Namaz Ke Baad Ki Dua in Hindi | नमाज़ की दुआएँ

Assalamualaikum, आज आप सभी जानेंगे की namaz ke baad ki dua in hindi कोन सी है और इसके क्या क्या फायदे हैं ।

इसी के साथ-साथ हम namaz kayam karne ki dua के बारे में भी थोड़ा जानेंगे ।

नमाज़ अल्लाह की तरफ से उम्म्त को एक तोहफा है, नमाज़ में जितनी बरकतें हैं उतनी शायद ही किसी चीज मे हों।

जैसे कि कुछ खास दुआएं इसी तरह से नमाज के बाद की भी एक दुआ होती है जिसको आपको पढ़ना लाजमी है।

लेकिन कई लोगों को यह दुआ याद नहीं होती है इसलिए मैं आज आपको इस आर्टिकल में इस दुआ के कई ट्रांसलेशन जैसे की हिंदी इंग्लिश और उर्दू तर्जुमा के साथ बताऊंगी।

Namaz ke baad ki dua in hindi

जब भी आप कोई नमाज मुकम्मल करें तब यह दुआ पढ़ा करें । इस दुआ को पढ़ने की फजीलते काफी हैं ।

कई सारी दुआएं नमाज के बाद पढ़ी जाती हैं , लेकिन यह एक खास दुआ है जिसको पढ़ने से अल्लाह ताला आपके सभी बंद रास्तों को खोल देता है ।

namaz ke baad ki dua in Arabic

हर नमाज के बाद पढ़ी जाने वाली दुआ अरबी में ;

اللَّهُمَّ أَعِنِّي عَلَى ذِكْرِكَ وَشُكْرِكَ وَحُسْنِ عِبَادَتِكَ

Namaz ke baad ki dua in hindi

हर नमाज के बाद की दुआ हिंदी में ;

अल्लाहुम्म अअिन्नी अला जिकुरि-क वशुकरि-क वहुसनि अिबा दति-क।

Namaz ke baad ki dua

Namaz ke baad ki dua in english

इंग्लिश लैंग्वेज में हर नमाज के बाद की दुआ है ,

O Allah, help me remember You, to be grateful to You, and to worship You in an excellent manner.

namaz ke baad ki dua in roman english

Namaz ke baad ki dua in urdu

उर्दू टेक्स्ट में नमाज के बाद की दुआ है ;

اے اللہ مجھے تیرا ذکر کرنے، تیرا شکر ادا کرنے اور بہترین طریقے سے تیری عبادت کرنے میں مدد فرما

namaz ke baad ki dua in roman english

रोमन इंग्लिश में नमाज के बाद की दुआ है

Allahumma a’inni ala dhikrika, wa shukrika, wa husni ‘ibadatika

Namaz ke baad ki dua ka tarjuma

इस दुआ का तर्जुमा है;

ऐ अल्लाह मुझे तेरा ज़िक्र करने, तेरा शुक्र अदा करने और बेहतरीन तरीक़े से तेरी इबादत करने में मदद फरमा|

Farz namaz ke baad ki dua

जब भी आप कोई फर्ज नमाज को मुकम्मल करें , जैसे की रोजाना पढ़ी जाने वाली फर्ज नमाजें या फिर चश्त की नमाज , या फिर कोई और फर्ज नमाज तब यह दुआ पढ़ा करें ।

Farz namaz ke baad ki dua in arabic

फर्ज नमाज के बाद की दुआ अरबी में ;

اللَّهُمَّ أَنْتَ السَّلاَمُ وَمِنْكَ السَّلاَمُ تَبَارَكْتَ يَا ذَا الْجَلاَلِ وَالإِكْرَامِ

farz namaz ke baad ki dua in hindi

फर्ज़ नमाज़ के बाद की दुआ हिंदी में ;

अल्लाहुम्मा अंतस्सलाम व मिनकस्लासम तबारकत या ज़लज़लाली वल इकराम

Farz Namaz Ke Baad Ki Dua in Roman English

रोमन इंग्लिश में ;

Allahumma Antas-Salamu, wa minkas-Salamu, tabarakta ya Dhal-Jalali wal-Ikram.

Farz Namaz Ke Baad Ki Dua in English

इंग्लिश टेक्स्ट में फर्ज नमाज के बाद की दुआ है ;

O Allah, You are As-Salam, and from you is As-Salam. You are blessed, O One of Magnificence and Generosity.

Farz Namaz Ke Baad Ki Dua in Urdu

फर्ज नमाज के बाद की दुआ उर्दू में ;

اے اللہ تو ہی سلامتی والا ہے اور سلامتی صرف تیری طرف سے ہے، تو بابرکت ہے، اے بزرگی اور عزت والے۔

Farz namaz ke baad ki dua ka tarjuma

इस दुआ का तर्जुमा यह है ;

तर्जुमा:- ऐ अल्लाह तू सलामती वाला है, और तेरी तरफ से ही सलामती है, तू बा-बरकत है, ऐ बुजुर्गी और इज्जत वाले।

Namaz Qayam Karne ki Dua

नमाज़ कायम करने की यह खास दुआ पढ़ने के इतने फायदे बताए गए हैं की आप अगर उसके फायदे जान जाएं तो रोजाना इस पढ़ाकरेंगे ।

इस्लाम एक ऐसा मजहब है जिसमे आपको मुस्कुराने पर भी नेकी अता की जाती है ।

तो अगर आप इन सभी छोटी छोटी दुआओं को याद करके इन्हें अपना ममूल बना लेंगे तो अल्लाह ताला आपसे बेहद खुश रहेगा ।

namaz kayam karne ki dua in arabic

नमाज़ कायम करने की दुआ अरबी में ;

رَبِّ اجۡعَلۡنِىۡ مُقِيۡمَ الصَّلٰوةِ وَمِنۡ ذُرِّيَّتِىۡ‌‌ۖ رَبَّنَا وَتَقَبَّلۡ دُعَآءِ

Namaz Qayam Karne ki Dua in Hindi

नमाज़ कायम करने की दुआ इन हिंदी ;

रब्बीज अलनी मुक़ीमस सलाती वमिन जुर्रीयति रब्बना वतक़ब्बल दुआ

Namaz Qayam Karne ki Dua in Roman English

रोमन इंग्लिश टेक्स्ट में नमाज कायम करने की दुआ ;

Rabbij alni muqimas salati wamin jurriyati rabbana wtaqabbal dua.

Namaz Qayam Karne ki Dua in English

नमाज़ कायम करने की दुआ इंग्लिश में ;

My Lord! Make me and those ˹believers˺ of my descendants keep up prayer. Our Lord! Accept my prayers.

Namaz kayam karne ki dua in urdu

उर्दू में नमाज कायम करने की दुआ ;

اے پروردگار مجھ کو (ایسی توفیق عنایت) کر کہ نماز پڑھتا رہوں اور میری اولاد کو بھی (یہ توفیق بخش) اے پروردگار میری دعا قبول فرما

Namaz Qayam Karne ki Dua ka tarjuma

इस दुआ का तर्जुमा यह है ;

तर्जुमा:- ऐ परवरदिगार मुझको (ऐसी तौफीक इनायत) कर के नमाज़ पढ़ता रहूँ और मेरी औलाद को भी (ये तौफीक बख़्स) ऐ परवरदिगार मेरी दुआ क़ुबूल कर |

FAQ

नमाज पढ़ने के बाद कौन सी दुआ पढ़ी जाती है

नमाज के बाद surah ikhlas पढ़ा करें ।

हर नमाज के बाद कौन सा सूरह पढ़ना है?

हर नमाज के बाद आप सुरा वाकिया पढ़ा करें ।

नमाज में आखिरी दुआ क्या है?

اللَّهُمَّ إِنِّي أَعَوذُ بِكَ الْمَأْثَمِ وَالْمَغْرَمِ

Conclusion

इस आर्टिकल में मैने आप सभी के लिए namaz ke baad ki dua in hindi बताई गई है और इसके साथ साथ नमाज कायम करने की दुआ भी बताई है ।

जिससे की आप इन सभी दुआओं का विद्र नमाज के मुकम्मल होने पर पढ़ सकें ।

ऐसे ही और इन्फोर्मेशनल आर्टिकल्स के लिए बने रहिए मेरी वेबसाइट पर ।

फि अमान अल्लाह !

दीन की बाते शेयर करना सदक़ा ए जारिया है , शेयर ज़रूऱ करे।

Assalamualaikum , आप सभी का स्वागत है मेरी वेबसाइट पर जिसका नाम है www.Iftarkidua.com । यहां पर आपको इस्लाम से जुड़ी ज्यादातर सभी जानकारियां दी जायेंगी । में आपको अपनी इस इस्लामिक साइट पर दीन से जुड़ी और हमारे इस्लाम से जुड़ी जानकारियां और इसके साथ साथ सभी दुआओं का विर्द करना क्यों जरूरी है और जिसको दुआएं याद नही उसके लिए भी हिंदी ट्रांसलेशन और के साथ दी जायेंगी

Leave a Comment