Khana Khane ki Dua Bhul Jaye to Konsi Dua Padhe

अस्सलाम वालेकुम दोस्तों, आप सभी का मेरी वेबसाइट पर फिर से इस्तकबाल है , आज हम बात करने वाले हैं khana khane ki dua bhul jaye to konsi dua padhe .

मैंने अपने पिछले आर्टिकल में आपको Khana khane ki dua और उसकी सभी फजायिल डिटेल में बता दिए थे।

लेकिन मैं आप सभी के लिए इस आर्टिकल में भी थोड़ी सी जानकारी खान की दुआ के बारे में दे दूंगी जिससे कि आपको उसे आर्टिकल को दोबारा ना ढूंढना पड़े।

khana khane ki dua bhul jaye to konsi dua padhe :

कई बार ऐसा होता है कि हम खाना खाने से पहले बिस्मिल्लाह पढ़ने या फिर Khana khane ki dua पढ़ना भूल जाते हैं।

जल्दी-जल्दी में ऐसे काम हो जाते हैं लेकिन फिर हमारे मन में यह सवाल जरूर आता है की अब कौन सी दुआ पढ़ी जाए जिससे कि Khana khane ki dua पढ़ने का अजर मिल जाए।

तो अगर आपके अभी भी जल्दबाजी में या फिर किसी भी हालत में खाना खाने की दुआ पढ़ना भूल जाते हैं तो उसके बदले आपको यह दुआ पढ़नी है।

khana khane ke darmiyan ki dua :

जब भी आप खाना खाने से पहले बिस्मिल्लाह पढ़ने या फिर खाने की दुआ पढ़ना भूल जाए तो यह दुआ पढ़े :

दुआ इन अरेबिक :

بِسْمِ اللَّهِ أَوَّلِهِ وَآخِرِهِ

khana khane ke darmiyan ki dua in urdu

khana khane ke darmiyan ki dua in hindi :

खाना खाने की दरमियां की दुआ हिंदी में ऐसे है :

बिस्मिल्लाहि अव्वलहू व अखीरु।

khana khane ke darmiyan ki dua in hindi

Khana Khane ke Darmiyan ki Dua in English :

आप इस दुआ को इंग्लिश में कुछ इस तरह पाएंगे :

Bismillahi wa awwalu wa akhiru

khana khane ke darmiyan ki dua in english

khana khane ki sunnatein :

खाना शुरू करने से पहले और खाना खाने लगे वक्त भी कहीं हमारे नबी की बताई हुई बातें हैं ।

जो आपको फॉलो करनी चाहिए ,वह बातें यह है

खाना शुरू करने से पहले हाथ अच्छे से धोएं।

  • खाना शुरू करने से पहले बिस्मिल्लाह के साथ खाना खाने की दुआ पड़े।
  • खाना हमेशा सबके साथ बैठकर खाएं।
  • खाना मुंह से तोड़कर ना खाएं उंगलियों से तोड़कर खाएं और अगर कोई सख्त चीज है तो उसे दांतों से काट सकते हैं।
  • भूख से ज्यादा खाना ना खाएं।
  • खाने को हमेशा ठंडा कर कर खाएं।
  • नीचे गिरे हुए निवाला को उठाकर साफ कर कर खा ले अगर साफ जगह है तो खाना जायज है।
  • दस्तरखान लगाकर सबके साथ खाना खाए।
  • बैठकर खाना खाना सुन्नत है, कभी भी खड़े होकर खाना ना खाएं।
  • हमेशा सीधे हाथ से निवाला यानी खाना खाए।

Khana khane ki dua :

खाना खाने की दुआ काफी ज्यादा छोटी और सिंपल सी दुआ है जो कि आपको सिर्फ दो-तीन बार पढ़ने से ही याद हो जाएगी।

khana khane ki dua in arabic :

खाना खाने की दुआ अरबी में कुछ इस तरह से :

بِسْمِ اللّٰهِ وَعَلٰی بَرَکَةِ اللهِ

khana khane ki dua in arabic text

khana khane ki dua in english :

Khana khane ki dua english में कुछ इस तरह से है :

Bismillahi wa’alaa barakatillah

khana khane ki dua english mein

khana khane ki dua in hindi :

Khane ki dua hindi mein दुआ हिंदी में ऐसे है :

बिस्मिल्लाहि व अला बर क तिल्लाह

khana khane ki dua khana khane ke bad ki dua

Conclusion :

आपको इस आर्टिकल khana khane ki dua bhul jaye to konsi dua padhe में खाना खाने की दुआ अगर भूल जाएं तो क्या पढ़ें इसकी दुआ बताई है ।

इसी के साथ साथ आपकोमैने khana khane ki dua की भी थोड़ी डिटेल इसी आर्टिकल में दी है जिससे की आपको ज्यादा रिसर्च करने की जरूरत न पड़े।

ऐसे ही दीनी आर्टिकल्स के लिए बने रहे मेरी वेबसाइट पर , अगर आप इस आर्टिकल khana khane ki dua bhul jaye to konsi dua padhe से रेलेटेड कुछ पूछना चाहते है तो मुझे कमेंट का सकते है में सभी का जवाब देनी की कोशिश करूंगी।

फि अमान अल्लाह !

दीन की बाते शेयर करना सदक़ा ए जारिया है , शेयर ज़रूऱ करे।

Assalamualaikum , आप सभी का स्वागत है मेरी वेबसाइट पर जिसका नाम है www.Iftarkidua.com । यहां पर आपको इस्लाम से जुड़ी ज्यादातर सभी जानकारियां दी जायेंगी । में आपको अपनी इस इस्लामिक साइट पर दीन से जुड़ी और हमारे इस्लाम से जुड़ी जानकारियां और इसके साथ साथ सभी दुआओं का विर्द करना क्यों जरूरी है और जिसको दुआएं याद नही उसके लिए भी हिंदी ट्रांसलेशन और के साथ दी जायेंगी

1 thought on “Khana Khane ki Dua Bhul Jaye to Konsi Dua Padhe”

Leave a Comment