Assalamualaikum दोस्तों, अगर आप भी कामयाबी के लिए Har Kaam Mein Kamyabi Ki Dua सर्च कर रहे है तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं।
क्योंकि आज की इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर करूंगी Har Kaam Mein Kamyabi Ki Dua in hindi , english , urdu and arabic translations के साथ। इसी के साथ-साथ आपको इस दुआ का तर्जुमा भी मैं इसी आर्टिकल में बताऊंगी।
इस दुआ को पढ़ने के काफी सारे फायदे हैं और इसका सबसे बड़ा फायदा यही है कि यह आपको हर काम में जो की जायज हो, कामयाबी दिलाएगा।
आईए देखते हैं इस दुआ को कैसे पढ़ना है और दुआ कौन सी है।
Zindagi Mein Har Kaam Me Kamyabi ki Dua :
हर काम में कामयाबी के लिए आपको चाहिए की आप इस दुआ को पढ़े , निचे मैंने इस दुआ को आपकी सहायता के लिए सभी लैंग्वेज में दिया है , आप अपनी सहूलियत के हिसाब से पढ़ सकते है।
Mushkil Har Kaam Mein Kamyabi Ki Dua in Arabic
हर काम में कामयाबी की दुआ अरबी में :
حَسْبِـيَ اللّهُ لا إلهَ إلاّ هُوَ عَلَـيهِ تَوَكَّـلتُ وَهُوَ رَبُّ العَرْشِ العَظـيم
Har Kaam Mein Kamyabi Ki Dua in Hindi
हिंदी में पढ़ने वालों के लिए har kaam mein kamyabi ki dua hindi में :
हस्बी यल्लाहु ला इलाहा इल्ला हुव अलैहि तवक्कलतु व हुव रब्बिल अर्शिल अज़ीम
Har Kaam Mein Kamyabi Ki Dua in Roman English
हर काम में कामयाबी की दुआ रोमन इंग्लिश में पढ़ें :
Hasbi yallahu la ilaha illa huwa alayhi tawakkaltu, wa huwa rabbul arshil azim.

Har Kaam Mein Kamyabi Ki Dua in English
हर काम में कामयाबी की दुआ इंग्लिश टेक्स्ट में :
Allah is sufficient for me. There is none worthy of worship but Him. I have placed my trust in Him, He is Lord of the Majestic Throne.
Har Kaam Mein Kamyabi Ki Dua in Urdu
हर काम में कामयाबी की दुआ उर्दू टेक्स्ट में :
میرے لیے اللہ ہی کافی ہے، اس کے سوا کوئی عبادت کے لائق نہیں، مجھے اسی پر بھروسہ ہے اور وہ بہت بڑے تخت کا مالک ہے۔
Har Kaam Mein Kamyabi Ki Dua ka Tarjuma
हर काम में कामयाबी की दुआ का तर्जुमा यह है :
मेरे लिए अल्लाह ही काफी है, उसके सिवा कोई इबादत के लायक नहीं, उसी पर मै भरोशा रखता हूँ और वो बहुत बड़े तख़्त का मालिक हैं |

Har Kaam Mein Kamyabi Ki Dua ki fazilat
हर काम में कामयाबी की दुआ की फजीलत बहुत अहम है। जैसे की जब भी आप इस दुआ को पढ़ते हैं तब अल्लाह ताला आपकी दुनिया की और आखिरत के हर काम में कामयाबी अता फरमाता है।
Har Kaam Mein Kamyabi Ki Dua kab Padhe
हर काम में कामयाबी की दुआ को आप सुबह शाम में नमाज के बाद पढ़ सकते हैं ।
जैसे की सुबह फजर की नमाज के बाद 7 मर्तबा पढ़ें फिर असर की नमाज के बाद सात मर्तबा पढ़ें ।
अव्वल आखिर दुरूद शरीफ जरूर पढ़ें । और इंशाल्लाह आप जो भी इस दुनिया और अखिरत के लिए जायज तमन्ना करेंगे वो अल्लाह ताला कुबूल करेगा ।
Conclusion
मैने आपको अपने इस आर्टिकल wazifa har kaam mein kamyabi ki dua को कई ट्रांलेशंस में बताया है जिससे की आप आसानी से इसको याद करके अपने हर काम में कामयाबी पा सकते हैं । अल्लाह पर यकीन रखकर इस dua को पढ़कर आप कामयाबी पाएंगे इंशाअल्लाह।
अगर आपको इस आर्टिकल हर काम में कामयाबी की दुआ हिंदी से रिलेटेड कुछ भी पूछ हो या को सवाल हो तो मुझे कमेंट कर सकते है में सभी का जवाब देने की पूरी कोशिश करुँगी। ऐसे ही इस्लामी आर्टिकल्स के लिए बने रहिए मेरी वेबसाइट पर ।
आप रिज़्क़ में बरकत के लिए मेरा नया आर्टिकल Rizq ki Dua को पढ़ कर अपना रिज़्क़ बढ़ा सकते है।
फि अमान अल्लाह !
4 thoughts on “Har Kaam Mein Kamyabi Ki Dua | हर काम में कामयाबी की दुआ”