Dajjal Ke Fitne Se Bachne Ki Dua | दज्जाल कौन है

Assalamualaikum दोस्तों, आज मैं आप सभी के साथ एक बहुत ही अच्छे टॉपिक Rasul Allah (ﷺ) Ki Dajjal Ke Fitne Se Bachne Ki Dua With Hadish ,

पर बात करने वाली हूं जो की है जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अखिरत से पहले दज्जाल आएगा और वह हम सबको बहकने की कोशिश करेगा। 

जिसमें कि वह खुद को खुदा बताएगा। और अपने फ़ितने फैलाएगा । जिसका हमें बिल्कुल यकीन नहीं करना है। 

उस वक्त के लिए हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने एक दुआ बताई है जिससे कि आप अब पढ़ कर dajjal के फितने से बच सकते हैं। 

तो इस आर्टिकल में आज मैं आप सभी को वह दुआ कई ट्रांसलेशन में बताऊंगी जिससे कि आप उसको अच्छे से समझ कर और रोजाना तिलावत कर सके। 

dajjal ke fitne ki dua

दज्जाल के फ़ितने से बचने की दुआ को मैंने निचे कई भाषा में दिया है आप अपनी सहूलियत की हिसाब से पढ़ सकते है :

Dajjal Ke Fitne Se Bachne Ki Dua in Arabic

Dajjal के फितने से बचने की दुआ अरबी में ,

اللَّهُمَّ إِنِّي أَعُوذُ بِكَ مِنْ عَذَابِ الْقَبْرِ، وَمِنْ عَذَابِ النَّارِ، وَمِنْ فِتْنَةِ الْمَحْيَا وَالْمَمَاتِ، وَمِنْ فِتْنَةِ الْمَسِيحِ الدَّجَّالِ

urdu dajjal ke fitne se bachne ki dua

Dajjal Ke Fitne Se Bachne Ki Dua in Hindi

Dajjal के फितने से बचने की दुआ हिंदी में पढ़ें ,

अल्लाहुम्मा इन्नी आऊजु बिका मिन अज़ाबिल कब्र व मिन अज़ाबिन्नार, व मिन फितनातिल महया वल ममात व मिन शर्रिल फितनातील मसीहीद दज्जाल

dajjal ke fitne ki dua in hindi

Dajjal Ke Fitne Se Bachne Ki Dua in Roman English

Dajjal के फितने से बचने की दुआ रोमन इंग्लिश में ,

Allahumma inni a’uzu bika min ‘azabil-Qabr, wa min ‘ajabi-nnar, wa min fitnatil-mahya wa-lmamat, wa min fitnatil-masihid-dajjal. 

dajjal ke fitne se bachne ki dua in english

Dajjal Ke Fitne Se Bachne Ki Dua in English

Dajjal के फितने से बचने की दुआ इंग्लिश ट्रांसलेशन में ,

– O Allah! I seek refuge with you from the punishment in the grave and from the punishment in the Hell fire and from the afflictions of life and death, and the afflictions of Al-Masih Ad-Dajjal.

Dajjal Ke Fitne Se Bachne Ki Dua in Urdu

Dajjal के फितने से बचने की दुआ उर्दू में ,

اے اللہ ! میں قبر کے عذاب سے تیری پناہ چاہتا ہوں اور دوزخ کے عذاب سے اور زندگی اور موت کی آزمائشوں سے اور کانے دجال کی بلا سے تیری پناہ چاہتا ہوں-

Dajjal Ke Fitne Se Bachne Ki Dua Ka Tarjuma :

इस दुआ का तर्जुमा यह है;-

 ऐ अल्लाह ! मै क़ब्र के अज़ाब से तेरी पनाह चाहता हूँ और दोजख़ के अज़ाब से और ज़िन्दगी और मौत की आजमाइश से और काने दज्जाल की बला से तेरी पनाह चाहता हूँ |

Dajjal Ke Fitne Se Bachne Ki Dua Ka Tarjuma

Hadees 

आयशा रजी अल्लाह तला अन्हू बयां करती है कि हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम अपने नमाजों में dajjal के फितने से बचने के लिए पैना मांगा करते थे। 

एक हदीस में फरमाया गया के हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया की जिसने भी सूरत कैफ की 10 आयतें  याद की वह dajjal के फितने से महफूज रहेगा।

हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फरमाया कि हमेशा हर नमाज में dajjal के फितने से बचने के लिए दुआ करो क्योंकि वह बहुत खतरनाक है। 

FAQ 

दज्जाल कहाँ से निकलेगा?

खुरासान से , इस्फहान के यहूदियों में से निकलेगा । 

दज्जाल कैसे दिखते हैं?

गहरे भूरे रंग वाला , जिसके पेशानी पर एक आंख होगी , हल्के घुंघराले बाल और गाल पर एक तिल होगा । 

दज्जाल के माथे पर क्या लिखा है?

Dajjal के माथे पर काफिर लिखा होगा । 

Conclusion 

दोस्तों मैने आप सभी को इस आर्टिकल में Rasul Allah (ﷺ) Ki Dajjal Ke Fitne Se Bachne Ki Dua With Hadish बताई है ताकि आप इसके फ़ितने से बच सकें । 

क्योंकि dajjal का फ़ितना इतना खतरनाक होगा कि लोग उससे बच नहीं पाएंगे । 

इसलिए ये दुआ पढ़नी लाजमी है । ऐसे हे ओर इंफॉर्मेशनल आर्टिकल्स के लिए बने रहिए मेरी वेबसाइट पर । 

दी अमान अल्लाह ! 

Assalamualaikum , आप सभी का स्वागत है मेरी वेबसाइट पर जिसका नाम है www.Iftarkidua.com । यहां पर आपको इस्लाम से जुड़ी ज्यादातर सभी जानकारियां दी जायेंगी । में आपको अपनी इस इस्लामिक साइट पर दीन से जुड़ी और हमारे इस्लाम से जुड़ी जानकारियां और इसके साथ साथ सभी दुआओं का विर्द करना क्यों जरूरी है और जिसको दुआएं याद नही उसके लिए भी हिंदी ट्रांसलेशन और के साथ दी जायेंगी

Leave a Comment