Assalamualaikum readers , आज का यह आर्टिकल एक खास दुआ पर है जिसका नाम है Surah lail for hair growth in hindi ।
आज के इस आर्टिकल Surah lail for hair growth in hindi मैं आप जानेंगे की surah lail क्या है और इसके चार ट्रांसलेशन के साथ में आपको इसके कुछ वजीफे और कुछ बेनिफिट्स भी बताऊंगी।
इसलिए आर्टिकल सूरह अल लैल हिंदी में लास्ट तक पढ़े और अच्छे से पढ़ें।
Surah Lail :
आप लोगो की सहायता के लिए मैंने इस सूरह को सभी भाषा में निचे दिया है आप अपनी सहूलियत के अनुसार इसको पढ़ सकते है।
Surah Lail in Arabic
सूरह लेल अरबी में :
بِسْمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِیْمِ
وَ الَّیْلِ اِذَا یَغْشٰىۙ(۱) وَ النَّهَارِ اِذَا تَجَلّٰىۙ(۲) وَ مَا خَلَقَ الذَّكَرَ وَ الْاُنْثٰۤىۙ(۳) اِنَّ سَعْیَكُمْ لَشَتّٰىؕ(۴) فَاَمَّا مَنْ اَعْطٰى وَ اتَّقٰىۙ(۵) وَ صَدَّقَ بِالْحُسْنٰىۙ(۶) فَسَنُیَسِّرُهٗ لِلْیُسْرٰىؕ(۷) وَ اَمَّا مَنْۢ بَخِلَ وَ اسْتَغْنٰىۙ(۸) وَ كَذَّبَ بِالْحُسْنٰىۙ(۹) فَسَنُیَسِّرُهٗ لِلْعُسْرٰىؕ(۱۰) وَ مَا یُغْنِیْ عَنْهُ مَالُهٗۤ اِذَا تَرَدّٰىؕ(۱۱) اِنَّ عَلَیْنَا لَلْهُدٰى٘ۖ(۱۲) وَ اِنَّ لَنَا لَلْاٰخِرَةَ وَ الْاُوْلٰى(۱۳) فَاَنْذَرْتُكُمْ نَارًا تَلَظّٰىۚ(۱۴) لَا یَصْلٰىهَاۤ اِلَّا الْاَشْقَىۙ(۱۵) الَّذِیْ كَذَّبَ وَ تَوَلّٰىؕ(۱۶) وَ سَیُجَنَّبُهَا الْاَتْقَىۙ(۱۷) الَّذِیْ یُؤْتِیْ مَالَهٗ یَتَزَكّٰىۚ(۱۸) وَ مَا لِاَحَدٍ عِنْدَهٗ مِنْ نِّعْمَةٍ تُجْزٰۤىۙ(۱۹) اِلَّا ابْتِغَآءَ وَجْهِ رَبِّهِ الْاَعْلٰىۚ(۲۰) وَ لَسَوْفَ یَرْضٰى۠
Surah Lail in English :
सूरा अल लेल इंग्लिश में
Surah Lail in Hindi :
सुर लेल हिंदी में
- वल लैलि इज़ा यगशा
- वन नहारि इज़ा तजल्ला
- वमा खलाकज़ ज़कारा वल उनसा
- इन्ना सअ’यकुम लशत ता
- फ़ अम्मा मन अअ’ता वत तक़ा
- वसद दक़ा बिल हुस्ना
- फ़ सनुयस सिरुहू लिल युसरा
- व अम्मा मम बखिला वस तग्ना
- व कज्ज़बा बिल हुस्ना
- फ़ सनुयस सिरुहू लिल उसरा
- वमा युग्नी अन्हु मालुहू इज़ा तरददा
- इन्ना अलैना लल हुदा
- व इन्ना लना लल आखिरता वल ऊला
- फ़ अनज़र तुकुम नारन तलज्ज़ा
- ला यस्लाहा इल्लल अश्का
- अल लज़ी कज्ज़बा व तवल्ला
- व सयुजन्नबुहल अतक़ा
- अल्लज़ी युअती मा लहू यतज़क्का
- वमा लि अहदिन इन्दहू मिन निअ’मतिन तुज्ज़ा
- इल्लब तिगाअ वज्हि रब्बिहिल अअ’ला
- व लसौफ़ा यरदा
Surah Lail in Roman English :
सूरह लेल रोमन इंग्लिश में
- Wal-Laili Iza Yaghsha
- Wan-Nahaari Iza Tajalla
- Wa Ma Khalaqal-Zakara Wal-Untha
- Inna Sa’yakum Lashatta
- Fa-Amma Man A’ta Wa Taqa
- Wa Saddaqa Bil-Husna
- Fasanu Yassiruhu Lil-Yusra
- Wa Amma Man Bakhila Wastaghna
- Wa Kazzaba Bil-Husna
- Fasanu Yassiruhu Lil-‘Usra
- Wa Ma Yughni ‘Anhu Maaluhu Iza Taradda
- Inna Alayna Lal-Huda
- Wa Inna Lana Lal-Aakhirata Wal-Ula
- Fa-Anzartukum Naaran Talazza
- Laa Yaslaaha Illal-Ashqa
- Allazee Kazzabe Wa Tawalla
- Wa Sa-Yujannabu Hal-Atqa
- Allazee Yu’ti Maalahu Yatazakka
- Wa Maa Li-Ahadin Indahu Min Ni’matin Tujzaa
- Illab-tighaa’a Wajhi Rabbihil-A’laa
- Wa Lasaoufa Yarda
surah lail tarjuma
सूरह लेल का तर्जुमा है;
- क़सम रात की जब वह छा जाये,
- और दिन की जब उसका उजाला फैल जाये
- और उस ज़ात की जिसने नर और मादा को पैदा किया,
- कि हक़ीक़त में तुम लोगों की कोशिशें अलग-अलग क़िस्म की हैं।
- अब जिस किसी ने (अल्लाह के रास्ते में माल) दिया और तक़वा (नेकी का रास्ता) इख़्तियार किया,
- और सब से अच्छी बात को दिल से माना,
- तो हम उसको आराम की मन्ज़िल (ठिकाने) तक पहुँचने की तैयारी करा देंगे।
- रहा वह शख़्स जिसने बुख़्ल से (यानी कन्जूसी और नफ़्स को अच्छाई से रोकने का) काम लिया, और (अल्लाह से) बेनियाज़ी इख़्तियार की,
- और सब से अच्छी बात को झुठलाया,
- तो हम उसको तकलीफ़ की मन्ज़िल तक पहुँचने की तैयारी करा देंगे।
- और जब ऐसा शख़्स तबाही के गड्ढे में गिरेगा तो उसका माल उसके कुछ काम नहीं आयेगा।
- यह सच है कि रास्ता बतला देना हमारे ज़िम्मे है,
- और यह भी सच है कि आख़िरत और दुनिया दोनों हमारे क़ब्ज़े में हैं।
- लिहाज़ा मैंने तुम्हें एक भड़कती हुई आग से ख़बरदार कर दिया है।
Surah Lail Benefits in Hindi :
कुराने पाक में हर बीमारी और हर चीज का इलाज अल्लाह ताला ने दिया है। जिस तरह और सूरते को पढ़ने के अपने-अपने प्रोवाइड हैं इस तरह सुरह अल को पढ़ने की भी अपने ही खास फायदे हैं।
- इसका सबसे पहला फायदा यह है कि जो भी इस सुर को पड़ता है उसको किसी भी तरह की बालों की बीमारी यानी बाल झड़ना टूटना और घने ना होना,आपसे दूर रहती हैं ।
- दूसरा इसका अहम फायदा यह है कि अगर कोई गायब है या फिर भाग गया है या फिर खो गया है तो आप इस सुरा को पढ़कर उसको खैर से अपने पास ला सकते हैं।
- अगर आप अपनी जॉब लगवाना चाहते हैं या फिर अपने कारोबार में तरक्की ना होने के कारण परेशान है तो आप सूरत उल्लाल को पढ़े आपकी कारोबार में बरकत होगी, इंशाल्लाह।
- इस सूरत को पढ़ने वाले का घर और उसका माल चोरों से हिफाजत में रहेगा।
आगे आप Surah lail for hair growth in hindi जानेगे इसीलिए आर्टिकल को पूरा पढ़े।
Surah Lail Wazifa :
सूरा लेल के काफी जाने-माने वजीफा है। इनमें से कुछ खास वजीफा है;
Khoye ko Pane ka Wazifa :
surah lail को बावजू हिरण की खाल पर लिख कर किसी दरख़्त पर बांध दें । जो भी खोया हुआ है या फिर भाग है वो आपके पास महफूज हालत में लौट आएगा ।
Surah Lail for Job in Hindi :
अगर आपकी जॉब नहीं लग पा रही है और आप जॉब न लगने से परेशान हैं । या फिर आपके कारोबार में बरकत और तरक्की नहीं हो पा रही है ।
ऐसे में आपको चाहिए कि आप रोजाना 41 दिन तक बावजू 41 मर्तबा surah lail पढ़ें ।
तब आप देखेंगे कि आपके रिज्क व कारोबार में बरकत और तरक्की होगी या फिर आप जॉब चाहते हैं तो जॉब मिल जायेगी ।
Surah Lail for Hair Growth in Hindi :
में अब आपको Surah Lail Wazifa for Hair Growth बताती हु , अगर आपके बाल बहुत झड़ते हैं । या फिर आपके बालों की ग्रोथ ही नही हो पति है और आप इससे काफी ज्यादा परेशान हो चुके हैं ।
तब आप समझिए की कुरान पाक में हर चीज का इलाज मौजूद है । अपने बालों को घने , चमकदार और खूबसूरत बनाने के लिए ये वजीफा करें ।
ऐसे में आपको चाहिए की आप 41 मर्तबा surah lail पढ़ें और किसी भी तेल पर दम करके उस तेल को अपने सर में अच्छे से मालिश करें ।
आप कुछ ही वक्त में देखेंगे की आपके बालों में फर्क नजर आने लगेगा ।
FAQ :
Surah Lail Konse Pare me Hai ?
सुरा लेल कुरान के आखिरी पारे में यानी तीसवें पारे में है ।
Quran ka Aakhiri para Konsa Hai ?
कुरान का आखिरी पारा अम्मा का पारा है ।
Surah Lail konse Number ki surah Hai?
Surah al lail 92 नंबर की सूरत है ।
Surah Lail me kitni Ayat Hai?
सुरा लेल में 21 आयत हैं ।
Conclusion :
आज के इस आर्टिकल Surah lail for hair growth in hindi में आपने surah lail के बारे में काफी बातें जानी
इसके कई ट्रांसलेशन के साथ इसको पढ़ना , इसके कुछ खास सूरह लैल फॉर हेयर और बेहतरीन वजीफे।
ऐसे ही बेहतरीन और इस्लामिक आर्टिकल्स के लिए फॉलो करते रहें इस वेबसाइट को । अगर आप इस आर्टिकल Surah lail for hair growth in hindi से रिलेटेड कुछ भी पूछना चाहते है तो आप मुझे कमेंट कर सकते है।
इस बेहतरीन सूरह अल हुमाज़ा के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ना न भूले।
फि अमान अल्लाह !