Surah Lail for Hair Growth in Hindi | सूरह अल लैल

Assalamualaikum readers , आज का यह आर्टिकल एक खास दुआ पर है जिसका नाम है Surah lail for hair growth in hindi । 

आज के इस  आर्टिकल Surah lail for hair growth in hindi मैं आप जानेंगे की surah lail  क्या है और इसके चार ट्रांसलेशन के साथ में आपको इसके कुछ वजीफे और कुछ बेनिफिट्स भी बताऊंगी। 

इसलिए आर्टिकल सूरह अल लैल हिंदी में लास्ट तक पढ़े और अच्छे से पढ़ें। 

Surah Lail :

आप लोगो की सहायता के लिए मैंने इस सूरह को सभी भाषा में निचे दिया है आप अपनी सहूलियत के अनुसार इसको पढ़ सकते है।

Surah Lail in Arabic

सूरह लेल अरबी में :

Surah Lail in Arabic

Surah Lail in English :

सूरा लेल इंग्लिश में 

Surah Lail in Hindi :

सुर लेल हिंदी में 

Surah Lail in Roman English :

सूरह लेल रोमन इंग्लिश में 

 surah lail tarjuma

सूरह लेल का तर्जुमा है; 

Surah Lail Benefits in Hindi :

 कुराने पाक में हर बीमारी और हर चीज का इलाज अल्लाह ताला ने दिया है। जिस तरह और सूरते को पढ़ने के अपने-अपने प्रोवाइड हैं इस तरह सुरह अल को पढ़ने की भी अपने ही खास फायदे हैं। 

  • इसका सबसे पहला फायदा यह है कि जो भी इस सुर को पड़ता है उसको किसी भी तरह की बालों की बीमारी यानी बाल झड़ना टूटना और घने ना होना,आपसे दूर रहती हैं । 
  • दूसरा इसका अहम फायदा यह है कि अगर कोई गायब है या फिर भाग गया है या फिर खो गया है तो आप इस सुरा को पढ़कर उसको  खैर से अपने पास ला सकते हैं। 
  • अगर आप अपनी जॉब लगवाना चाहते हैं या फिर अपने कारोबार में तरक्की ना होने के कारण परेशान है तो आप सूरत उल्लाल को पढ़े आपकी कारोबार में बरकत होगी, इंशाल्लाह। 
  • इस सूरत को पढ़ने वाले का घर और उसका माल चोरों से हिफाजत में रहेगा। 

आगे आप Surah lail for hair growth in hindi जानेगे इसीलिए आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Surah Lail Wazifa :

सूरा लेल के काफी जाने-माने वजीफा है। इनमें से कुछ खास वजीफा है; 

Khoye ko Pane ka Wazifa :

surah lail  को बावजू हिरण की खाल पर लिख कर किसी दरख़्त पर बांध दें । जो भी खोया हुआ है या फिर भाग है वो आपके पास महफूज हालत में लौट आएगा । 

 Surah Lail for Job in Hindi :

अगर आपकी जॉब नहीं लग पा रही है और आप जॉब न लगने से परेशान हैं । या फिर आपके कारोबार में बरकत और तरक्की नहीं हो पा रही है । 

ऐसे में आपको चाहिए कि आप रोजाना 41 दिन तक बावजू 41 मर्तबा surah lail  पढ़ें । 

तब आप देखेंगे कि आपके रिज्क व कारोबार में बरकत और तरक्की होगी या फिर आप जॉब चाहते हैं तो जॉब मिल जायेगी । 

Surah Lail for Hair Growth in Hindi :

में अब आपको Surah Lail Wazifa for Hair Growth बताती हु , अगर आपके बाल बहुत झड़ते हैं । या फिर आपके बालों की ग्रोथ ही नही हो पति है और आप इससे काफी ज्यादा परेशान हो चुके हैं । 

तब आप समझिए की कुरान पाक में हर चीज का इलाज मौजूद है । अपने बालों को घने , चमकदार और खूबसूरत बनाने के लिए ये वजीफा करें । 

ऐसे में आपको चाहिए की आप 41 मर्तबा surah lail  पढ़ें और किसी भी तेल पर दम करके उस तेल को अपने सर में अच्छे से मालिश करें । 

आप कुछ ही वक्त में देखेंगे की आपके बालों में फर्क नजर आने लगेगा । 

FAQ :

Surah Lail Konse Pare me Hai ? 

सुरा लेल कुरान के आखिरी पारे में यानी तीसवें पारे में है । 

Quran ka Aakhiri para Konsa Hai ? 

कुरान का आखिरी पारा अम्मा का पारा है । 

Surah Lail konse Number ki surah Hai? 

Surah al lail 92 नंबर की सूरत है । 

Surah Lail me kitni Ayat Hai?

सुरा लेल में 21 आयत हैं । 

Conclusion :

आज के इस आर्टिकल Surah lail for hair growth in hindi में आपने surah lail के बारे में काफी बातें जानी

इसके कई ट्रांसलेशन के साथ इसको पढ़ना , इसके कुछ खास सूरह लैल फॉर हेयर और बेहतरीन वजीफे। 

ऐसे ही बेहतरीन और इस्लामिक आर्टिकल्स के लिए फॉलो करते रहें इस वेबसाइट को । अगर आप इस आर्टिकल Surah lail for hair growth in hindi से रिलेटेड कुछ भी पूछना चाहते है तो आप मुझे कमेंट कर सकते है।

सूरह अल हुमाज़ा के लिए आप इस आर्टीकल को पढ़ना न भूले।

फि अमान अल्लाह ! 

दीन की बाते शेयर करना सदक़ा ए जारिया है , शेयर ज़रूऱ करे।

Assalamualaikum , आप सभी का स्वागत है मेरी वेबसाइट पर जिसका नाम है www.Iftarkidua.com । यहां पर आपको इस्लाम से जुड़ी ज्यादातर सभी जानकारियां दी जायेंगी । में आपको अपनी इस इस्लामिक साइट पर दीन से जुड़ी और हमारे इस्लाम से जुड़ी जानकारियां और इसके साथ साथ सभी दुआओं का विर्द करना क्यों जरूरी है और जिसको दुआएं याद नही उसके लिए भी हिंदी ट्रांसलेशन और के साथ दी जायेंगी

Leave a Comment