Assalamualaikum, दोस्तों आज एक एहम टॉपिक पर आर्टिकल में बात करेंगे जोकि है Gussa Khatam Karne Ki Dua
गुस्सा एक बहुत ही खतरनाक चीज होती है जिसमें कि इंसान अपना ही नुकसान कर लेता है।
इसलिए हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया है कि “ जब भी तुम्हें गुस्सा आए तुम शांत रहो।”
और उन्होंने फरमाया के “जो भी गुस्सा आने के वक्त चुप रहे वह सबसे बड़ा समझदार और ताकतवर आदमी है।”
इसलिए मैं आप सभी के साथ आज इस आर्टिकल में Gussa Khatam Karne Ki Dua शेयर करने वाली हूं ताकि आप उसे दुआ को पढ़कर अपने गुस्से पर काबू पा सके।
Gussa Khatam Karne Ki Dua
यह ज्यादा बड़ी दुआ नहीं है और आसानी से याद हो जाने वाली दुआ है।
अगर यह दुआ आपको याद हो जाती है तो आप अपने गुस्से पर काबू कर पाएंगे।
अगर किसी को ज्यादा गुस्सा आता है या फिर आप अपनी बीवी या शौहर या फिर बच्चों का गुस्सा खत्म करना चाहते हैं तो आप इस दुआ को 3 ,5 या फिर 7 मर्तबा पानी पर दम करके उन्हें पिला सकते हैं।
Gussa Khatam Karne Ki Dua in Arabic
गुस्सा खत्म करने की दुआ अरबी टेक्स्ट में पढ़े ,
أَعُوذُ بِاللّٰہِ مِنَ الشَّيْطٰنِ الرَّجِيمِ
Gussa Khatam Karne Ki Dua in Hindi
गुस्सा खत्म करने की दुआ हिंदी टेक्स्ट में पढ़ने वालों के लिए ,
अऊजु बिल्लाही मिनाश शैतानिर रज़ीम
Gussa Khatam Karne Ki Dua in English
गुस्सा खत्म करने की दुआ इंग्लिश टेक्स्ट में पढ़ें ,
I seek the refuge of Allah Almighty from the rejected Shaytan.
Gussa Khatam Karne Ki Dua in Roman English
रोमन इंग्लिश में गुस्सा खत्म करने की दुआ देखें ,
A’ooju billahi minash-shaitanir-rajeem
Gussa Khatam Karne Ki Dua in Urdu
गुस्सा खत्म करने की दुआ उर्दू में पढ़ने वालों के लिए उर्दू text में ,
میں شیطان مردود سے اللہ عزوجل کی پناہ چاہتا ہوں۔
Gussa Khatam Karne Ki Dua ka tarjuma
गुस्सा खत्म करने की दुआ का तर्जुमा हिंदी में यह है ,
मै शैतान मरदूद से अल्लाह की पनाह चाहता हूँ।
Gussa Khatam Karne Ki Dua ki fazilat
जैसा कि हम जान ही गए हैं कि गुस्सा खत्म करने की दुआ की सबसे बड़ी फजीलत तो यही है कि वह आपको गुस्से से महफूज़ रखती है ।
गुस्से से होने वाले नुकसान से आप बच पाएंगे ,अगर आप इस दुआ की तिलावत रोजाना करेंगे।
जब भी आपको गुस्सा आए तब आपको यह दुआ ज्यादा से ज्यादा मर्तबा पढ़नी है और तब तक पढ़ सकते हैं जब तक आपका गुस्सा शांत ना हो जाए।
गुस्सा दिलाने में सबसे ज्यादा शैतान का ही हाथ होता है इसलिए हम इस दुआ में शैतान के गुस्से के वसवसे से अल्लाह से पनाह मांगते हैं ।
FAQ
शांत रहने के लिए क्या दुआ पढ़नी चाहिए?
गुस्सा शांत करने के लिए यह दुआ पढ़े A’ooju billahi minash-shaitanir-rajeem
ज्यादा गुस्सा आता है तो क्या करें?
ज्यादा गुस्सा आने पर इस्तीघफर पढ़ें ।
Conclusion
मैने आपको इस आर्टिकल में Gussa Khatam Karne Ki Dua बताई है । और इस दुआ के कई ट्रांसलेशन बताए हैं ताकि आप इस दुआ को जल्द से जल्द याद कर सकें , और अपने गुस्से को शांत कर सकें ।
अगर ये kisi ka gussa khatam karne ki dua आर्टिकल पसन्द आया हो तो कमेंट में जरूर बताएं , में सभी का जवाब देने की पूरी कोशिश करुँगी।
और ऐसे हे आर्टिकल्स के लिए बने रहिए मेरी वेबसाइट पर ।
फि अमान अल्लाह !