Allah Tala se Maafi Mangne ki Dua | अल्लाह से दुआ इन हिंदी

Assalamualaikum, आप सभी का मेरी साइट पर इस्तकबाल है । आज का मेरा मोजू है Allah tala se maafi mangne ki dua

बेशक हम सभी लोग किसी न किसी तरीके से अल्लाह ताला के गुनहगार होते हैं। हम सभी ने किसी न किसी प्रकार के जरूर गुना किए होते हैं।

जिनकी वजह से हमें अल्लाह ताला से माफी मांगना जरूरी है। लेकिन हम इन बातों को नहीं समझते हैं और गुनाह करके उसको ऐसे ही छोड़ देते हैं।

हमें जरा भी एहसास नहीं होता है कि हमने यह गुनाह किया है और इसकी माफी भी हमें जरूर ही मांगनी है।

पहली बात तो यह है कि गुना की माफी मांगना जरूरी है और दूसरी बात यह है कि गुना से बचना भी बहुत जरूरी है इसीलिए अल्लाह ताला से गुनाह के माफी के साथ-साथ गुनाह से बचने की भी दुआ जरूर करें। और allah se maafi kaise mange ये भी बताउंगी।

आज मैं आप सभी को इस आर्टिकल Allah tala se maafi mangne ki dua में कई सारी ऐसी दुआएं और अल्लाह के नाम बताऊंगी जिससे कि आप अल्लाह ताला से दिल से अपने गुनाहों की तौबा कर सकते हैं।

इन दुआओं और अल्लाह ताला के नाम के जरिए आप अल्लाह ताला से खास अपने गुनाहों की तौबा के लिए दुआ कर सकते हैं।

allah tala se maafi mangne ki dua in hindi :

Allah tala se maafi mangne ki dua कई सारी है , लेकिन कुछ ऐसी खास दुआएं हैं जो कि सिर्फ और सिर्फ अल्लाह के करीब जाकर उसे दुआ करने की है और उसे अपने गुनाहों से तौबा करने के लिए है।

सबसे पहले काम तो नमाज पढ़ने का ही आता है। जब आप पांचो वक्त की नमाज पढ़ते हैं तो अल्लाह ताला के करीबी बंदों में शुमार हो जाते हैं।

तो यह दुआ खास नमाज के बाद है यानी कि हर नमाज के बाद आपको यह दुआ यानी हर नमाज के बाद आपको यह दुआ पढ़ कर अपने गुनाहों से माफी मांगनी है ।

allah se maafi ki dua in english :

अल्लाह से माफ़ी मांगने की दुआ अंग्रेजी में :

wa akimus salat fatara finnahari wazulafan minal layili

allah-se-maafi-ki-dua-in-english

Allah se Maafi Mangne ki Dua in Hindi :

अल्लाह से माफ़ी मांगने की दुआ हिंदी में :

वा अकीमुस सलात फत्रफिन्नहरी वा जुलाफन मिनल लायिली

allah se maafi mangne ki dua in hindi

astaghfar ki dua :

अल्लाह ताला से माफी मांगने के लिए या फिर अपने गुनाहों से तौबा करने के लिए कोई वक्त मुकर्रर नहीं होता है।

आप चाहे तो हर वक्त अल्लाह से अपने गुनाहों के लिए तौबा कर सकते हैं। और अल्लाह से माफी भी मांग सकते हैं।

किसी भी वक्त अल्लाह ताला से तौबा मांगने के लिए यानी कि हर वक्त अल्लाह ताला से माफी मांगने की दुआ है, अस्तगफार पढ़ें।

أسْتَغْفِرُ اللهَ رَبي مِنْ كُلِ ذَنبٍ وَأتُوبُ إلَيهِ

astaghfar in hindi :

अस्तगफार हिंदी में :

अस्तग्फिरुल्लाह अल लज़ी ला इलाहा इल्ला हुवा अल हय्युल कय्यूम व अतुबू इलैह

अस्तगफिरुल्लाह रब्बी मिन कुल्ली ज़ाम्बियॉन वा अतूबू इलैह

astaghfar in hindi

astaghfar in english :

अस्तगफार इंग्लिश में में :

Astaghfirullah rabbi min kulli zambiyon wa atoobu ilaihi

astaghfar in english

आप जितनी दफा आज तक फिर रुलाव कहेंगे उतनी ही दफा आपके gunah झड़ते रहेंगे।

Astagfar आप किसी भी वक्त पढ़ सकते हैं चलते, फिरते ,उठते, बैठते ,सोते, जागते आपको जब भी भी अस्तगफर याद आए आप पढ़ सकते हैं।

आप इसको पूरी भी पढ़ सकते हैं या फिर खाली अस्तगफिरुल्लाह भी कह सकते हैं।

या फिर आप बड़ी वाली अस्ताघफार जिसको पांचवा कलमा कहते हैं वह भी पढ़ सकते हैं।

asma ul husna :

आप अल्लाह ताला को राजी करने के लिए अल्लाह के खास नाम में से एक नाम पढ़ सकते हैं और अपने गुनाहों से तौबा कर सकते हैं।

Allah tala se maafi mangne ki dua के अलावा अल्लाह के 99 नाम है जिनमें से ऐसे कई खास नाम है जिनकी वजह से अल्लाह आपके गुनाहों को माफ फरमा देता है।

यदि शरीफ के हिसाब से जिसको भी अल्लाह ताला के 99 नाम याद होते हैं वह इंशाल्लाह जन्नत में दाखिल जरूर होगा।

तो आप अल्लाह का यह खास नाम पढ़कर दुआ कर सकते हैं और अपने गुनाहों को तौबा कर सकते हैं।

अल्लाह के 99 नाम का नाम है आसमा उल हुस्ना । आप सभी 99 नाम यानी आसमा उल हुस्ना को याद करके अगर पढ़ते हैं,

तो इंशाल्लाह ताला आपको अल्लाह ताला माफ फार्म आएगा और आपकी मदद के साथ-साथ इंशाल्लाह आपको जन्नत में भी दाखिल करेगा।

Conclusion :

दोस्तों, मैंने आपको इस आर्टिकल में Allah tala se maafi mangne ki dua बताई है। जिसके जरिए आप अल्लाह से अपने गुनाहों की तौबा कर सकते हैं।

आपको अल्लाह के नाम के बारे में भी बताया है जिससे आप काफी ज्यादा फायदा ले सकते हैं।

उम्मीद है आपके ऊपर बताई गई दुआएं समझ आ गई होगी।

ऐसे ही आर्टिकल्स के लिए बने रहे मेरी साइट पर। अगर आप इस आर्टिकल allah se maafi ki dua in hindi से रिलेटड और कुछ जानना या पूछना चाहते है तो मुझे कमेंट कर सकते है में आपका जवाब देने की पूरी कोशिश करुँगी।

फि अमान अल्लाह !

दीन की बाते शेयर करना सदक़ा ए जारिया है , शेयर ज़रूऱ करे।

Assalamualaikum , आप सभी का स्वागत है मेरी वेबसाइट पर जिसका नाम है www.Iftarkidua.com । यहां पर आपको इस्लाम से जुड़ी ज्यादातर सभी जानकारियां दी जायेंगी । में आपको अपनी इस इस्लामिक साइट पर दीन से जुड़ी और हमारे इस्लाम से जुड़ी जानकारियां और इसके साथ साथ सभी दुआओं का विर्द करना क्यों जरूरी है और जिसको दुआएं याद नही उसके लिए भी हिंदी ट्रांसलेशन और के साथ दी जायेंगी

3 thoughts on “Allah Tala se Maafi Mangne ki Dua | अल्लाह से दुआ इन हिंदी”

Leave a Comment