Assalamu alaikum , आज के आर्टिकल में मैं आप सभी के साथ शेयर करूंगी khana khane ke baad ki dua के बारे में पूरी डिटेल ।
खाना खाने से पहले Khana khane ki dua पढ़ना काफी ज्यादा जरूरी है। बिस्मिल्लाह पढ़कर और उसी के साथ-साथ Khana khane ki dua पढ़ कर खाना खाना सुन्नत है।
यह सुन्नत अदा करना यानी की Khana khane ki dua पढ़ना बेहद एहतराम की बात है और इसकी बहुत बड़ी फजीलत यह है कि आपके रिज्क में बेहद बरकत होती है।
ऐसे में कई लोगों को Khana khane ki dua याद नहीं होती है और तो और khana khane ke baad ki dua भी भूल जाते हैं ।
लेकिन आपको चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं है क्योंकि मैं आपको आज इसी आर्टिकल में khana khane ke baad ki dua के मसाले और मसाइल बताऊंगी।
इसी के साथ-साथ आपको खाना खाने की कुछ सुन्नत और खाना खाने का सही तरीका जो कि हमारे हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने हमें बताया था उसके बारे में भी हम डिस्कस करेंगे।
khana khane ke baad ki dua
जब आप खाना खाएं , यानी खाना मुकम्मल करें तब यह दुआ जरूर पढ़ें । जब आप अपना खाना मुकम्मल कर ले तब khana khane ke baad ki dua भी पढ़ना जरूरी है।
जब आप खाना मुकम्मल करें तो उसके बाद अल्हम्दुलिल्लाह यानी अल्लाह का शुक्र जरूर करें फिर khane ke baad ki dua पढ़ें ।
khana khane ke baad ki dua in Arabic
खाना खाने की बाद की दुआ अरबी में ,
الْحَمْدُ لِلَّهِ الَّذِي أَطْعَمَنَا وَسَقَانَا وَجَعَلَنَا مِنَ الْمُسْلِمِينَ
khana khane ke baad ki dua in urdu
खाना खाने के बाद की दुआ उर्दू में ,
اللہ عزوجل کا شکر ہے جس نے ہمیں کھلایا پلایا اور مسلمانوں میں سے بنایا۔
khana khane ke baad ki dua in English
खाना खाने के बाद की दुआ इंग्लिश में ,
Thanks to Allah Azzawajal who fed us and made us among Muslims
khana khane se pehle ki dua in hindi
खाना खाने से पहले खान की दुआ पढ़ना उतना ही जरूरी है जितना कि आप सभी के लिए खाना जरूरी है ।
यह एक बेसिक सी चीज है कि खाने पीने की चीज से पहले आपको बिस्मिल्लाह तो जरूर ही पढ़ना है।
यानी कोई भी चीज खाते पीते वक्त बिस्मिल्लाह से शुरू करें या फिर आप कोई भी कम करें खाने-पीने के अलावा भी तब भी आप बिस्मिल्लाह से शुरू करें।
khana khane ki dua in arabic
खाना खाने की दुआ अरबी में कुछ इस तरह से ,
بِسْمِ اللّٰہِ وَعَلٰی بَرَكَةِ اللّٰہِ
khana khane ki dua in english
खाना खाने की दुआ अरबी में बताने के बाद इंग्लिश में कुछ इस तरह से है;
Bismillahi wa ala barakatillah
khana khane ki dua in hindi
khana khane ki dua hindi main ऐसे है ,
बिस्मिल्ला वा आला बरकतिल्ला
khana khane ki dua ka tarjuma
मैंने आपको पहले भी कहा है कि जब भी आप किसी दुआ को तर्जुमा के साथ पढ़कर याद करते हैं तब उसके लिए आप दिल से और समझ कर दुआ करते हैं।
khana khane ki dua ka tarjuma है ,
मैने अल्लाह के नाम से और अल्लाह की रहमत से खाना शुरू किया।
khana khane ki sunnatein
खाना खाने की सुन्नत है जो कि हमारे सूट पार्सल में लव वसल्लम ने फरमाई है , यह हैं;
- खाना शुरू करने से पहले हाथ अच्छे से धोएं।
- खाना शुरू करने से पहले बिस्मिल्लाह के साथ खाना खाने की दुआ पड़े।
- खाना हमेशा सबके साथ बैठकर खाएं।
- खाना मुंह से तोड़कर ना खाएं उंगलियों से तोड़कर खाएं और अगर कोई सख्त चीज है तो उसे दांतों से काट सकते हैं।
- भूख से ज्यादा खाना ना खाएं।
- खाने को हमेशा ठंडा कर कर खाएं।
- नीचे गिरे हुए निवाला को उठाकर साफ कर कर खा ले अगर साफ जगह है तो खाना जायज है।
- दस्तरखान लगाकर सबके साथ खाना खाए।बैठकर खाना खाना सुन्नत है, कभी भी खड़े होकर खाना ना खाएं।
- हमेशा सीधे हाथ से निवाला यानी खाना खाए।
khana khane ke darmiyan ki dua
कई मर्तबा ऐसा होता है कि जब आप खाना खाने बैठते हैं तो जल्दी-जल्दी में khane ke baad ki dua पढ़ना भूल जाते हैं।
ऐसे में आप khana khane ke darmiyan ki dua पढ़ सकते हैं , दुआ है ;
बिस्मिल्लाही वा अव्वल वा आखिरु।
Conclusion
इस आर्टिकल में मैंने आपको khana khane ke baad ki dua बताई है और उसी के साथ-साथ हमारे नबी की कुछ सुन्नतें हैं जो कि खाना खाने से रिलेटेड है वह सभी बताई है।
इसके अलावा खाना खाने के बीच की Dua भी मैंने आपको इसी आर्टिकल में दी है, उम्मीद है कि आपको सभी दुआएं समझ में आ गई होगी।
नमाज़ और क़ुरान की ऐसी हे और इस्लामिक आर्टिकल्स के लिए बने रहे मेरी वेबसाइट पर, और आगे शेयर करते रहे।
फि अमान अल्लाह !
2 thoughts on “Khana Khane Ke Baad Ki Dua | खाने के बाद कि दुआ हिंदी में”