Assalamualaikum दोस्तों, अगर आप भी यही ढूंढ रहे हैं की hadsat ki dua कोन सी है और कैसे पढ़ी जाती है तो आप एक दम सही जगह पर आए हैं । क्योंकि इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि हादसात से बचने की दुआ क्या है।
सभी यह सोचते हैं कि अचानक से आ जाने वाली आफतों और हादसों से मैं बचा रहा हूं और महफूज रहूं। रोजाना की जिंदगी में कई ऐसे हादसे हो जाते हैं जिनकी हमने सोची भी नहीं होती है।
तो ऐसे में चाहिए कि आप hadsat ki dua को याद करें और इसको रोजाना से पढ़ा करें ताकि आप अपने जिंदगी में डेली छोटे-मोटे होने वाले हादसों से या फिर अगर कोई बड़ा हादसा आपके साथ होने वाला है तो आप उससे भी बच सके।
इन डेली के हादसे से , चाहे वह छोटा हो या फिर बाद हो बचने की दुआ यानी की hadsat ki dua in hindi इन इस आर्टिकल में आप सभी के साथ शेयर करूंगी ।
hadsat ki dua
हादसे से बचने की दुआ निचे कई लैंग्वेज दी गई है ,आप इसको रोजाना पढ़ा करें। आप इसको हर नमाज में भी पढ़ सकते हैं ।
hadsat ki dua in Arabic
हादसे से बचने की दुआ अरबी में ;
بِسْمِ اللهِ الَّذِي لَا يَضُرُّ مَعَ اسْمِهِ شَيْءٌ فِي الْأَرْضِ وَلَا فِي السَّمَاءِ وَهُوَ السَّمِيعُ الْعَلِيمُ
hadsat ki dua in Roman English
हादसे से बचने की दुआ रोमन इंग्लिश में ;
Bismillahi alladhi la yadurru ma’ ismihi shay’un fil ardi wa la fi’ as-samā’i wa huwa as-samee’u al-‘aleem
hadsat ki dua in English
इंग्लिश में हादसे से बचने की दुआ ;
“In the name of Allah, with Whose name nothing on earth or in the heavens can cause harm, and He is the All-Hearing, the All-Knowing.”
hadsat ki dua benefits
हादसा से बचने की दुआ जो भी शख्स इसको सुबह शाम की नमाजों में या फिर सुबह शाम ऐसे ही पढ़ लेगा तो उसको कोई भी मुसीबत दिया परेशानी कोई नुकसान नहीं पहुंच पाएगी।
आफत मुसीबत और बालो से भी वह शख्स महफूज रहेगा जो इसको सुबह शाम रोजाना पढ़ा करेगा।
हजरत उस्मान इब्न ए अफ्फान राज़ी अल्लाह ताला अन्हु ने फरमाया कि हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया के जो भी शाक्षी यह दुआ रोजाना सुबह शाम 3:3 मर्तबा पढ़ ले , तो उसको कोई भी चीज नुकसान नहीं पहुंचा सकती और अचानक से इस पर कोई भी मुसीबत नहीं आ सकती।
ghar se nikalne ki dua in arabic
घर से जब भी बाहर निकलें तो इस दुआ को पढ़ें ;
بِسْمِ اللَّهِ تَوَكَّلْتُ عَلَى اللَّهِ لاَ حَوْلَ وَلاَ قُوَّةَ إِلاَّ بِاللَّهِ
इस दुआ को घर से निकलते वक्त अच्छे से पड़े और अपने ऊपर दम करें, इंशाल्लाह आपकी हर चीज से हिफाजत होगी।
जब भी आप घर से बाहर निकले तब यह दुआ पढ़ें ताकि आपकी हर हादसे से हिफाजत हो ।
किसी भी हादसे से बचने के लिए घर से बाहर निकलने की दुआ पढ़नी बेहद जरूरी है ।
ghar se nikalne ki dua padhne ke fayde
घर से निकलने की दुआ पढ़ने के कई फायदे आपको मिलेंगे;
- पहला फायदा यह है कि, जब भी आप ghar se nikalne ki dua पढ़ कर अपने घर से निकलते हैं तो आपकी हर मुसीबत से हिफाजत होती है।
- दूसरा, जब भी आप ghar se nikalne ki dua पढ़ते हैं तो आपने भी यह करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सुन्नत को फॉलो कर रहे होते हैं।
- और तीसरा फायदा, जब भी आप ghar se nikalne ki dua पढ़ते हैं तो आप दुनिया और आखिरत दोनों में अपने नाम नेकी लिखवा देते हैं।
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आप सभी के साथ hadsat ki dua in urdu शेयर की है और इसी के साथ-साथ कुछ हदीस और घर से बाहर निकालने की दुआ भी शेयर की है ताकि आप इन दुआओं को याद करके अपनी हर चीज से हिफाजत कर सके। हो सके तो इस दुआ को वुज़ू करके पढ़ा करे .
क्योंकि आजकल हादसे बहुत ही नॉर्मल हो चुके हैं चाहे वह छोटा हादसा हो या फिर बड़ा इसलिए इस दुआ को याद करें और रोजाना सुबह शाम पढ़ा करें अल्लाह ताला आपकी इंशाल्लाह हर बुरी चीज से हिफाजत फरमाएंगे।
फि अमान अल्लाह!
1 thought on “Hadsat ki Dua in Hindi ,English , Urdu”