Darood Sharif in Hindi | छोटी दरूद शरीफ हिंदी में

Assalamualaikum दोस्तों, आज का आर्टिकल बहुत ही खास है क्योंकि आज मैं आप सभी के साथ darood Sharif in hindi शेयर करने वाली हूं। 

इस आर्टिकल में आप darood Sharif in hindi के साथ साथ कई दुरूद ए पाक  देखेंगे और इसी के साथ-साथ इसका इंग्लिश टेक्स्ट भी मैं आपको इसी आर्टिकल में बताऊंगी। 

दरूद शरीफ पढ़ने की फजीलत  बहुत बड़ी है और जैसा कि आप सभी जानते हैं कि दुरूद शरीफ हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के लिए एक सलाम और एक तोहफा है। 

darood Sharif

दरूद शरीफ हिंदी में और इसी के साथ साथ में आप सभी के साथ कई durood Shareef शेयर करूंगी जिसकी मदद से आप हर तरह से सवाब कमा पाएंगे । 

darood Sharif in hindi 

Darood sharif hindi दरूदे इब्राहिम हिंदी में पढ़ें ,

बिस्मिल्लाहीर रहमानिर रहीम

अल्लाहुम सल्ली अल्ला मुहम्मदीन व अल्ला आली मुहम्मदीन कमा सल्ल्ल्यता अल्ला इब्राहीमा व अल्ला अल्ली इब्राहीमा इन्नका हमिदुन मजिद,

अल्लाहुम्मा बारीक़ अल्ला मुहम्मदीन व अल्ला आली मुहम्मदीन कमा बर्क्ता अल्ला इब्राहीमा व अल्ला आली इब्राहीमा इन्नका हमिदुन मजिद।

Darood sharif hindi

darood Sharif in english 

दुरूद शरीफ इंग्लिश में पढ़ें ,

Bismillahir rahmanir Rahim

Alahum Salli Ala Muhamdin Wa Ala Ali Muhammdin Kama Salyata Ala Ibrahim WAlla Ali Ibrahima Inkka Hamidoon Majid,

Allhuma Barik Alla Mudmmdin W Alla Ali Muhammdin Kmaa Barkta Ala Ibrahima W Alla Ali Abrahima Inkka Hamidoon Majid.

darood sharif in english

Darood shareef ki fazilat

Darood e sharif पढ़ने की बहुत सारी फजीलतें है । इसको पढ़ने के कई फायदे हैं । 

जैसे की :

  • नमाज में तो दरूद शरीफ पढ़ने के कई फायदे हैं नमाज में दरूद शरीफ पढ़ना लाजमी है। 
  • नमाज के अलावा भी अगर आप दुरूद शरीफ की तिलावत रोजाना करते हैं तो अल्लाह ताला और हमारे नबी पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम बेहद खुश होते हैं। 
  • जो भी सर्च रोज आना दुरूद शरीफ के तिलावत ज्यादा से ज्यादा करेगा उसकी दुनिया और आखिरत दोनों में कामयाबी मिलेगी। 
  • एक हदीस में आता है कि हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया कि जो भी शख्स मेरे लिए रोजाना दरूदे पाक की तिलावत ज्यादा से ज्यादा करेगा वह मेरा दीदार कयामत के दिन करेगा। 
  • हदीस के अनुसार एक बार दरूदे पाक पढ़ने से आपको 10 ने किया मिलती है यानी कि जब आप 10 बार दुरु शरीफ पड़ेंगे तो आपको सोनी क्या मिलेंगे। 
  • एक हदीस में यह भी आता है कि जब भी आप कोई चीज भूल जाते हैं तो उसे याद करने के लिए दुरूद शरीफ की तिलावत करना शुरू कर दे वह चीज याद आ जाती है। 
  • दरूद शरीफ की रोजाना तिलावत से आपका दिमाग तेज होता है। 
  • दुरूद शरीफ हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के लिए एक सलाम है। जब भी आप दुरूद शरीफ पढ़कर उनके नाम पर भेजते हैं तब हुजूर पाक सल्लाल्हू अलिही बहुत खुश होते हैं । 

chota darood sharif in hindi

अगर आपको दरूद शरीफ याद नहीं है तो sabse chota darood sharif in hindi में याद कर सकते है।

सल्लल्लाहू अला मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम

Darood E shafaat in hindi 

Durood e shafaat हिंदी में पढ़ें ,

बिस्मिल्लाहीर रहमानिर रहीम

अल्लाहुम्मा् स़ल्लि अ़ला मुह़म्मदिवॅं व् अ न ज़िल हुल मक़ अ़दल मुक़र रबा्इ न दका यौमल क़ियामति सल्ललाहु अ़लीहि व सल्लम

Durood E Gausiya in hindi 

Durood e gausiya हिंदी में पढ़ें ,

बिस्मिल्लाहीर रहमानिर रहीम

अल्लाहुम्मा सल्ली अल्ला सय्यिदिना व मौलाना मुहम्मदीन मअदिनिल जूदी वल करम व आलिही वबारीक वसल्लीम

FAQ

नबी को सलाम कैसे बोलते हैं?

अल-सलामु अलैका अय्युहा’ल-नबियु वा रहमतुल्लाहि वा बरकातुहू। 

दरूद शरीफ कुरान में है?

नही , दुरूद शरीफ कुरान में नहीं है । 

दुरूद ए सलाम क्या है?

दुरूद e सलाम को durood shareef भी कहते हैं , इस पर हुजूर पाक सल्ललाहु अलीही वसल्लम पर सलाम भेजना है । 

Which dua is darood sharif?

Durood e ibrahim also known as durood e salaam ।

Conclusion 

मैने आपको इस आर्टिकल में darood Sharif in hindi बताई है । और इसी के साथ साथ कई darood shreef भी बताई गई हैं। 

Durood Shareef के कई फायदे तो आप जानते ही हैं लेकिन मैने आपको कुछ और फायदे भी बताएं है जिनसे आप इसको पढ़कर इसके फायदे हासिल कर सकते हैं । 

अगर आप जुमे के दिन दरूद शरीफ पढ़ना चाहते है तो ये खास jumma ke din ka darood sharif ज़रूर पढ़े

ऐसी ही ओर इन्फॉर्मेशन और इस्लामिक आर्टिकल्स के लिए बने रहिए मेरी वेबसाइट पर । अगर आप इस आर्टिकल Darood Sharif in Hindi से रिलेटेड कुछ भी जानना चाहते है तो कमेंट कर सकते है।

फि अमान अल्लाह ! 

Assalamualaikum , आप सभी का स्वागत है मेरी वेबसाइट पर जिसका नाम है www.Iftarkidua.com । यहां पर आपको इस्लाम से जुड़ी ज्यादातर सभी जानकारियां दी जायेंगी । में आपको अपनी इस इस्लामिक साइट पर दीन से जुड़ी और हमारे इस्लाम से जुड़ी जानकारियां और इसके साथ साथ सभी दुआओं का विर्द करना क्यों जरूरी है और जिसको दुआएं याद नही उसके लिए भी हिंदी ट्रांसलेशन और के साथ दी जायेंगी

3 thoughts on “Darood Sharif in Hindi | छोटी दरूद शरीफ हिंदी में”

Leave a Comment