Neend Aane Ki Dua | अच्छी नींद आने की दुआ हिंदी, इंग्लिश में

Assalamualaikum दोस्तों, सोते वक्त neend aane ki dua पढ़ना बेहद जरूरी है , इस आर्टिकल में जानेगे अच्छी नींद लेने के लिए क्या करना ज़रूरी है।

जब आप सोते हैं तब ऐसे बहुत से एहकाम है जोकि आपको पूरे करने जरूरी हैं ।

आज के इस दौर में लोग बहुत टेंशन में रहते हैं जिसकी वजह से उन्हें अच्छे से नींद नहीं आ पाती है ।

और अगर नींद पूरी न हो तो इंसान कोई भी काम अच्छे से नही कर पता है । इसलिए आप इस दुआ को याद करें और जब आप इस दुआ को पढ़ा करें तो आपको बेहतर नींद आ जाया करेगी ।

सोते वक्त बहुत से खास एहकाम हैं जोकि आपकी नींद में हिफाजत रखते हैं और इसी के साथ साथ आपके सोने के बाद भी आपको नेकियां मिलती रहें ऐसी एक दुआ इसी आर्टिकल में बताऊंगी ।

neend aane ki dua

नींद आने की दुआ की फजीलत और इसके कई ट्रांलसेशंस आप इसी आर्टिकल में देख सकते हैं और इसी के साथ साथ sone ki dua भी आपको यही मिल जाएगी ।

Neend Aane ki Dua in Quran in Hindi

Neend Aane ki Dua in Quran in hindi हिंदी में :

अल्लाहुम्मा – ग़ार-तिन्नुजूमु व ह-द-अतिल उयूनु व अन-त हय्युन क़य्यूमुन ला तख़ुजु-क सि-न-तुं व व ला नौमुन या हय्यु मा क़य्यूमु अहिद लैली व अनिम अयनी

Neend Aane ki Dua in Roman English

Neend Aane ki Dua in Quran रोमन इंग्लिश में :

ALLAHUMMA Ghaaratinnujoomu wa hada atil ‘uyunu wa anata ‘Hayyu Qayyumu-llatakhuzuka sinatunwalaa nawmun, ya ‘Hayyu ya Qayyumu! ihdee laylee wa anim ‘aynee

Neend Aane ki Dua ka Tarjuma in Hindi

Neend Aane ki Dua in Quran का तर्जुमा हिंदी में

ऐ अल्लाह! सितारे दूर चले गये और आंखों ने आराम लिया और तू ज़िंदा है और क़ायम रखने वाला है, तुझे न ऊंघ आती है, न नींद आती है। ऐ ज़िंदा और क़ायम रखने वाले ! इस रात को मुझे आराम दे और मेरी आंख को सुला दे।

Jaldi Neend Aane ka Wazifa :

एक बेहतरीन और खास वजीफा है जिससे की आप बहुत ही अच्छी और गहरी नींद ले सकते हैं ।

इस ज़माने में अक्सर लोगों के साथ ऐसा होने लगा है की उन्हें नींद बहुत कमी से आती है । ओर अगर आ भी जाती है तो उठने के बाद थकावट महसूस होती है और ऐसा लगता है की जैसे नींद पूरी नहीं हुई ।

ऐसे में आप इस वजीफे को करके सोएं और आप देखेंगे की आप बहुत बेहतर नींद ले पाएंगे ।

इसमें आपको बिस्तर पर जाने से पहले वजू बना लेना है और इसके बाद बिस्तर को अच्छे से झड़ना है । झड़ने के बाद आपको 100 मर्तबा durood e paak पढ़ना है ।

ओर आप देखेंगे की नींद पूरी होने के बाद की थकान , सुस्ती और कमजोरी सब दूर होगी ।

जल्दी नींद आने के लिए आप सोने की दुआ ज़रूर पढ़े , रात को सोने की दुआ निचे दी गई है

Sone Ki Dua :

जल्दी नींद और सुकून की नींद चाहते हो तो ये सोने से पहले की दुआ ज़र्रों पढ़े ,

sone ki dua in arabic

सोने की दुआ अरबी ट्रांसलेशन में पढ़ें;

بِسۡمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحۡمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ

اَللهُمَّ بِاسْمِكَ أَمُوتُ وَأَحْيَا

sone ki dua in hindi

सोने की दुआ इन हिंदी ट्रांसलेशन;

बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
अल्लाहुम्म बिसमि क अमुतु व अहया

sone ki dua in english

सोने की दुआ इंग्लिश ट्रांसलेशन में;

Bismillahir rahmanir Rahim
Allahumma bismi ka amutu wa ahya

sone ki dua ka tarjuma in hindi

इस दुआ का तर्जुमा हिंदी में यह है :

अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है

“ऐ अल्लाह मै तेरा नाम लेकर जिन्दा रहू, और तेरा नाम लेकर मरू”

Sone se pehle ke ehkaam

सोने से पहले कुछ खास बातें ध्यान में रखनी जरूरी है।
तो खास बातें यह है;

  • सोने से पहले बिस्तर को अच्छी तरह से झाड़ ले।
  • सोने से पहले ईशा की नमाज अदा जरुर करें।
  • सोने से पहले मुंह, हाथ और पैर धोए और हो सके तो वजू बना कर बिस्तर पर जाएं ।
  • सोने से पहले , सोने की दुआ पढ़ें ।
  • सोने से पहले सभी कलमें पढ़ें , और durood Shareef के साथ साथ चारों कुल पढ़ें ।
  • अपने और सबके लिए दुआ जरूर करें ।

neend aane ki dua benefits

Neend aane ki dua को पढ़ने के कई सारे फायदे हैं :

  1. जब आप इस दुआ को रोजाना पढ़कर सोते हैं तब आपको बेहतरीन और आराम दायक नींद आती है ।
  2. इस दुआ के पढ़े जाने से आपकी नींद में सुकून पैदा होगा और इसकी बरकत से आपको नेकिया मिलेंगी ।

Conclusion

उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताई गई सभी दुआ और वजीफा समझ आ गई होगी ।

इस दुआ को पढ़ने के बेहद फायदे हैं जोकि इसी आर्टिकल में पेश किए गए हैं ।

ऐसे ही और इन्फोर्मेशनल आर्टिकल्स के लिए बने रहिए मेरी वेबसाइट पर ।

फि अमान अल्लाह!

Assalamualaikum , आप सभी का स्वागत है मेरी वेबसाइट पर जिसका नाम है www.Iftarkidua.com । यहां पर आपको इस्लाम से जुड़ी ज्यादातर सभी जानकारियां दी जायेंगी । में आपको अपनी इस इस्लामिक साइट पर दीन से जुड़ी और हमारे इस्लाम से जुड़ी जानकारियां और इसके साथ साथ सभी दुआओं का विर्द करना क्यों जरूरी है और जिसको दुआएं याद नही उसके लिए भी हिंदी ट्रांसलेशन और के साथ दी जायेंगी

1 thought on “Neend Aane Ki Dua | अच्छी नींद आने की दुआ हिंदी, इंग्लिश में”

Leave a Comment