Assalamualaikum, आज के इस आर्टिकल में आप सभी जानेंगे की safar ki dua कोन सी है और सफर की दुआ पढ़ना क्यों ज़रूरी है और इसके क्या फायदे है।
रोजाना की जिंदगी में सफर एक एहम हिस्सा है ,आप चाहें अपने घर से दो कदम की दूरी का सफर तय करें , तब भी आप इस दुआ को पढ़कर जरूर जाया करें ।
कोई कोई तो डेली सफर करता है , उनके रोजाना के रूटीन में सफर करना आता है। ऐसे में आपकी हिफाजत बहुत जरूरी है । सफर में माल और अपनी हिफाजत बहुत जरूरी होती है।
अब आप सोच रहे होंगे कि माल और अपने हिफाजत सफर में किस तरह से की जाए। इसके लिए इस आर्टिकल में एक दुआ बताई गई है जो आपका सफर में आपकी और आपके सभी सामान की हिफाजत फरमाती है।
यह बहुत ही असरदार और बहुत ही बेहतरीन दुआ है इस दुआ को याद करना आसान है और ज्यादा लंबी भी नहीं है।
आप इस आर्टिकल में सफर की दुआ इन हिंदी , इंग्लिश अरबी , उर्दू और उसके तर्जुमा के साथ जानेंगे।
Safar Ki Dua Full
आप सभी के लिए सफर की दुआ को मैंने सभी भाषाओ में निचे दिया है।
safar ki dua in hindi | सफर की दुआ इन हिंदी
सफर की दुआ हिंदी में आप सभी के लिए Safar ki Dua Hindi Mein दिया गया है ,
सुब्हानल्लजी सख्ख-र लाना हाज़ा व मा कुन्ना लहू मुकि्रनीन व इन्ना इला रब्बिना ल-मुन्क़लिबून।
safar ki dua in arabic
सफर की दुआ अरबी में आप सभी के लिए ,
سُبْحَـٰنَ ٱلَّذِى سَخَّرَ لَنَا هَـٰذَا وَمَا كُنَّا لَهُۥ مُقْرِنِينَ وَإِنَّآ إِلَىٰ رَبِّنَا لَمُنقَلِبُونَ
safar ki dua in roman english
जो लोग इंग्लिश टेक्स्ट में सफर की दुआ पढ़ना या कोई भी दुआ पढ़ना प्रेफर करते हैं उनके लिए सफर की दुआ इंग्लिश ट्रांसलेशन में;
Subha Nal Lazi Sakhkharlana Haaza wama kunna Lahu Muqrineen Wa Inna ilaa Rabbina Lamun Qaliboon.
safar ki dua ka tarjuma
सफर की दुआ का तर्जुमा यह है :
अल्लाह पाक है, जिसने उसको हमारे कब्जे में दे दिया तथा हम उसकी क़ुदरत के बगै़र इसे कब्जे में करने वाले ना थे तथा बिला शुब्हा हमको अपने रब की तरफ़ जाना है।
safar ki dua in english
आप सभी के लिए सफर की दुआ इंग्लिश ट्रांसलेशन में;
Allah is Pak who has given this journey under our control, without his nature we would not have been able to control it. And indeed, we will return to our Allah.
safar ki dua translation in urdu | सफर की दुआ इन उर्दू
आप सभी के लिए सफर की दुआ उर्दू में ,
اللہ تعالٰی پاک ہے جس نے یہ سفر ہمارے کنٹرول میں دیا ہے ، اس کی قدرت کے بغیر ہم اس پر قابو نہیں پا سکتے تھے۔ اور بلا شبہ ہمیں اپنے رب کی طرف جانا ہے۔
Safar ke irade ki dua
safar ki dua तो आप जान गए हैं लेकिन जब आप सफर का इरादा करें तब यह दुआ जरूर पढ़ा करें ।
जब आप सफर का इरादा कर ले तब यह नीचे दी गई दुआ पढ़े
اللَّهُمَّ بَكَ أَصُولُ وَبِكَ أَجُولُ وَبِكَ أَسِيرُ
अल्लाहुम-म बि-क असूलु व बि-क अहूलु व बि-क असीर
Allahum-ma bi-ka asulu wa bi-ka ahulu wa bi-ka asir
तर्जुमा;
अल्लाह मैं तेरी मदद से ही हमला करता हूँ , तेरी ही मदद से उनको दूर करने की तद्-बीर करता हूँ तथा तेरी ही मदद से चलता हूँ।
safar ki dua benefits
सफर की दुआ पढ़ने के बेहतरीन फायदे हैं जैसे की ;
- जब भी आप किसी सफर में जाते हुए हों तब यह दुआ पढ़ा करें तो अल्लाह ताला अपकी पूरे सफर के दौरान हिफाजत फरमाता है ।
- जब आप सफर की दुआ पढ़ कर अपना सफर शुरू करते हैं तो अल्लाह ताला आपकी जान के साथ साथ आपके माल की भी हिफाजत करता है।
- सफर की दुआ पढ़ें जाने पर आपके लिए एक खास किस्म की हिफाजत की जाती है ।
Conclusion
मैने इस आर्टिकल में आपको safar ki dua और इसी के साथ साथ कई और ट्रांसलेशन with तर्जुमा बताई है ।
इसके translation दिए गए हैं ताकि आप इस दुआ को अच्छे से समझ कर पढ़ सकें और याद कर सकें ।
जब भी आप safar की शुरुआत से पहले इस दुआ को पढ़ेंगे तब पूरे सफर के दौरान आपकी हिफाजत रहेगी । और हमेशा घर से बाहर निकलो तो Ghar Se Bahar Nikalne Ki Dua भी ज़रूर पढ़ा करो।
ऐसे ही इन्फॉर्मेशन और दीनी आर्टिकल्स के लिए बने रहिए मेरी साइट पर ।
फि अमान अल्लाह !