Assalamualaikum, आज के इस आर्टिकल Nazar ki dua in Hindi में आप जानेंगे दुआ और नज़र से कैसे बचा जाये।
नज़र एक बहुत ही खतरनाक चीज है । और अगर किसी को नजर लग जाए तो वो बहुत परेशान हो जाता है ।
नजर एक ऐसी चीज है जोकि इंसान को मरने की कगार पर ला सकती है । नजर पत्थर को भी तोड़ सकती है ।
नज़र से बचना इस ज़माने में बहुत मुश्किल है । क्योंकि हर किसी चीज में किसी न किसी की नजर जरूर ही लग जाती है
जैसे कि अगर आप तरक्की कर रहे हैं तो आपको उसे पर भी नजर हो सकती है और अगर आपकी सेहत अच्छी है तो आप नजर बाद में आ सकते हैं।
और भी कई सारी ऐसी चीज हैं जिससे आपको एकदम नजर लग सकती है ।
Nazar ki dua in Hindi
इस आर्टिकल में आप जानेगे की Nazar ki dua in Hindi कोन सी है ।
Nazar ki dua in Hindi के बारे में जानकर आप अपनी सभी बुरी नजर से हिफाजत कर सकेंगे ।
और लोगों की बुरी नजरों से अपने आप को बचा सकते हैं। अगर आपकी हेल्थ को या फिर आपको नजर लगी हो तो उसका सबसे बड़ा असर सर में दर्द या फिर आंखों में भारीपन होना होता है।
nazar ke liye surah ikhlas
तो इसका सबसे पहला तरीका तो यह है कि जब आपको सर में दर्द या फिर आंखों में भारीपन हो और वह किसी भी तरह से ना जा रहा हो तो आप,
7 मर्तबा दरूदे पाक, 7 मर्तबा सूरह इखलास , 7 मर्तबा सुरा नास पढ़ कर अपनी आंखों पर और अपने सर पर अच्छे से दम कर ले।
इससे आपको काफी अच्छा महसूस होगा और आपका सर का दर्द और नजर दोनों ही उतर जाएंगे।
Surah Ikhlas Ke Fayde
सूरह इखलाश के फायदे बहुत ज्यादा है कुछ खास फायदे में नीचे बता रही हु ,
- इस सूरह को पढ़ने से नज़र और रोग , संक्रमण से निजात मिल जाती है।
- जो शख्स लगातार सूरह इख्लाश को पढता है उसकी अकाल में इज़ाफ़ा होता रहता है।
- आप जिस मिक्सर के लिए इस सूरह को पढ़ेंगे आपको कामयाबी मिलेगी।
- जो शख्स लगातार सूरह इख्लाश को पढता है उसकी बीमारी और कमज़ोरी दूर हो जाती है।
- हमारे नबी ने फ़रमाया है जो भी रोज इस सूरह को 10 बार पढ़ेगा उसको जन्नत में घर मिलेगा।
- रोज इस सूरह को पढ़ने से कारोबार और रिज़्क़ में इज़ाफ़ा होता है
nazar e bad se bachne ki dua in hindi
अगर आपको काफी गहरी नज़र हो जाए और किसी भी तरीके से वह न जाए तो आपको इस हाल में यह सुर पढ़नी है और अपने ऊपर अच्छे से दम करना है तो इंशाल्लाह ताला आपकी नजर उतर जाएगी।
Surah है ,
مَا شَاءَ اللَّهُ لَا قُوَّةَ إِلَّا بِاللَّهِ
माशाल्लाहू ला कुव्वता इल्ला बिल्लाह ।
Mashalla hu la quwwata illa billah
nazar e bad se bachne ki dua
जब आपको नज़रे बाद हो तो ऐसी सूरत में आपको यह दुआ पढ़ कर अच्छे से अपने ऊपर दम करना है।
ऐसा करने से आपकी नजरे बस से हिफाजत होगी।
اَعُوذُ بِكَلِمَاتِ اللهِ التّامَّةِ مِنْ كُلِّ شَيْطَانٍ وَهَامَّةٍ وَ مِنْ كُلِّ عَيْنٍ لَّامَّةٍ
Auzu bikalimatillahi tammati min kulli shaytani wa hammati wa min kulli ayinil lammati
nazar e bad ki dua
चाहे आपको कितनी भी गहरी नज़र क्यों ना हो , इस दुआ को पढ़ने से आपकी नजर e bad से हिफाजत रहेगी ।
ये वजीफा काफी ज्यादा खास है , उन सभी के लिए जिनको अचानक से या फिर काफी जल्दी जल्दी नजर हो जाती है ।
आपको इस वजीफे में अव्वालू आखिर durood e paak पढ़कर इस दुआ को सात मर्तबा पढ़ना है ।
दुआ है ;
बिस्मिल्लाह अल्ला हुम्मा अज़हीब हर्राहा वा बरदहा वा वसबहा।
Bismillahi allahumma azhib harraha wa bardaha wa wasab ha
F A Q
नज़र लग जाए तो कोन सी दुआ पढ़नी चाहिए ?
हसबुनल्लाहु वनीमल वकील
बिस्मिल्लाह अल्ला हुम्मा अज़हीब हर्राहा वा बरदहा वा वसबहा। आदि
आप नजर को कैसे हटाते हैं ?
नजर को हटाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है दुरूद ए पाक और चारों कुल पढ़कर दम कर लें ।
बुरी नजर कैसे हटाए?
आप नजर से बचने की दुआ पढ़कर बुरी नजर हटा सकते हैं ।
Conclusion
मैने आपको इस आर्टिकल में Nazar ki dua in Hindi के साथ साथ नजर को हटाने के कुछ और दुआ और वजीफा बताएं हैं ।
जब भी आप ऐसा महसूस करें की आपको नजर लगी है तब आप Nazar ki dua in Hindi जोकि इस आर्टिकल में बताई गईं हैं वो पढ़कर अपने ऊपर दम कर सकते हैं ।
और आप देखेंगे की आपको आराम लगना शुरू हो जाएगा और तो और अगर बड़ी बुरी नजर हो तब आप इस दुआ और वजीफा को रोजाना हर नमाज में पढ़े ।
ऐसे ही और आर्टिकल्स के लिए बने रहिए मेरी वेबसाइट पर ।
फि अमान अल्लाह !
1 thought on “Nazar ki dua in Hindi | बुरी नज़र से बचने की दुआएँ”