Assalamualaikum दोस्तों, आज के इस खास आर्टिकल में मैं आप सभी के साथ शेयर करूंगी Sana Surah In Hindi ।
नमाज में सबसे पहले पढ़ी जाने वाली सूरत इस आर्टिकल में आप सभी के साथ डिटेल में शेयर की जाएगी।
यह बहुत छोटी सी दुआ है और बहुत जल्दी याद होने वाली दुआ है। जो लोग अपनी नमाज की शुरुआत करना चाहते हैं और यह नहीं जानते की सबसे पहले कौन सी सूरत पढ़े तो सना ही सबसे पहले नमाज की सूरह है जो पढ़ी जाती है।
इस आर्टिकल में आप Sana Surah In Hindi के साथ सना इंग्लिश अरबी और उर्दू ट्रांसलेशन में भी जानेंगे और उसके साथ-साथ उसका तर्जुमा भी देखेंगे।
Sana Surah
सना सूरत बहुत छोटी सूरत है और जल्दी याद होने वाली सूरत है। किसी भी फर्ज़ नमाज़ की नियत करने के बाद सबसे पहले सूरा यही पढ़ी जाती है।
Sana Surah In Arabic
सना इन अरेबिक ट्रांसलेशन ,
سُبْحانَكَ اللَّهُمَّ وَبِحَمْدِكَ وَتَبارَكَ اسْمُكَ وَتَعالى جَدُّكَ وَلا إله غيرك
Sana Surah In English
सना सुरत इंग्लिश ट्रांसलेशन में पढ़ें ,
Subhanaka Allahumma Wa Bi Hamdi Ka Wa Watabarakasmuka Wa Talla Jadu Ka Wa La Ilaha Ghairuk
Sana Surah In Hindi
सना की सूरत हिंदी ट्रांसलेशन में ,
सुबहान क अल्लाहुम्मा व बी हम्दी क व तबार कस्मुका व तआला जदू क व ला इलाहा गैरुक
Sana ki dua in urdu
उर्दू टेक्स्ट में सन की दुआ पढ़े ,
اے اللہ! میں تیری پاکیزگی بیان کرتا ہوں اور تیری حمد کرتا ہوں اور تیرا نام برکت والا ہے اور تیری شان بلند ہے اور تیرے سوا کوئی معبود
sana ki dua in roman english
रोमन इंग्लिश में सन की दुआ ,
Subhana kallahumma wa bihamdika wa tabarakasmuka wa ta’ala jadduka wa laa ilaha gairuk.
Sana surah tarjuma
सना सूरत का तर्जुमा हिंदी में यह है ,
ऐ अल्लाह हम तेरी पाकी का इकरार करते है और तेरी तारीफ बयान करते है, और तेरा नाम बहुत बरकत वाला है और तेरी बुजुर्गी बरतर है, और तेरे सिवा कोई इबादत के लायक नही |
Sana ki dua in english
इंग्लिश ट्रांसलेशन में सन की दुआ ,
Glory be to You O Allah, and praise be to You, and blessed is Your name, and exalted is Your majesty, and none has the right to be worshipped but You.
Hadees
अबू सैयद खुदरी राजियाल्लाहू ताला अनहु से रिवायत है कि हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम जब भी रात को नमाज पढ़ने और तकदीर यानी अल्लाह हू अकबर कहते तब वह यह दुआ जरूर पढ़ते ;
सुबहान क अल्लाहुम्मा व बी हम्दी क व तबार कस्मुका व तआला जदू क व ला इलाहा गैरुका
इसलिए नमाज की नियत करने के बाद सबसे पहले दुआ सुनाई पड़ी जाती है।
sana ki dua ki fazilat
जिस तरीके से इस्लाम में हर खास चीज के लिए दुआ है इस तरह सना भी एक दुआ है जो की नमाज शुरु करते ही सबसे पहले दुआ पढ़ी जाती है।
जब आप तकबीर यानी अल्लाह हू अकबर कहकर नियत बांधते हैं तब आप सबसे पहले दुआ सुना ही पढ़ते हैं।
सना को अपनी नमाज में पढ़ने सुन्नत है यानी कि हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम अपनी नमाज में सन पढ़ा करते थे।
सना में हम अल्लाह ताला की तारीफ बयान करते हुए होते हैं। उसकी तारीफ में हम कहते हैं कि अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं है और वही सब पर रहमत और बरकत करने वाला है।
Sana padhna kiske liye zaroori hai?
जब भी कोई मोमिन नमाज के लिए खड़ा हो तो तकबीर कहकर सबसे पहले सूरत सना पड़े। जैसे की कोई अकेला नमाज पढ़ रहा है तब भी वह तकबीर यानी अल्लाह हू अकबर के बाद सना पड़े।
और अगर कोई जमात के साथ नमाज पढ़ रहा है तब भी वह सबसे पहले sana ही पढ़े ।
FAQ
Sana ki dua namaz me kab padhe?
सना की दुआ नमाज में तकबीर के बाद पढ़ें ।
Sana ki dua ka doosra naam kya hai ?
सना का दूसरा नाम dua Al istiftah है।
Sana ki dua kaise padhi jati hai?
तकबीर के बाद ,हाथ बंधे और सना पढ़ें ।
Pehli namaz konsi hai?
पहली नमाज़ फज्र की नमाज होती है ।
Conclusion
मैंने आपको इस आर्टिकल में Sana Surah In Hindi के बारे में सभी डिटेल्स की है जिससे कि आप उसको याद करके नमाज में पढ़ सके।
ऐसे ही और इस्लामी आर्टिकल के लिए बने रहिए मेरी वेबसाइट पर।
अगर ये Sana Surah In Hindi आर्टिकल पसंद आया हो तो कमेंट सेक्शन में मुझे कमेंट करके बताइए।
फि अमान अल्लाह!