Neend Aane ki Dua in Quran in Hindi

Assalamualaikum, उम्मीद है आप सब खैरियत से होंगे । आज में आपके साथ शेयर करूंगी Neend Aane ki Dua in Quran .

लोग अक्सर अपनी जिंदगियों में इतने शुमार हो जाते हैं की उन्हें अपने लिए वक्त ही नही मिल पाता है । ओर वो पूरी नींद नहीं ले पाते हैं ।

अगर आप भी उनमें से ही हैं जिसको जल्दी से नींद नहीं आती है तो आप एकदम सही जगह पर हैं ।

क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं achi neend neend aane ki dua के हवाले से ।

इस दुआ के कई फायदे हैं जैसे की आपको चैन और सुकून की नींद देना , गहरी नींद देना , और जल्दी नींद आना ।

Neend Aane ki Dua in Quran in Hindi :

Neend Aane ki Dua in Quran in hindi हिंदी में :

अल्लाहुम्मा – ग़ार-तिन्नुजूमु व ह-द-अतिल उयूनु व अन-त हय्युन क़य्यूमुन ला तख़ुजु-क सि-न-तुं व व ला नौमुन या हय्यु मा क़य्यूमु अहिद लैली व अनिम अयनी

neend aane ki dua in hindi

Neend Aane ki Dua in Roman English :

Neend Aane ki Dua in Quran रोमन इंग्लिश में :

ALLAHUMMA Ghaaratinnujoomu wa hada atil ‘uyoonu wa antaa ‘Hayyu Qayyumu-llatakhuzuka sinatunwalaa nawmun, ya ‘Hayyu ya Qayyumu! ihdee laylee wa anim ‘aynee

neend aane ki dua in roman english

Neend Aane ki Dua ka Tarjuma in English :

Neend Aane ki Dua in Quran का तर्जुमा इंग्लिश में :

Neend Aane ki Dua ka Tarjuma

Neend Aane ki Dua in Urdu :

Neend Aane ki Dua in Quran उर्दू में :

neend aane ki dua urdu mein

Neend Aane ki Dua ka Tarjuma in Hindi


Neend Aane ki Dua in Quran हिंदी में

ऐ अल्लाह! सितारे दूर चले गये और आंखों ने आराम लिया और तू ज़िंदा है और क़ायम रखने वाला है, तुझे न ऊंघ आती है, न नींद आती है। ऐ ज़िंदा और क़ायम रखने वाले ! इस रात को मुझे आराम दे और मेरी आंख को सुला दे।

Neend Aane ki Dua ka Tarjuma Hindi

Neend na Aane ki Wajah :

आजकल के लोगों में यह बीमारी बहुत ही ज्यादा कॉमन हो गई है जिसका नाम है insomnia यानी की नींद न आना ।

जी हां नींद न आना एक बीमारी होती है जिसकी वजह से आपको यह सब परेशानियां हो सकती हैं ;

आपका इम्यून सिस्टम बिगड़ जाना ।
आंखों के नीचे काले घेरे हो जाना ।
चेहरे पर पिंपल्स और झाइयां होना ।
वक्त से पहले उमर दिखना ।

इनसोम्निया की कुछ वजह होती है यानी की कुछ खास वजह चलते रहने के कारण ही आपको यह नींद न आने की बीमारी लग सकती हैं ;

डिप्रेशन में रहना । यदि आप डिप्रेशन में रहते हैं तब आपको पूरी पूरी रात नींद नहीं आ पाती है ।
दूसरा , टेंशन में रहना । टेंशन भी आपकी नींद को आधी या पूरी तरह खत्म कर सकती है ।

अगर आप इसका इलाज करना चाहते हैं तो सबसे पहला तो यही है की आप नीचे बताए गए वजीफे को करें और अल्लाह पर तवक्कल रख कर neend aane ki dua को पढ़कर सोएं ।

ओर भी इसके कई इलाज है। जैसे की योग करना। अगर आप अच्छे से योग और मेडिटेशन करते है। तो आपको आपकी नींद में काफी फर्क नजर आयेगा ।

Jaldi Neend Aane ka Wazifa :

एक बेहतरीन और खास वजीफा है जिससे की आप बहुत ही अच्छी और गहरी नींद ले सकते हैं ।

इस ज़माने में अक्सर लोगों के साथ ऐसा होने लगा है की उन्हें नींद बहुत कमी से आती है । ओर अगर आ भी जाती है तो उठने के बाद थकावट महसूस होती है और ऐसा लगता है की जैसे नींद पूरी नहीं हुई ।

ऐसे में आप इस वजीफे को करके सोएं और आप देखेंगे की आप बहुत बेहतर नींद ले पाएंगे ।

इसमें आपको बिस्तर पर जाने से पहले वजू बना लेना है और इसके बाद बिस्तर को अच्छे से झड़ना है । झड़ने के बाद आपको 100 मर्तबा durood e paak पढ़ना है ।

ओर आप देखेंगे की नींद पूरी होने के बाद की थकान , सुस्ती और कमजोरी सब दूर होंगे ।

FAQ :


Neend Ane ki Dua kitni bar Padhen ?

आप इस दुआ को कितनी भी मर्तबा पढ़ कर सो सकते है। ।

Neend Ane ki Dua kab Padhen ?

नींद आने की दुआ को सोने से पहले पढ़ें ।

Neend Ane ki Dua kab Tak Padhen ?

बेहतर होगा की आप इसको हमेशा ही पढ़कर सोएं , या फिर आप तब तक भी पढ़ सकते हैं जब तक आपकी नींद दुरुस्त न हो जाए ।

Conclusion :


मैने आपको इस आर्टिकल Neend Aane ki Dua in Quran में बच्चों को नींद आने की दुआ के बारे में सभी डिटेल्स दी हैं ।

उम्मीद है की दुआ आपके समझ आ गई होगी । ऐसे ही डिटेल्ड आर्टिकल्स के लिए बने रहें इसी वेबसाइट iftarkidua.com पर ।

फि अमान अल्लाह !

दीन की बाते शेयर करना सदक़ा ए जारिया है , शेयर ज़रूऱ करे।

Assalamualaikum , आप सभी का स्वागत है मेरी वेबसाइट पर जिसका नाम है www.Iftarkidua.com । यहां पर आपको इस्लाम से जुड़ी ज्यादातर सभी जानकारियां दी जायेंगी । में आपको अपनी इस इस्लामिक साइट पर दीन से जुड़ी और हमारे इस्लाम से जुड़ी जानकारियां और इसके साथ साथ सभी दुआओं का विर्द करना क्यों जरूरी है और जिसको दुआएं याद नही उसके लिए भी हिंदी ट्रांसलेशन और के साथ दी जायेंगी

Leave a Comment