Surah Nas Hindi Mein | सूरह नास हिंदी में

Assalamu alaikum , आज मैं आप सभी के साथ शेयर करूंगी surah nas hindi mein सूरह नास एक बहुत ही हम आयतों में से है जो कि हर नमाज में पढ़ी जाती है।

Surah nas को पढ़ने के फायदे और फजीलतें आज मैं आप सभी के साथ इस आर्टिकल में शेयर करने वाली होता कि आप इसकी फजीलत हो और फायदा को जानकर इसका विद्र ज्यादा से ज्यादा करें।

surah nas hindi mein

सूरह नास कुरान शरीफ के आखिरी सिपारा में है जो की तीसवा सिपारा है।

यह एक ऐसी सूरत है जिस्म की हर बुरी शे को हराने की ताकत है।

और हर बुरी बला से आपकी हिफाजत करने की भी ताकत है।

surah nas in Arabic translation

सूरह नास अरबी में ,

قُلْ أَعُوذُ بِرَبِّ ٱلنَّاسِ
مَلِكِ ٱلنَّاسِ
إِلَٰهِ ٱلنَّاسِ
مِن شَرِّ ٱلْوَسْوَاسِ ٱلْخَنَّاسِ
ٱلَّذِى يُوَسْوِسُ فِى صُدُورِ ٱلنَّاسِ
مِنَ ٱلْجِنَّةِ وَٱلنَّاسِ

surah nas in Arabic

Surah nas in hindi

Surah Al Nas हिंदी में ,

कुल अऊजु बिरब बिन नास
मलिकिन नास ।
इलाहिन नास ।
मिन शर रिल वसवासिल खन्नास ।
अल्लज़ी युवसविसु फी सुदूरिन नास ।
मिनल जिन्नति वन नास ।

Surah nas in hindi

surah nas in roman english

सरन रोमन इंग्लिश में ,

Qul a’oozu bi rabbin naas
Malikin naas
ilaahin naas
Min-sharril was waasil khannaas
Allazee yuwas wisu fee sudoo rinnaas
Minal jinnati wan-naas

surah nas in roman english

surah nas ka tarjuma in hindi

इस दुआ surah nas hindi mein तर्जुमा है ,

(ऐ रसूल) तुम कह दो मैं लोगों के परवरदिगार
लोगों के बादशाह
लोगों के माबूद की (शैतानी)
वसवसे की बुराई से पनाह माँगता हूँ
जो (ख़ुदा के नाम से) पीछे हट जाता है जो लोगों के दिलों में वसवसे डाला करता है
जिन्नात में से ख्वाह आदमियों में से

surah nas ka tarjuma in hindi

surah nas ki fazilat

Surah naas पढ़ने की बहुत बड़ी फजीलत है । यह सूरत कुरान मजीद के आखिरी पारे में है ।

  • सूरह नास सबसे ज्यादा शैतानी वसवसों से हिफाजत करती है।
  • जो भी सुरा नास को रोजाना पड़ता है या उसकी ज्यादा से ज्यादा तिलावत करता है उसकी हर बुरी शय से हिफाजत होती है।
  • इस सूरत को पढ़ने वाले की अल्लाह ताला हर जाइज दुआ कुबूल फरमाता है।
  • इस सुरा मैं बार-बार एक लफ्ज़ “नास” आया है जिसकी जरिए से अल्लाह ताला सारी कायनात को अपने से जुड़ने की दावत देते हैं।
  • इस सुरा में अल्लाह ताला ने अपनी बादशाहत बयान की है और इसमें कोई शक नही की अल्लाह दोनो जहानों का मालिक है ।
  • सुरा nas पढ़ने वाले शख्स की अल्लाह ताला अखीरत के दिन मगफिरत फरमाएगा ।
  • नज़र ए बद से हिफाजत के लिए इसकी रोजाना तिलावत करें ।

surah naas kab nazil hui

सुरह नस का नाजिल होना एक बहुत ही रोमांचक सा किस्सा है। यह सूरत एक और सूरत के साथ नाजिल की गई थी जिसका नाम सूरह फलक है।

जब हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर यहूदियों ने जादू किया और हमारे हुजूर बहुत परेशान हो गए तब अल्लाह ताला ने उनको यह सूरत नाजिल की।

और फरमाया कि इस सूरत में इस जादू का तोड़ है। इस सूरत की तिलावत से हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जादू का तोड़ मिला।

जब हुजूर पाक सल्ललाहू अलैहि वसल्लम पर इस जादू का असर हुआ तब यह दुआ नाजिल हुई (सुरा नास ) जिसमे जादू के असर को बेअसर करने की बात कही गई ।

इन सूरतों में इसका इलाज था । हुजूर सल्ललाह अलायिहि वसल्लम ने फरमाया की जो भी चारों कुल का पानी पढ़कर पिएगा या फिर इनकी तिलावत करके अपने ऊपर दम करे तो उसे नज़र ए बद से शिफा हासिल होगी ।

नज़र से बचे रहने का नुस्का चारों कुल की तिलावत करके दम करें, तो इससे बेहतरीन कोई तरीका निजात नही हुआ

surah naas kon se pare me hai ?

सूरह नास कुरान शरीफ के आखिरी सिपरे में है जिसको अम्मा का पारा कहा जाता है ।

इसकी आखिरी 10 आयते सुरा nas और सूरह फलक को मिलाकर तरावियों में पढ़ी जाती है।

अगर आप तरावीह के बारे में और जानना चाहते हैं तो मेरी इसी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं आपको कई सारी डिटेल्स कई आर्टिकल्स पर मिल जाएगी।

जिसमे मैने बहुत ही अच्छे से मर्द और औरत के तरावीह के तरीके को समझाया है , आप वहा पर जाकर चेक कर सकते हैं ।

FAQ

surah naas kon se pare me hai?

सुरा नास तीसवें (अम्मा) के पारे में है ।

surah naas padhne ke kya fayde Hai?

सुरा नास पढ़ने के सबसे खास फायदे
बुरी चीजों से हिफाजत
बुरी नजर से हिफाजत
रिज्क में बरकत
कारोबार में बरकत
अमाल में बरकत ।

quran ki akhri ayat konsi hai ?

Quran की आखिरी आयत surah naas है।

What does Surah Nas mean?

Allah says “mankind seeks the protection of the god of humans” .

What is Surah Nas used for?

To seek protection from evil eyes.

Conclusion

इस आर्टिकल में आप सभी के लिए मैंने surah nas hindi mein बताई है ताकि आप इसको अच्छे से समझ सकें ।

इसके बारे में बहुत सी डिटेल्स दी गई हैं वो भी इस सूरत के अलग अलग ट्रांसलेशन के साथ ।

ऐसे ही और आर्टिकल्स के लिए बने रहिए मेरी वेबसाइट पर । surah nas hindi mein

फि अमान अल्लाह !

दीन की बाते शेयर करना सदक़ा ए जारिया है , शेयर ज़रूऱ करे।

Assalamualaikum , आप सभी का स्वागत है मेरी वेबसाइट पर जिसका नाम है www.Iftarkidua.com । यहां पर आपको इस्लाम से जुड़ी ज्यादातर सभी जानकारियां दी जायेंगी । में आपको अपनी इस इस्लामिक साइट पर दीन से जुड़ी और हमारे इस्लाम से जुड़ी जानकारियां और इसके साथ साथ सभी दुआओं का विर्द करना क्यों जरूरी है और जिसको दुआएं याद नही उसके लिए भी हिंदी ट्रांसलेशन और के साथ दी जायेंगी

1 thought on “Surah Nas Hindi Mein | सूरह नास हिंदी में”

Leave a Comment