शब-ए-मेराज इस्लाम में खास और बरकत वाली रातों में से एक रात मानी जाती है। यह रात अल्लाह और उसके प्यारे रसूल hazrat muhammad sallallahu alaihi wasallam के आसमान के सफर की याद दिलाती है। इस रात को अल्लाह ने अपने रसूल को खास सफर कराया और बुराक़ की सवारी की।
ये रात ( Shab e Meraj ) इस्लामिक कैलेंडर में रजब महीने की 27वीं रात को आती है।
Shab e Meraj
Isra:
इसरा में हमारे प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद ﷺ को एक ही रात में मक्का की मस्जिद-ए-हराम से मस्जिद अल-अक्सा तक का सफर कराया गया।
Meraj:
इसके बाद अल्लाह ने अपने रसूल हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को आसमानों की सैर कराई , इस ख़ास सफर में नबी हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने कई नबियों से मुलाकात करी और अल्लाह पाक के करीब पहुंचे।
Shab e Meraj 2026 date in India
इंडिया में shab e meraj 2026 में 16 जनवरी को होगी ।
शब ए मेराज की रात में क्या करना चाहिए?
इस पाक रात ज्यादा से ज्यादा अल्लाह की इबादत और कुछ नेक काम करे ,
- ज्यादा से ज्यादा नफ़्ल नमाज़ अदा करे
- कुरान शरीफ की दिल से तिलावत करे
- अल्लाह से रो कर माफी मांगे और दुआ करे
- गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करे
- सदक़ा ज़रूर निकाले
आखिरी बात :
शब-ए-मेराज एक ऐसी ख़ास रातो में से एक है जो हम सबको अल्लाह पाक के पास , नमाज़ की अहमियत समझने और अपनी इस ज़िंदगी जो अल्लाह ताला ने दी है इसको सही रास्ते पर लाने का मौका देती है।
अल्लाह पाक सभी को इस रात Shab e Meraj में खूब बरक़त नसीब फरमाए। कमेंट में आमीन ज़रूर लिखें।
shab e barat की नमाज़ और खास दुआ के लिए ये आर्टिकल पढ़ना न भूले।

FAQ :
Shab e meraj kab hai
शब-ए-मेराज रजब के महीने की 27वीं रात को मनाई जाती है।
When is shab e meraj 2026
16 January 2026