Fajar Ki Namaz Ke Baad Kaun Si Surat Padhna Chahiye

Assalamualaikum, आज मैं आप सभी के साथ शेयर करने वाली हूं fajar ki namaz ke baad kaun si surat padhna chahiye ।

फजर की नमाज के बाद चार खास सूरत पढ़ने का जिक्र आया है। वैसे तो आप फजर की नमाज के बाद कोई भी सूरत पढ़ सकते हैं लेकिन दो ऐसी खास सुरा है जिसे पढ़कर आप अपने कई बिगड़े काम सवार सकते हैं।

इन चार खास सूरतों के जरिए से आप अपने कई बिगड़े काम सवार सकते हैं । और इनमे में कुछ ऐसी फजीलते भी हैं जिनसे आप आप अपनी अखिरत को भी बेहतरीन बना लेंगे ।

इसलिए आर्टिकल Fajar Ki Namaz Ke Baad Kaun Si Surat Padhna Chahiye को पूरा पढ़िए और इन सभी सूरतों पर अमल करने की कोशिश जरूर करें ।

fajar ki namaz ke baad kya padhna chahiye in english

Fajar ki Namaz ke Baad Kaun Si Surat Padhna Chahiye :

दो ऐसी खास सूरतें हैं जिनको आप फजर की नमाज के बाद पढ़ें तो आपको अखिरत की बेशूमार दौलत हासिल होगी।

Fajar ki Namaz ke Baad Surah Yaseen :

जैसे ही आप फजर की नमाज पढ़ कर फारिग हो तब आप सूरह यासीन की तिलावत कर सकते हैं।

सूरह यासीन की तिलावत फजर की नमाज के बाद इतनी बड़ी फजीलत रखती है जितनी आप सोच भी नहीं सकते।

Surah Yaseen के फवाइद और फजीलत के बारे में तो आप सभी जानते ही हैं लेकिन इसकी फजीलत जब फजर की नमाज से फारिग हो और उसे पड़े तो ज्यादा अहमियत रखती है।

Fajar ki Namaz ke Baad Surah Yaseen Padhne Ke Fayde :

फजर की नमाज पढ़ने के बाद सूरह यासीन की एक खास फजीलत और अहमियत बयान की गई है।

जिससे कि आपको अनगिनत फायदे और अनगिनत सवाब हासिल होगा। चलिए देखते हैं कि इसके फायदे क्या क्या है;

सुबह उठकर फजर की नमाज के बाद सूरह यासीन पढ़ने वाले बंदे को अल्लाह ताला कयामत की रोज शहीदों के साथ उठेगा।
कहने का मतलब है कि जो भी फजर की नमाज के बाद सूरह यासीन पढ़ता रहेगा वह शहीदों में गिना जाएगा।
और इस्लाम में शहीदों में गिना जाने का मतलब है जन्नती।
फजैले आमल में लिखा है कि जो भी बंदा सूरह यासीन को सुबह पड़ेगा तो उसको शाम तक की सभी परेशानियां दूर हो जाएगी।
हुजूर ए पाक ने फरमाया के जो भी शख्स फजर की नमाज के बाद अल्लाह की रजा के लिए सूरह यासीन पड़े उसे दिन के सभी काम अल्लाह के जिम्मे हो जाते हैं।

Fajar ki Namaz ke Baad Kya Padhna Chahiye in Hindi :

फजर की नमाज के बाद और मगरिब की नमाज के बाद यह एक सूरत पड़ेंगे तो अल्लाह ताला आपको जहन्नम की आग से महफूज अता फरमाएगा।

यह बहुत ही खास और बेहतरीन सुर है। इस सूरत को पढ़ने वाले पर जहन्नुम की आग हराम कर दी जाएगी।

इस सूरत को फजर की नमाज पढ़ने के बाद तीन मर्तबा जरूर पढ़ें। और अगर आप पढ़ सकते हैं तो इस सूरत की एक तस्वीर रोजाना फजर की नमाज के बाद और मगरिब की नमाज के बाद पड़े।

Fajar ki Namaz ke Baad Ayatul Kursi :

जब भी आप फजर की नमाज पढ़े तो उसके बाद अयातुल कुर्सी की तिलावत जरूर करें।

वैसे तो सही हाडिसों में यह आता है कि हर फर्ज नमाज के बाद अयातुल कुर्सी की तिलावत जरूरी है।

जब भी आप कोई फर्ज नमाज पढ़ते हैं उसके बाद अयातुल कुर्सी 3 मर्तबा या फिर साथ मर्तबा पढ़ें।

क्योंकि आपको इसकी इतनी हम और खास फजीलत और
फवाईद मिलते हैं जिसकी आपको आखिरत में बहुत जरूरत होगी।

Hadees :

हादिसों के मुताबिक हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया
के जो भी शख्स हर फर्ज नमाज के बाद अयातुल कुर्सी की तिलावत करता है उसके और जन्नत के बीच सिर्फ और सिर्फ मौत का पर्दा रहता है।

Fajar ki Namaz ke Baad Ayatul Kursi Padhne ke Fayde :

फर्ज नमाज के बाद और तो और फजर की नमाज के बाद अयातुल कुर्सी की तिलावत के काफी फायदे हैं।

जो भी शख्स हर फर्ज नमाज के बाद अयातुल कुर्सी की तिलावत करेगा उसे शख्स की और जन्नत के दरमियान सिर्फ और सिर्फ मौत का पर्दा रहेगा।
अयातुल कुर्सी की तिलावत करने वाले के घर में हमेशा सुकून और अमन रहता है।
जो भी शख्स अयातुल कुर्सी की तिलावत करता रहता है उसके घर से सभी बालाएं टली रहती हैं।

Fajar ki Namaz ke Baad Kya Padhna Chahiye :

जब भी आप फजर की नमाज को मुकम्मल करें तो अल्लाह का जिक्र जरूर करें और जिक्र के बाद इस दुआ को पढ़ें।

इस दुआ को फजर की नमाज के बाद पढ़ने की फजीलत यह है कि इस दुआ से आपके सभी गुण चाहे वह कितने भी हो सभी माफ हो जाते हैं।

इसलिए अपनी मक्कीरत के लिए इस दुआ को रोजाना फजर की नमाज के बाद जरूर पढ़ें। आप इस दुआ को तीन मर्तबा पड़े;

FAQ :


Fajar ki Namaz ke Baad Kaun Si Surat Padhna Chahiye ?

फजर की नमाज के बाद सूरह यासीन और अयातुल कुर्सी की तिलावत करें।

Fajr ki Namaz Mein Kitni Rakat Hoti Hain?

फजर की नमाज में चार रकात होती हैं।

Fajar ki Namaz Kab Kaza Hai ?

सूरज निकलने से पहले तक फजर की नमाज पढ़ सकते हैं ।

Conclusion :

तो दोस्तों इस आर्टिकल Fajar Ki Namaz Ke Baad Kaun Si Surat Padhna Chahiye में आप सभी के लिए चार ऐसी सूरते बताई गई हैं जिनको आप फजर की नमाज को मुकम्मल करने के बाद पढ़ सकते हैं।

मैं उम्मीद करती हूं कि सभी बताई गई सूरते आपकी समझ में आ गई होगी और आप इंशाल्लाह फजर की नमाज की पाबंदी के बाद इन सूरते को जरुर पढ़ेंगे।

ऐसे ही इस्लामी आर्टिकल्स के लिए बने रहिए मेरी साइट पर। अगर आर्टिकल Fajar Ki Namaz Ke Baad Kaun Si Surat Padhna Chahiye पसंद आया हो तो कमेंट कर कर हमें जरूर बताएं।

फि अमान अल्लाह!

दीन की बाते शेयर करना सदक़ा ए जारिया है , शेयर ज़रूऱ करे।

Assalamualaikum , आप सभी का स्वागत है मेरी वेबसाइट पर जिसका नाम है www.Iftarkidua.com । यहां पर आपको इस्लाम से जुड़ी ज्यादातर सभी जानकारियां दी जायेंगी । में आपको अपनी इस इस्लामिक साइट पर दीन से जुड़ी और हमारे इस्लाम से जुड़ी जानकारियां और इसके साथ साथ सभी दुआओं का विर्द करना क्यों जरूरी है और जिसको दुआएं याद नही उसके लिए भी हिंदी ट्रांसलेशन और के साथ दी जायेंगी

Leave a Comment