सोने से पहले की दुआ हिंदी में | Raat Ko Sone Ki Dua

Assalamualaikum दोस्तों, अगर आप भी यही सच कर रहे हैं कि sone ki dua क्या है तो आप एकदम सही जगह पर हैं।

क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मैं आप सभी के साथ शेयर करने वाली हूं sone ki dua in hindi ,और इसी के साथ साथ raat ko sone ki dua के कई ट्रांसलेशन जैसे की इंग्लिश ,अरबी और उर्दू के साथ ही साथ इसका तर्जुमा भी। सोने से पहले भी कुछ खास अहकम होते हैं जो पूरे करने लाजमी है।

लेकिन कई लोगों को उनके बारे में पता नहीं होता है तो इसके बारे में भी आज मैं इसी आर्टिकल में आप सभी के साथ डिस्कशन करूंगी।

इसलिए आर्टिकल को लास्ट तक और अच्छे से पढ़िए।

sone ki dua

सोने की दुआ इन हिंदी ट्रांसलेशन के अलावा कई ट्रांसलेशन में इस दुआ को जानेंगे और इसका तर्जुमा भी जानेंगे ताकि आप इसको अच्छे से याद कर कर रोजाना पढ़कर सो सके।

sone ki dua in arabic


सोने की दुआ अरबी ट्रांसलेशन में पढ़ें ,

بِسۡمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحۡمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ

اَللهُمَّ بِاسْمِكَ أَمُوتُ وَأَحْيَا

sone ki dua in hindi


Sone ki dua in hindi ट्रांसलेशन ,

बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
अल्लाहुम्म बिसमि क अमुतु व अहया

sone ki dua hindi me

sone ki dua in english


सोने की दुआ इंग्लिश ट्रांसलेशन में ,

Bismillahir rahmanir Rahim
Allahumma bismi ka amutu wa ahya

sone ki dua english

sone ki dua ka tarjuma in hindi


इस दुआ का तर्जुमा हिंदी में यह है ,

अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है

“ऐ अल्लाह मै तेरा नाम लेकर जिन्दा रहू, और तेरा नाम लेकर मरू”

Sone se pehle ke ehkaam

सोने से पहले कुछ खास बातें ध्यान में रखनी जरूरी है।
तो खास बातें यह है :

  • सोने से पहले बिस्तर को अच्छी तरह से झाड़ ले।
  • सोने से पहले ईशा की नमाज अदा जरुर करें।
  • सोने से पहले मुंह, हाथ और पैर धोए और हो सके तो वजू बना कर बिस्तर पर जाएं ।
  • सोने से पहले , सोने की दुआ पढ़ें ।
  • सोने से पहले सभी कलमें पढ़ें , और durood Shareef के साथ साथ चारों कुल पढ़ें ।
  • अपने और सबके लिए दुआ जरूर करें ।

sone ki dua ke fayde

सोने की दुआ पढ़ने के कई सारे फायदे हैं , जैसे की :

  • कोई भी दुआ पढ़ते रहने से ईमान ताजा रहता है इसलिए सोने से पहले सोने की दुआ जरूर पढ़ें, जिससे कि आपका ईमान ताजा रहेगा।
  • सोने की दुआ पढ़ने से आपको कोई बुरा ख्वाब नहीं आता है।
  • जो शख्स सोने की दुआ पढ़ कर कोई भी दुआ करके सोता है अल्लाह ताला इसकी वह दुआ कबूल फरमाते हैं।
  • सोने की दुआ पढ़ने से आप हर बुरी क्षय से हिफाजत में रहते हैं।

FAQ


इस्लाम में सोने की दुआ क्या है?

Bismillahir rahmanir Rahim ” Allahumma bismi ka amutu wa ahya “

रात को सोते समय कौन सी दुआ पढ़नी चाहिए?

बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम ” अल्लाहुम्म बिसमि क अमुतु व अहया “

नींद के लिए कौन सा सूरह अच्छा है?

Surah al mulk नींद के लिए बहुत अच्छी है ।

Conclusion

इस आर्टिकल में आप सभी के साथ मैं sone ki dua in hindi शेयर की है जिसमें कई ट्रांसलेशन भी दिए गए हैं।

जिससे कि आप इस दुआ को अच्छे से समझ कर जल्द से जल्द याद कर सके।

यह छोटी सी दुआ है और बहुत ही जल्दी याद हो जाने वाली दुआ है। तो उसको जल्द से जल्द याद करें और सोने से पहले जरूर पढ़ कर सोया करें।

ऐसे हे इस्लामिक आर्टिकल्स के लिए बने रहिए मेरी वेबसाइट पर।

फि अमान अल्लाह!

दीन की बाते शेयर करना सदक़ा ए जारिया है , शेयर ज़रूऱ करे।

Assalamualaikum , आप सभी का स्वागत है मेरी वेबसाइट पर जिसका नाम है www.Iftarkidua.com । यहां पर आपको इस्लाम से जुड़ी ज्यादातर सभी जानकारियां दी जायेंगी । में आपको अपनी इस इस्लामिक साइट पर दीन से जुड़ी और हमारे इस्लाम से जुड़ी जानकारियां और इसके साथ साथ सभी दुआओं का विर्द करना क्यों जरूरी है और जिसको दुआएं याद नही उसके लिए भी हिंदी ट्रांसलेशन और के साथ दी जायेंगी

1 thought on “सोने से पहले की दुआ हिंदी में | Raat Ko Sone Ki Dua”

Leave a Comment