’ मा ‘ अमातना व ‘इलैहिन्नुशूर
नींद के लिए कौन सी दुआ है?
बिस्मिका रब्बी वादा’तु जनबी, वा बीका अरफा’उहु। फ़’इन अम्सकता नफ़सी फ़रहमहा, वा इन अरसलतहा फ़हफ़ज़्हा बीमा तहफ़ज़ु बिही इबदकस-सालिहीन ।”
Conclusion
मैने आपको इस आर्टिकल में So Kar Uthne Ki Dua in Hindi बताई है । और वो भी कई ट्रांसलेशन में जिससे की आप इस दुआ को अच्छे से , बिना किसी गलती के याद कर सकें ।
इस दुआ को पढ़ने के फायदे भी इसी आर्टिकल So Kar Uthne Ki Dua in Hindi में आप सभी के साथ शेयर किए हैं ।
ऐसे ही इन्फोर्मेशनल और इस्लामिक आर्टिकल्स के लिए बने रहिए मेरी वेबसाइट पर । अगर आप इस आर्टिकल रात को सो उठने की दुआ से रिलेटेड कुछ भी पूछना या बताना चाहते है तो मुझे कमेंट कर सकते है , में आपके सभी सवालो के जवाब देने की पूरी पूरी कोशिश करूंगी।
फि अमान अल्लाह !
1 thought on “सो कर उठने की दुआ | So Kar Uthne Ki Dua in Hindi”