Assalamualaikum, एक और आर्टिकल आपकी खिदमत में पेश है जिसका मोजू है Nazar ki Dua Hindi me , Nazar e bad एक ऐसा इश्यू है जिससे की अच्छे अच्छे लोग हलाक़ हो जाते हैं ।
नजर एक ऐसी चीज है जोकि इंसान को मरने की कगार पर ला सकती है । नजर पत्थर को भी तोड़ सकती है ।
नजर से बचे रहना आज के ज़माने में काफी ज्यादा मुश्किल काम है । क्योंकि आपकी किसी भी चीज पर नजर हो सकती है।
जैसे कि अगर आप तरक्की कर रहे हैं तो आपको उसे पर भी नजर हो सकती है और अगर आपकी सेहत अच्छी है तो आप नजर बाद में आ सकते हैं। और भी कई सारी ऐसी चीज हैं जिससे आपको एकदम नजर लग सकती है ।
मैं आपको इस आर्टिकल में Nazar ki Dua Hindi me के बारे में बताऊंगी जिससे कि आप अपनी बड़ी से बड़ी नजर को भी उतार सकते हैं।
और लोगों की बुरी नजरों से अपने आप को बचा सकते हैं। अगर आपकी हेल्थ को या फिर आपको नजर लगी हो तो उसका सबसे बड़ा असर सर में दर्द या फिर आंखों में भारीपन होना होता है।
nazar ke liye surah ikhlas :
तो इसका सबसे पहला तरीका तो यह है कि जब आपको सर में दर्द या फिर आंखों में भारीपन हो और वह किसी भी तरह से ना जा रहा हो तो आप,
7 मर्तबा दरूदे पाक, 7 मर्तबा सूरह इखलास , 7 मर्तबा सुरा नास पढ़ कर अपनी आंखों पर और अपने सर पर अच्छे से दम कर ले।
इससे आपको काफी अच्छा महसूस होगा और आपका सर का दर्द और नजर दोनों ही उतर जाएंगे।
nazar e bad se bachne ki dua in Arabic
अगर आपको काफी गहरी नज़र हो जाए और किसी भी तरीके से वह न जाए तो आपको इस हाल में यह सुर पढ़नी है और अपने ऊपर अच्छे से दम करना है तो इंशाल्लाह ताला आपकी नजर उतर जाएगी।
مَا شَاءَ اللَّهُ لَا قُوَّةَ إِلَّا بِاللَّهِ
Nazar ki Dua Hindi Me :
ये दुआ हिंदी में दी गई है जिसको आप नज़र उतारने के पढ़े इंशाअल्लाह नज़र उतर जाएगी।
माशाअल्लाहु लाकुव्व-त- इल्ला बिल्लाह
Nazar ki Dua in English :
नज़र की दुआ रोमन इंग्लिश में :
Mashaallahu Laakuwaat Illa Billah
nazar e bad se bachne ki dua :
जब आपको नज़रे बाद हो तो ऐसी सूरत में आपको यह दुआ पढ़ कर अच्छे से अपने ऊपर दम करना है।
ऐसा करने से आपकी नजरे बस से हिफाजत होगी।
اَعُوذُ بِكَلِمَاتِ اللهِ التّامَّةِ مِنْ كُلِّ شَيْطَانٍ وَهَامَّةٍ وَ مِنْ كُلِّ عَيْنٍ لَّامَّةٍ
Nazar ki Dua Hindi me :
ये नज़र की दुआ हिंदी में दी गई हैं :
अऊजूबि -कलिमातिल्लाहित्ताम्मती मिन कुल्ली शैतानिंव व् हाम्मतिंव व मिन कुल्लि अैनिल्लाम्मह
nazar e bad ki dua :
चाहे आपको कितनी भी गहरी नज़र क्यों ना हो , इस दुआ को पढ़ने से आपकी नजर e bad से हिफाजत रहेगी ।
ये वजीफा काफी ज्यादा खास है , उन सभी के लिए जिनको अचानक से या फिर काफी जल्दी जल्दी नजर हो जाती है ।
आपको इस वजीफे में अव्वालू आखिर durood e paak पढ़कर इस दुआ को सात मर्तबा पढ़ना है ।
दुआ है ; बिस्मिल्लाह अल्ला हुम्मा अज़हीब हर्राहा वा बरदहा वा वसबहा।
nazre bad ki dua in english :
ये nazar ki dua in roman english में दी गई है इसको आप आसानी से याद कर सकते है।
Aujubi Kalimatilahitaamati Min Kulli Shaitaaniw Wa Hammtiw W Min Kulli Ainillamma
FAQ :
नज़र लग जाए तो कोन सी दुआ पढ़नी चाहिए ?
हसबुनल्लाहु वनीमल वकील
बिस्मिल्लाह अल्ला हुम्मा अज़हीब हर्राहा वा बरदहा वा वसबहा। आदि
आप नजर को कैसे हटाते हैं ?
नजर को हटाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है दुरूद ए पाक और चारों कुल पढ़कर दम कर लें ।
Conclusion :
मैने आपको इस आर्टिकल में nazar ki dua by prophet के साथ साथ नजर को हटाने के कुछ और दुआ और वजीफा बताएं हैं ।
जिनको अगर आप अपने डेली रूटीन में यानी की हर नमाज के बाद पढ़ लेंगे तो नजर आपके आस पास भी नहीं भटकेगी।
अल्लाह के कलाम में इतनी ताकत है की नजर तो क्या हर बला और शय से आपकी हिफाजत करेगा ।
नोट :
जब भी बाहर या अनजान जगह जाएं , या फिर घर से निकलें तो जरूर ayatul कुर्सी , durood e paak और चारों कुल पढ़कर निकलें।
Ayatul kursi आपकी हर बला से हिफाजत करती है ।
ऐसे ही दीनी आर्टिकल्स के लिए बने रहें मेरे साथ इसी वेबसाइट पर , अगर आप इस आर्टिकल Nazar ki Dua Hindi me से रिलेटेड कुछ भी पूछना चाहते है तो कमैंट्स कर सकते है में आपका जवाब देनी की पूरी कोशिश करूंगी।
फि अमान अल्लाह !
1 thought on “Best Nazar ki Dua Hindi me | Nazar ki Dua”