Khana Khane ki Dua Hindi Mein | Khana Khane ki Dua

Assalamu alaikum , आज का यह आर्टिकल काफी ज्यादा खास होने वाला है क्योंकि इसमें आज मैं बात करूंगी khana khane ki dua hindi mein के बारे में।

खाना खाने से पहले Khana khane ki dua पढ़ना काफी ज्यादा जरूरी है। सभी लोग बिस्मिल्लाह पढ़कर खान की शुरुआत करते हैं और बिस्मिल्लाह के साथ-साथ खाने की दुआ भी पढ़ते हैं ।

ताकि उनकी रोजी-रोटी में बरकत हो और उन्हें हलाल रिज्क मिले। लेकिन काफी सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें Khana khane ki dua कौन सी है यह नहीं मालूम।

लेकिन आपको चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं है क्योंकि मैं आपको आज इसी आर्टिकल में khana khane ki dua hindi mein के मसले और मिसाइल बताऊंगी।

इसी के साथ-साथ आपको खाना खाने की कुछ सुन्नत और खाना खाने का सही तरीका जो कि हमारे हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने हमें बताया था उसके बारे में भी हम डिस्कस करेंगे।

Khana Khane se Pehle ki Dua in Hindi :

खाना खाने से पहले खान की दुआ पढ़ना उतना ही जरूरी है जितना कि आप सभी के लिए खाना जरूरी है ।

यह एक बेसिक सी चीज है कि खाने पीने की चीज से पहले आपको बिस्मिल्लाह तो जरूर ही पढ़ना है।

यानी कोई भी चीज खाते पीते वक्त बिस्मिल्लाह से शुरू करें या फिर आप कोई भी कम करें खाने-पीने के अलावा भी तब भी आप बिस्मिल्लाह से शुरू करें।

Khana khane ki dua :

खाना खाने की दुआ काफी ज्यादा छोटी और सिंपल सी दुआ है जो कि आपको सिर्फ दो-तीन बार पढ़ने से ही याद हो जाएगी।

khana khane ki dua in arabic :

खाना खाने की दुआ अरबी में कुछ इस तरह से :

بِسْمِ اللّٰهِ وَعَلٰی بَرَکَةِ اللهِ

khana khane ki dua in urdu

khana khane ki dua in english :

खाना खाने की दुआ अरबी में बताने के बाद इंग्लिश में कुछ इस तरह से है :

Bismillahi wa’alaa barakatillahi

khana khane ki dua in roman english

khana khane ki dua hindi mein :

खाना खाने की दुआ हिंदी में ऐसे है :

बिस्मिल्लाहि व अला बर क तिल्लाहि

khana khane ki dua in hindi

khana khane ki dua ka tarjuma :

मैंने आपको पहले भी कहा है कि जब भी आप किसी दुआ को तर्जुमा के साथ पढ़कर याद करते हैं तब उसके लिए आप दिल से और समझ कर दुआ करते हैं।

Khana khane ki dua ka tarjuma है :

मैंने अल्लाह के नाम से और अल्लाह की बरकत पर खाना शुरू किया।

khana khane ki dua with tarjuma

khana khane ki sunnatein :

खाना शुरू करने से पहले और खाना खाने लगे वक्त भी कहीं हमारे नबी की बताई हुई बातें हैं ।

जो आपको फॉलो करनी चाहिए ,वह बातें यह है

  • खाना शुरू करने से पहले हाथ अच्छे से धोएं।
  • खाना शुरू करने से पहले बिस्मिल्लाह के साथ खाना खाने की दुआ पड़े।
  • खाना हमेशा सबके साथ बैठकर खाएं।
  • खाना मुंह से तोड़कर ना खाएं उंगलियों से तोड़कर खाएं और अगर कोई सख्त चीज है तो उसे दांतों से काट सकते हैं।
  • भूख से ज्यादा खाना ना खाएं।
  • खाने को हमेशा ठंडा कर कर खाएं।
  • नीचे गिरे हुए निवाला को उठाकर साफ कर कर खा ले अगर साफ जगह है तो खाना जायज है।
  • दस्तरखान लगाकर सबके साथ खाना खाए।
  • बैठकर खाना खाना सुन्नत है, कभी भी खड़े होकर खाना ना खाएं।
  • हमेशा सीधे हाथ से निवाला यानी खाना खाए।

khana khane ke baad ki dua :

जब आप खाना मुकम्मल कर ले तो उसके बाद भी आपको अल्हम्दुलिल्लाह यानी अल्लाह का शुक्र करना जरूरी है और उसके बाद खाने के बाद की दुआ भी पढ़े।

दुआ है ,

khana khane ke baad ki dua in Hindi :

अल्हम्दुलिल्लाहिल्लज़ी अत अमना व सकाना व जअलना मिनल मुस्लिमीन

khana khane ke baad ki dua in Hindi

khana khane ke baad ki dua in english :

Alhamdu lillahillazi ata’mana wa sakana wa ja a’lna minal muslimeen

Thanks to Allah Azzawajal who fed us and made us among Muslims

khana khane ke darmiyan ki dua :

कई बार ऐसा होता है कि हम खाना खाने की दुआ पढ़ना भूल जाते हैं और हमें खाना खाते वक्त ध्यान आता है की दुआ हमने पड़ी नहीं है तब ऐसे में आप क्या कर सकते हैं ,

ऐसे में आपको एक दुआ पढ़नी है जब भी आपको याद आए कि आप खाना खाने की दुआ भूल गए हैं तो आप यह दुआ पढ़े;

khana khane ke darmiyan ki dua

FAQ :

khana khane ke kitne der baad pani pina chahiye ?

30 मिनट के बाद।

Conclusion :

इस आर्टिकल में मैंने आपको khana khane ki dua hindi mein बताई है और उसी के साथ-साथ हमारे नबी की कुछ सुन्नतें हैं जो कि खाना खाने से रिलेटेड है वह सभी बताई है।

इसके अलावा खाना खाने के बाद और बीच की दुआ भी मैंने आपको इसी आर्टिकल khana khane ki dua hindi mein में दी है, उम्मीद है कि आपको सभी दुआएं समझ में आ गई होगी।

से ही और इनफॉरमेशनल आर्टिकल्स के लिए बने रहे मेरी वेबसाइट wwww.iftarkidua.com पर, और आगे शेयर करते रहे।

अगर आप इस आर्टिकल khana khane ki dua hindi mein के बारे में कुछ पूछना चाहते है तो मुझे कमेंट कर सकते है में आपका जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगी।

फि अमान अल्लाह !

दीन की बाते शेयर करना सदक़ा ए जारिया है , शेयर ज़रूऱ करे।

Assalamualaikum , आप सभी का स्वागत है मेरी वेबसाइट पर जिसका नाम है www.Iftarkidua.com । यहां पर आपको इस्लाम से जुड़ी ज्यादातर सभी जानकारियां दी जायेंगी । में आपको अपनी इस इस्लामिक साइट पर दीन से जुड़ी और हमारे इस्लाम से जुड़ी जानकारियां और इसके साथ साथ सभी दुआओं का विर्द करना क्यों जरूरी है और जिसको दुआएं याद नही उसके लिए भी हिंदी ट्रांसलेशन और के साथ दी जायेंगी

1 thought on “Khana Khane ki Dua Hindi Mein | Khana Khane ki Dua”

Leave a Comment