Shab e Barat Nafil Namaz after Isha 2024

Assalamu alaikum everyone, आप सभी का हमारी साइट पर बहुत-बहुत इस्तकबाल है। आज इस आर्टिकल में Shab e Barat Nafil Namaz after Isha के बारे में बताउंगी।

यदि आप सभी shab e barat के इस खास मौके पर यह ढूंढ रहे हैं कि ऐसी कौन-कौन सी नमाजे है और कौन-कौन सी मसनून दुआएं हैं जिन्हें पढ़कर आप अल्लाह तबारक वा ताला के करीब हो सकते हैं और उसे अपनी माफी और मगफिरत की दुआ कर सकते हैं।

तो आप एकदम सही जगह आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको Shab e Barat Nafil Namaz after Isha पर पढ़ी जाने वाली खास खास नमाजों के बारे में बताऊंगी।

मैंने अपने इससे पहले वाले आर्टिकल में भी ईशा और मगरिब के बाद पढ़ी जाने वाली कुछ नफिल नमाजों के बारे में जिक्र किया था।

अगर आपने वह आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो कोई बात नहीं मैं आपको इस आर्टिकल में सभी नफिल नमाजों के बारे में बताऊंगी जो आप सब एक रात के खास मौके पर पढ़कर अपने लिए दुआ मांग सकते हैं।

और तो और इसके साथ में आपको कुछ खास मसनून दुआएं भी बताऊंगी जो काफी आसान है और आप उन्हें पढ़कर एक वजीफा के तौर पर shab e barat 2024 पर अपने लिए मगफिरत की दुआ कर सकते हैं।

shab e barat2024 पर पढ़ी जाने वाली कुछ ना नफिल के बारे में डिटेल में जाने के लिए नीचे दिए गए पैराग्राफ को अच्छे से पढ़ें।

shab e barat namaz ka tarika :

शबे बरात की नमाज में आपको सबसे पहले 6 रकात नमाज की नियत करके दो दो रकात करके पढ़नी है।

Shab e barat की नमाज के तरीके में 6 रकात नमाज पढ़ने के लिए सबसे पहले आपको नीयत करनी होगी।

shab e barat namaz ki niyat karne ka tarika :

shab e barat namaz ki niyat hindi me करने का तरीका ऐसा ही है जैसा की दूसरी नमाजों में होता है।

सभी जानते हैं कि कोई भी नमाज पढ़ने से पहले उसे नमाज के लिए नियत करनी जरूरी होती है इसी तरह शबे बरात की नमाज के लिए भी नियत करनी जरूरी है।

shab e barat namaz ki niyat hindi me :

“नियत की मैंने दो रकात शब-ए-बारात की नफिल नमाज की , वास्ते अल्लाह ताला के रुख मेरा काबा शरीफ की तरफ को अल्लाह हू अकबर। “

  • नियत करने के बाद आपको और नमाज की तरह नफिल अदा करने हैं।
  • नफिल अदा करने के बाद आपको किस मर्तबा सूरह इखलास पढ़नी है।
  • 21 मर्तबा सूर्य क्लास पढ़ने के बाद आपको एक मर्तबा सूरह यासीन की तिलावत करनी है।
  • अगर आप कई लोग नमाज पढ़ रहे हैं तो एक बंदा सूरह यासीन की तिलावत कर सकता है और सभी सुन सकते हैं।

shab e barat ki namaz :

सबसे बड़ा पहला अमल को आप शाबान के महीने में कर कर सकते हैं वो शाबान की 15 तारीख को रोजा रखना है ।

दूसरी चीज आप शब कदर पर नफिल अदा कर सकते हैं । उनमें से सबसे पहले तो ;

मगरिब की नमाज के बाद :

6 रकातें 2-2 करके पढ़ें और हर रकात को पढ़ने का तरीका कुछ यूं है

  • नियत की मैंने , 2 रकात नमाज ए नफील की ,दराज ए उम्र के लिए , वास्ते अल्लाह ताला के , रुख मेरा काबे शरीफ की तरफ , अल्लाह हुअकबर।
  • नियत की मैंने , दो रकात नाफिल ए नमाज की , दफा आफतों बलायत के लिए , रुख मेरा काबा शरीफ की तरफ , अल्लाह हुअकबर ।
  • नियत की मैंने , दो रकात नाफिल ए नमाज की , कुशाधी रिज्क की , रुख मेरा काबा शरीफ की तरफ , अल्लाह हुअकबर।

Shab e Barat Nafil Namaz after Isha :

7 मर्तबा इन्ना आंजलना पढ़ें

  • 2 रकात पढ़ें जिसमे alhamdu Shareef के बाद एक मर्तबा आयात अल कुर्सी पढ़ें , और तीन मर्तबा कुलहुआल्ला पढ़ें ।
  • 2 रकात नमाज कुछ इस तरह पढ़ें जिसमे बाद अल्हम्दु शरीफ के 1 बार अयातुल कुर्सी , 15 मर्तबा कुलहुआल्ला पढ़ें । बाद सलाम के 100 मर्तबा दुरूद ए पाक पढ़ें ।
  • 2 रकात नमाज में अल्हम्दु शरीफ के बाद इन्ना अंजलना 1 मर्तबा , 3 मर्तबा कुलहुआल्लाह।
  • 8 रकात 2-2 करके पढ़ें , जिसमे हर रकात में अल्हम्दु शरीफ के बाद 5 मर्तबा कुलहुआल्ला पढ़ें ।

shab e barat par padhne ki dua :

Shab e barat पर आप कुछ ऐसी दुआओं की तिलावत कर सकते हैं जो आप रोजाना पढ़ते हैं।

लेकिन जब आप शबे बरात के रात को इन सभी दुआओं की तिलावत करते हैं तो इनका सवाब दुगना हो जाता है

आपको इस रात में इन मसनून दुआओं की तिलावत करने पर कई गुना ज्यादा अजर मिलता है।

इन दुआओं में सबसे पहले आती है हमारी आयतल कुर्सी। अयातुल कुर्सी एक बहुत ही खास दुआ है जो आपकी हिफाजत करने में बहुत ज्यादा काम करती है।

सबसे पहले आपको आयतल कुर्सी पढ़नी है। आयतल कुर्सी पढ़ने से पहले आपको दुरूद शरीफ से शुरुआत करनी है।

आप कितनी भी मर्तबा दरूदे पाक पढ़ सकते हैं। जैसे की तीन-तीन मिनट दबाया साथ-साथ मर्तबा करके दरूदे पाक पड़े और उसके बाद आयतल कुर्सी पढ़े।

आयतल कुर्सी

ayatul kursi hindi :

अगर आप अरबी में नहीं पढ़ सकते तो ayatul kursi in hindi में पढ़ सकते है।

ayatul kursi hindi

अयातुल कुर्सी पढ़ने के बाद तीन मर्तबा सूरह काफिरून पड़े।

surah kafiroon

तीन मर्तबा सुरा इखलास पढ़ें ;

surah ikhlas

surah ikhlas in hindi :

अगर आप अरबी में नहीं पढ़ सकते तो surah ikhlas hindi में पढ़ सकते है।

surah ikhlas hindi

तीन मर्तबा सुरा फलक पढ़ें :

surah falaq

surah falaq in hindi :

अगर आप अरबी में नहीं पढ़ सकते तो surah falaq hindi में पढ़ सकते है।

surah falaq in hindi

तीन मर्तबा सुरा नास :

surah naas

surah nas in hindi :

अगर आप अरबी में नहीं पढ़ सकते तो surah nas hindi में पढ़ सकते है।

surah naas in hindi

एक मर्तबा अल्हम्दु शरीफ :

alhamdu sharif

alhamdu sharif in hindi :

अगर आप अरबी में नहीं पढ़ सकते तो alhamdu sharif hindi में पढ़ सकते है।

alhamdu sharif in hindi

एक मर्तबा अलिफ लाम मीम :

alif laam meem surah hindi :

अगर उर्दू में पढ़ने में आपको दिक्कत है तो आप इस सूरत alif laam meem surah in hindi में पढ़ सकते है।

alif laam meem surah hindi

Conclusion :

मैंने आपको अपने इस आर्टिकल में Shab e Barat Nafil Namaz after Isha के बारे में डिटेल में जानकारी देने की कोशिश की है।

इससे पहले कुछ पिछले आर्टिकल्स में मैं Shab e Barat Nafil Namaz after Isha के बारे में काफी डिटेल में बताया हुआ है।

आज का आर्टिकल इसलिए खस्ता क्योंकि मैं आने वाली shab e barat namaz after isha के लिए आप सभी को काफी सारी मसनून दुआओं के साथ-साथ नमाज का तरीका भी बताया है जिससे आप अल्लाह को राजी करके उसे मगफिरत की दुआ कर सकते हैं।

ऐसे ही इस्लामिक आर्टिकल्स के लिए बन रहे मेरे साथ। और मैं दुआ करती हूं कि अल्लाह आप सभी की जायज मुराद को कबूल करके आपकी मकसद फार्मा दे। अगर आप घर से बहार सफर के लिए निकलते है तो सफर की दुआ को यद् कर सकते है।

अगर आप इस आर्टिकल Shab e Barat Nafil Namaz after Isha से रेलटेड कुछ भी पूछना चाहते है तो मुझे कमेंट कर सकते है।

फि अमान अल्लाह।

दीन की बाते शेयर करना सदक़ा ए जारिया है , शेयर ज़रूऱ करे।

Assalamualaikum , आप सभी का स्वागत है मेरी वेबसाइट पर जिसका नाम है www.Iftarkidua.com । यहां पर आपको इस्लाम से जुड़ी ज्यादातर सभी जानकारियां दी जायेंगी । में आपको अपनी इस इस्लामिक साइट पर दीन से जुड़ी और हमारे इस्लाम से जुड़ी जानकारियां और इसके साथ साथ सभी दुआओं का विर्द करना क्यों जरूरी है और जिसको दुआएं याद नही उसके लिए भी हिंदी ट्रांसलेशन और के साथ दी जायेंगी

1 thought on “Shab e Barat Nafil Namaz after Isha 2024”

Leave a Comment