Assalamualaikum दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में आप सभी के लिए sar dard ki dua बताऊंगी जिससे की आप सभी इस दुआ के जरिए अपने सर दर्द को ठीक कर सकते हैं ।
आज के इस दौर में लोगो को इतनी टेंशन रहती है की रोजाना सर में दर्द होने लग जाता है
Adhe sar dard ki dua पढ़ने के फायदे कई हैं और इन फायदे का डिस्कशन हम इसी आर्टिकल में करेंगे।
sar dard ki dua
सर दर्द की दुआ कहीं ट्रांसलेशन में दी गई है जिससे कि आप इसको अच्छे से समझ कर याद करके रोजाना पढ़ सके ।
इसके ट्रांसलेशन है ;
sar dard ki dua in Arabic
सर दर्द की दुआ अरबी में पढ़ें ;
لَّا یُصَدَّعُوۡنَ عَنْہَا وَلَا یُنۡزِفُوۡنَ
sar dard ki dua in hindi
Sar dard ki dua hindi में पढ़ें ;
ला उसद्दुना अनहा वला युंजीफूना
Sar Dard ki Dua in Roman English
Laa yusaddaoon anhaa walaa yunjifoon
Sar Dard ki Dua in English
No headache will they have therefrom, nor will they be intoxicated
Sar Dard ki Dua in Urdu
نہ انہیں دردِ سر ہو نہ ہوش میں فَرق آئے
Sar Dard ki Dua ka Tarjuma
न इन्हे सर दर्द हो न होश में फर्क आए
Wazifa for sar dard
जब भी आपके सर में दर्द हो जो की एकदम से या फिर ज्यादा हो तब आप इस वजीफा को करके अपने सर का दर्द आसानी से ठीक कर सकते हैं या फिर कम कर सकते हैं।
यह एक बहुत ही जाना माना और बेहतरीन वजीफा है जो की बहुत आजमाया हुआ भी है।
इस वजीफा की मदद से आप अपने सर का दर्द दिया फिर अगर आपको नज़रे बद भी है तो भी आप उसको ठीक कर सकते हैं ।
इस वजीफा में सबसे पहले तुम मगरिब की नमाज़ पढ़े यानी कि इस वजीफा को करने का वक्त ज्यादा खास मगरिब की नमाज के बाद है।
मगरिब की नमाज मुकम्मल करने के बाद किसी से ना बोले और साथ मर्तबा सूर्य नाश पढ़ कर अव्वल आखिर दुरूद शरीफ के साथ पानी पर दम करके पीले या फिर अपने चेहरे पर दम कर ले।
इस वजीफा की बरकत से आप देखेंगे कि इंशाल्लाह आपको जल्द ही आराम महसूस होगा।
headache sar dard ki dua by prophet
यह जो दुआ है वह हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने अपने एक सहाबी को बताई थी जो की बहुत ही बेहतरीन दुआ है।
जब भी हमारे सर में या फिर किसी भी बॉडी पार्ट में दर्द होता है तो उसके लिए दवा भी करते हैं लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें दवा के साथ-साथ किसी अच्छी दुआ की भी जरूरत होती है।
ऐसे मैं आपको चाहिए कि आप इस दुआ को याद करें और जब भी आपको कहीं पर दर्द हो तब आप इस दुआ को पढ़कर दम करें और उसका फायदा ले।
अब आप सोच रहे होंगे कि हुजूर की बताई गई दुआओं में और नन दुआओं में क्या फर्क है।
तो मैं आपको बता दूं कि जो भी दुआ हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम बता दिया करते थे तो उससे ज्यादा बेहतरीन दुआ नहीं हुआ करती है।
यह दुआ पढ़ने से पहले आपको जहां पर भी दर्द हो वहां पर हाथ रखकर तीन मर्तबा पूरी बिस्मिल्लाह पढ़ें ।
तब ये दुआ सात मर्तबा पढ़ें ;
Conclusion
उम्मीद करती हूं कि आप सभी को ऊपर बताई गई Sar Dard Ki Dua in quran और वजीफा समझ में आ गया होगा।
क्योंकि इस आर्टिकल में मैंने आप सभी के लिए सर में दर्द ठीक करने के लिए वजीफा और हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बताई गई एक बेहतरीन और खास दुआ के साथ-साथ एक और दुआ बताई है जिससे कि आप अपने सर के दर्द को आराम दे सकते हैं।
ऐसे ही और आर्टिकल्स के लिए बने रहिए मेरी वेबसाइट पर।
फि अमान अल्लाह !