Assalamualaikum, अगर आप Qabar Par Mitti Dene Ki Dua को ढूंढ रहे है तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं।
आज इस आर्टिकल में आप जानेंगे कब्र पर मिट्टी डालने की दुआ क्या है और कब्र पर मिट्टी डालने का सुन्नत तरीका क्या है , और वो भी कई ट्रांसलेशन के साथ । अगर आपको जनाजे की दुआ सीखनी है तो इस आर्टिकल से सिख सकते है।
Janaze Me Shareek Hona :
यह दुनिया सिर्फ एक खेल है हमारी असली दुनिया आखिरत के बाद है।
इसलिए आप सभी को अपनी आखिरत के लिए दुआ करनी चाहिए और आखिरत की तैयारी करनी चाहिए।
दुनिया भी कामों में इतने मशहूर हो जाते हैं कि अपनी आखिरत की तैयारी करना भी भूल जाते हैं लेकिन अल्लाह ताला को याद कर देना चाहिए और अपनी आखिरत की खूब तैयारी करनी जरूरी है।
क्योंकि जो आखिरत में हमारे काम आएगा वह है हमारे अम्ल और अखलाक। इन अम्लों में से एक काम जनाजे की नमाज में शरीक होना भी है।
Qabar Par Mitti Dene Ki Dua :
कब्र को मिट्टी देते वक्त ये दुआ पढ़े :
مِنْهَا خَلَقْنَاكُمْ, وَفِيهَا نُعِيدُكُمْ, وَمِنْهَا نُخْرِجُكُمْ تَارَةً أُخْرَىٰ
Qabar Par Mitti Dene Ki Dua in Hindi :
कब्रिस्तान में मिट्टी देने की दुआ को हिंदी में पढ़ें :
मिन्हा खलक नाकुम, व फिहा नुइदुकुम, व मिन्हा नुखरि जुकुम तारतन उखरा
Qabar Par Mitti Dene Ki Dua in Urdu :
कब्र पर मिट्टी देने की दुआ पढ़ें और उर्दू में जाने :
Qabar Par Mitti Dene Ki Dua Tarjuma Ke Sath :
क़ब्र पर मिट्टी डालने की दुआ का तर्जुमा ये है :
अल्लाह फरमाते हैं: इसी मिट्टी से हमने तुमको बनाया, और इसी मिट्टी मे तुमको मिलाएगे, आखिरत मे इसी मिट्टी से तुमको उठांएगे|
Janaze ko Mitti Dene ki Dua :
जनाजे के ऊपर तीन बार मिट्टी डाली जाती है । और तीनों बार दुआ पढ़ी जाती है।
यानी की तीन बार मिट्टी डालते वक्त तीन दुआएं पढ़नी होती हैं ।
पहली बार मिट्टी डालते हुए पढ़ें : minha khalaqnakum (इससे ही हमने तुम्हे बनाया है )
दूसरी बार मिट्टी डालते वक्त पढ़ें ; wa fiha nuidukum (इसमें ही तुम्हे वापस जाना है )
तीसरी बार मिट्टी डालते वक्त पढ़ें ; wa minha nukhrijukum taratan ukhra (और हम तुम्हे इसी में से वापिस उठाएंगे )
Qabar Par Mitti Dene ka Sunnat Tarika :
हमारे हुजूर sallallahu alaihi wasallam जब कबर पर मिट्टी डालने तो कुछ इस तरह से डालते थे की मिट्टी को दोनो हाथों से उठते और फिर सर की तरफ मिट्टी डालते ।
तीन मर्तबा सर की तरफ मिट्टी डालते थे। कहीं-कहीं यह भी किया जाता है कि एक टोपी लेते हैं और सभी से उसमें मुट्ठी भर मिट्टी डलवाते हैं और फिर कबर पर डालते हैं।
लेकिन हमारे नबी ऐसा नहीं किया करते थे। सुन्नत तरीका यही है की आप लोग खुद एक एक करके कबर के ऊपर तीन बार मिट्टी डालें और कब्र में मिट्टी देने की दुआ को पढ़े।
FAQ :
पैगंबर मुहम्मद की कब्र कहां है?
मदीना अल मस्जिद अल नवाबी।
Qabar Par Mitti Kitni Bar Dale?
कबर पर तीन मर्तबा मिट्टी डालें ।
कब्र की मिट्टी को क्या कहते है ?
कब्र की मिट्टी को तुरबा भी कहते है।
Qabar Par Mitti Dalne ki Dua Konsi Hai?
मिन्हा खलक ना कुम, व फिहा नुइदुकुम, व मिन्हा नुखरि जुकुम तारतन उखरा ।
Qabar Ko Chumna Jaiz Hai ya Nahi?
सिर्फ वालीदैन की कबर को पेरो की तरफ बोसा दे सकते हैं ।
Conclusion :
आज मैने आपको इस आर्टिकल में Qabar Par Mitti Dene Ki Dua और कब्र पर मिट्टी की दुआ और सुन्नत तरीका बताया है । और इसी के साथ साथ जनाजे से रिलेटेड कुछ खास बातें भी बताई हैं । ।
आप इस कब्र में मिट्टी डालने की दुआ को कई ट्रांसलेशन के साथ समझ सकते हैं । अगर आप इस आर्टिकल रिलेटेड कुछ पूछना या चाहते है तो कमेंट कर सकते है , में आपका जवाब देने की पूरी कोशिश इंशाअल्लाह।
अगर आपको Janaze ki Namaz ki Dua याद नहीं है आप इसको याद कर सकते है।
ऐसे ही और आर्टिकल के लिए बने रहे मेरी वेबसाइट पर ।
फि अमान अल्लाह !
1 thought on “Qabar Par Mitti Dene Ki Dua | कब्र पर मिट्टी डालने की दुआ”