Ghar se Nikalte Waqt ki Dua | घर से निकलने की दुआ

Assalamualaikum दोस्तों, अगर आप भी ghar se nikalte waqt ki dua ढूंढ रहे हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज के इस आर्टिकल में आप सभी के साथ घर से निकलने की दुआ हिंदी में शेयर करने वाली हूं। 

 Ghar se nikalte waqt ki dua इस आर्टिकल में आपको कई translations जैसे की hindi, english ,Roman English और urdu में वो भी तर्जुमे के साथ बताई जाएगी ताकि आप इस दुआ को अच्छे से याद कर सकें और इसको घर से बाहर निकलते वक्त पढ़ सकें । 

Ghar se Nikalte Waqt ki Dua

घर से निकलने की दुआ घर से निकलते वक्त पढ़ने बेहद जरूरी है। क्योंकि यह आपकी घर के बाहर हिफाजत फरमाती है। 

जब भी आप इस दुआ को पढ़कर घर से निकलते हैं तब अल्लाह ताला आपकी हिफाजत की जिम्मेदारी ले लेता है। 

और अपने फरिश्तों से कहता है कि इसकी हिफाजत अब तुम्हारे हाथ है। 

Ghar se Nikalte Waqt ki Dua in Arabic

घर से निकलने की दुआ अरबी टेक्स्ट में पढ़ें :

بِسْمِ اللّٰہِ تَوَكَّلْتُ عَلَى اللّٰہِ وَلَا حَوْلَ وَلَا قُوَّةَ إِلَّا بِاللّٰہِ

Ghar se Nikalte Waqt ki Dua in Hindi

घर से निकलने की दुआ hindi टेक्स्ट में पढ़ें :

बिस्मिल्लाहि तवक्कल्तु अलल्लाह, वला हव्ला व ला कुव्वता इल्ला बिल्लाह

Ghar se Nikalte Waqt ki Dua in Hindi

Ghar se Nikalte Waqt ki Dua in Roman English

घर से निकलने की दुआ रोमन इंग्लिश टेक्स्ट में पढ़ें :

Bismil-lahi, tawakkaltu Alal-lah, wala hawla wala quwwata illa billah

Ghar se Nikalte Waqt ki Dua in Roman English

Ghar se Nikalte Waqt ki Dua in English

घर से निकलने की दुआ इंग्लिश टेक्स्ट में पढ़ें :

In the name of Allah Almighty (I come out of my house) I trust Allah Almighty, there is no capability of saving oneself from sins and neither is there capability to do good deeds but from Allah Almighty.

Ghar se Nikalte Waqt ki Dua in Urdu

घर से निकलने की दुआ उर्दू टेक्स्ट में पढ़ें :

اللہ عزوجل کے نام سے (گھر سے نکلتا ہوں) میں نے اللہ عزوجل پر بھروسہ کیا اللہ عزوجل کے بغیر نہ طاقت ہے (گناہوں سے بچنےکی) اور نہ وقت ہے (نیکیاں کرنے کی)۔

Ghar se Nikalte Waqt ki Dua ka Tarjuma

घर से निकलने की दुआ का तर्जुमा यह है :

अल्लाह के नाम के साथ घर से निकलता हूँ और अल्लाह ही पर मैंने भरोसा किया गुनाहो से बचाने और नेकी करने की ताक़त सिर्फ अल्लाह ही की तरफ से है।

Hadees :

हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया की जो भी शक्स घर से बाहर जाते वक्त इस दुआ यानी  घर से निकलते वक्त की दुआ पढ़ता है तब उसे कहा जाता है की तुम्हारी हिफाजत की जाती है । 

और ghar se nikalte waqt ki dua के हवाले से ही शायतान भी इसको पढ़ने वाले शख्स से दूर रहता है । 

एक हदीस ये भी है की जब आप घर में दाखिल हों तब सलाम जरूर पेश करें और तीन मर्तबा surah ikhlas जरूर पढ़ें ताकि आपके घर से सभी बुरी बलाएं टल जाएं और आपके घर में बरकत हो । 

Conclusion :

दोस्तों, इस आर्टिकल में आप सभी के लिए ghar se nikalte waqt ki dua मैने कई ट्रांसलेशन में बताई है । 

जिससे की आप इसको याद करके घर से निकलते वक्त पढ़ सकें । 

इसको पढ़ने के फायदे कई हैं जिसको मैंने आपके साथ हदीस से जरिए और इस आर्टिकल के जरिए डिस्कस करने की कोशी की है । जिससे की आपके जान और माल की हिफाजत आदि । 

अगर आपका इस आर्टिकल से रेलेटेड कोई सवाल या सुझाव है तो मुझे कमेंट कर सकते है में आपका जवाब देने की पूरी कोशिश करुँगी। ऐसे ही इसलामिक आर्टिकल्स के लिए बने रहिए मेरी वेबसाइट पर । 

फि अमान अल्लाह ! 

दीन की बाते शेयर करना सदक़ा ए जारिया है , शेयर ज़रूऱ करे।

Assalamualaikum , आप सभी का स्वागत है मेरी वेबसाइट पर जिसका नाम है www.Iftarkidua.com । यहां पर आपको इस्लाम से जुड़ी ज्यादातर सभी जानकारियां दी जायेंगी । में आपको अपनी इस इस्लामिक साइट पर दीन से जुड़ी और हमारे इस्लाम से जुड़ी जानकारियां और इसके साथ साथ सभी दुआओं का विर्द करना क्यों जरूरी है और जिसको दुआएं याद नही उसके लिए भी हिंदी ट्रांसलेशन और के साथ दी जायेंगी

1 thought on “Ghar se Nikalte Waqt ki Dua | घर से निकलने की दुआ”

Leave a Comment