Shirk Se Bachne Ki Dua in Hindi , English, Arabic & Urdu


Assalamualaikum दोस्तों, आज में आप सभी साथ एक एहम टॉपिक पर बात करूंगी और इस आर्टिकल में बताऊंगी की shirk se bachne ki dua .

हमारे कई मुसलमान बहन भाई इस चीज में कंफ्यूज रहते हैं कि क्या चीज शिर्क होती है और क्या नहीं होती है।

तो सबसे पहले आप इस चीज का इल्म जरूर करें कि क्या चीज शिर्क कामों में आती है और क्या नहीं।

कभी-कभी हमें पता नहीं चल पाता है कि हम कोई शिर्क काम कर रहे हैं या नहीं कई काम नॉर्मल करार दिए गए हैं लेकिन वह शिर्क कामों में से एक होते हैं।

शिर्क कामों से बचने के लिए मैं आपको इस आर्टिकल में shirk se bachne ki dua क्या है यह बताऊंगी और वह भी कई ट्रांसलेशन जैसे की हिंदी , इंग्लिश , उर्दू , अरबी और उसके तर्जुमा के साथ।

Makhil bin yasar राजियाल्लाह ताला अन्हुं कहते हैं कि वे और अबू बकर रज़ी अल्लाह तला अन्हू , हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के पास तशरीफ ले गए ।

तब हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया “ अबू बकर ! जिस तरह से चीटियां अपनी आहट का एहसास नहीं होने देती है इससे भी ज्यादा आराम से तुम्हारे अंदर शिर्क पहुंच जाता है।”

इसलिए शिर्क से बचो । और इसी हदीस को ध्यान में रखते हुए मैं आप सभी के लिए shirk se bachne ki dua इस आर्टिकल में शेयर करूंगी।

Shirk se Bachne ki Dua :

जैसा की हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया शिर्क से बचिए, तो उससे बचने की दुआ कई ट्रांसलेशन में दी गई है।

यह दुआ आपको शिर्क कामों से महफूज रखती है। और आपको अल्लाह के अलावा किसी भी दूसरे काम पर तवाक्कल रखने की उम्मीद नहीं देती।

क्योंकि हर जात को देखने संभालने वाला सिर्फ और सिर्फ अल्लाह है उसके अलावा कोई और नहीं।

इसलिए सिर्फ उसी से दुआ की कुबूलियत की उम्मीद रखिए ।

Shirk se Bachne Ki Dua in Arabic


अरबी में शिर्क से बचने की दुआ यह है;

اللَّهُمَّ إِنِّي أَعُوذُ بِكَ أَنْ أُشْرِكَ بِكَ وَأَنَا أَعْلَمُ، وَأَسْتَغْفِرُكَ لِمَا لا أَعْلَمُ

Shirk se Bachne Ki Dua in Arabic

Shirk se Bachne ki Dua in Hindi :


हिंदी में शिर्क से बचने की दुआ पढ़े:

अल्लाहुम्मा इन्नी अ’उजू बिका अन युशरिका बिका व अना आ’लमु, व अस्तगफिरुका लिमा ला आ’लामु

Shirk se Bachne ki Dua in Hindi

Shirk se Bachne ki Dua in Urdu Text :


उर्दू टेक्स्ट में Shirk Ki Maafi ki Dua पढ़े;

اے اللہ میں تیری پناہ چاہتا ہوں اس بات سے کہ میں جان بوجھ کر تیرے ساتھ کسی کو شریک کروں اور جس چیز کو میں نہیں جانتا اس کے لیے تیری بخشش چاہتا ہوں۔

Kufr Shirk Se Bachne ki Dua in English :


इंग्लिश टेक्स्ट में शिर्क से बचने की दुआ पढ़े;

  • O Allah! I seek refuge in you lest I associate anything with you while I know it, and I seek your forgiveness for what I do not know. shirk se bachne ki dua in roman english

Kufr Shirk Se Bachne ki Dua in Roman English

रोमन इंग्लिश में शिर्क से बचने की दुआ पढ़े :

Allahumma inni a’uju bika an ushrika bika wa ana a’lamu, wa astaghfiruka lima la a’lamu

Kufr Shirk Se Bachne ki Dua in Roman English

Shirk se Bachne ki Dua ka Tarjuma :


शिर्क से बचने की दुआ का तर्जुमा यह है :

  • ऐ अल्लाह मै तेरी पनाह चाहता हूँ इस बात से के मै जान बुझ कर मै तेरे साथ किसी को शरीक करूँ और जो मै नहीं जनता हूँ उसके लिए मै तुझसे मग़फिरत का तालिब हूँ | shirk se bachne ki dua ki fazilat

यह तो आप समझ ही चुके होंगे की Kufr Shirk Se Bachne ki Dua की फजीलत कितनी ही बड़ी होगी क्योंकि ये दुआ आपको शिर्क कामों से बचाती है ।

जब भी आप शिर्क से बचना चाह तो आप इस दुआ को पढ़ें। या फिर जब आपको किसी काम का अंदाजा ना हो कि shirk काम है या नहीं तब भी आप इस दुआ को पढ़ें ताकि आप शिर्क काम से बच सकें ।

शिर्क काम कई तरह के होते हैं। जैसे की ताबीज पहनना, या फिर पीर मजारों को मनाना आदि।

आप इसके बारे में डिटेल में यूट्यूब या फिर गूगल कर सकते हैं जिससे आपको इस बारे में ज्यादा से ज्यादा नॉलेज मिलेगी और आप शिर्क कामों से बचे रहेंगे और साथ ही साथ इस दुआ को भी पढ़ते रहे।

FAQ :

Shirk Kya Hota Hai?

Shirk का मतलब होता है हिस्सेदार , जब आप अल्लाह के इलावा किसी और को उसके बराबर समझकर कोई काम करें , वो शिर्क कामों में आता है ।

Shirk ki Saza Kya Hai?

अल्लाह ताला शिर्क करने वाले पर जहन्नम की आग वाजिब करेगा ।

Quran Pak me Sabse Bada Gunah Kya Hai?

कुरान में सबसे बड़ा गुनाह शिर्क करना आया है।

Conclusion :

दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपके लिए shirk se bachne ki dua कई ट्रांसलेशन के साथ दी है जिससे आप इसको अच्छे से समझ कर याद कर सकते हैं और किसी भी शिर्क काम से बच सकते हैं।

शिर्क करने वाले के लिए बहुत बदतरीन अजर है। इसलिए शिर्क कामों से बच रहे हैं और अल्लाह ताला को किसी और के साथ न जोड़े।

ऐसे ही इस्लामी और इनफॉरमेशन आर्टिकल्स के लिए बने रहिए मेरी website iftar ki dua पर।

फि अमान अल्लाह !

दीन की बाते शेयर करना सदक़ा ए जारिया है , शेयर ज़रूऱ करे।

Assalamualaikum , आप सभी का स्वागत है मेरी वेबसाइट पर जिसका नाम है www.Iftarkidua.com । यहां पर आपको इस्लाम से जुड़ी ज्यादातर सभी जानकारियां दी जायेंगी । में आपको अपनी इस इस्लामिक साइट पर दीन से जुड़ी और हमारे इस्लाम से जुड़ी जानकारियां और इसके साथ साथ सभी दुआओं का विर्द करना क्यों जरूरी है और जिसको दुआएं याद नही उसके लिए भी हिंदी ट्रांसलेशन और के साथ दी जायेंगी

Leave a Comment