Ghar Se Bahar Nikalne Ki Dua In Hindi

Assalamualaikum, आज में आप सभी के साथ डिस्कस करूंगी Ghar se bahar nikalne ki Dua in Hindi।

ये टॉपिक सभी के लिए काफी ज्यादा जरूरी है क्योंकि जब भी आप घर से बाहर जाएं तो आपकी हिफाजत काफी जरूरी है ।

जभी भी आप घर से बाहर निकलते हैं तब बहुत सी बलाएं और शय और इसी के साथ साथ जान और माल की कई दिक्कतें आपके साथ रहती हैं ।

ऐसे में आपको चाहिए की आप घर से बाहर निकलते वक्त ghar se bahar jane ki dua जरूर पढ़ें ।

तो आज के इस आर्टिकल में मैं आप सभी के साथ शेयर करूंगी Ghar se bahar nikalne ki Dua in Hindi । जिसके फजलों करम से अल्लाह आपकी हिफाजत करेंगे ।

ओर इसी के साथ साथ मे आपको कई और हदीसें भी बताऊंगी ,इसलिए आर्टिकल को अच्छे से और पूरा पढ़िएगा ।

Ghar se bahar nikalne ki Dua in Hindi :

घर से बाहर निकलने की दुआ याद होना और उसको अच्छे से पढ़ना काफी जरूरी है । आइए देखते हैं ये दुआ हिंदी में किस तरह से है ;

ghar se bahar jane ki dua हिंदी में :

बिस्मिल्लाही तवक्कलतू अलल्लाही ला हौल वला कुव्वत इल्ला बिल्लाह

ghar se bahar nikalne ki dua hindi mein

ghar se nikalne ki dua in arabic :

घर से जब भी बाहर निकलें तो इस दुआ को पढ़ें :

ghar se bahar nikalne ki dua in urdu

इस दुआ को घर से निकलते वक्त अच्छे से पड़े और अपने ऊपर दम करें, इंशाल्लाह आपकी हर चीज से हिफाजत होगी।

ghar se nikalne ki dua in roman english :

घर से बाहर निकालने की दुआ इंग्लिश में कुछ ऐसे है :

Bismillahi Tawkklatoo Alllahi Laa Haul Wala Kuwwat Illa Billah

ghar se bahar nikalne ki dua in roman english

ghar se nikalne ki dua in english :

निचे ghar se bahar nikalne ki dua english mein दी गई है :

ghar se bahar nikalne ki dua in english

ghar se nikalne ki dua ki hadees :

घर से बाहर निकालने की दुआ पढ़ने की काफी हादसे है जिनमें बताया गया है कि इस दुआ की कितनी बड़ी फजीलत है और यह कितनी हिफाजत करती है।

हदीस के हिसाब से;

Anas Bin Malik radi Allahu tala anhu से रिवायत है की huzoor Pak sallallahu alaihi wasallam ने फरमाया कि जब भी कोई अपने घर से बाहर निकले तो इस दुआ को पढ़े :

ghar se bahar nikalne ki dua in arabic

फरमाया कि जो भी इस दुआ को घर से निकलने से पहले या घर से निकलते वक्त पड़ेगा तो इंशाल्लाह उसकी शैतान से हिफाजत होगी और उसकी जान माल की हिफाजत होगी।

ओर इंशाल्लाह अल्लाह आपको सीधा और सही रास्ता भी दिखाते रहेंगे।

ghar se nikalne ki dua kitni baar padhna chahiye :

कई लोगों के मन में सवाल रहता है कि घर से निकलते वक्त इस दुआ को कितनी मर्तबा पढ़ें या कितनी मर्तबा पढ़ना चाहिए।

तो उनके लिए जवाब है कि इस दुआ का कोई भी नंबर सेट नहीं है कि इतनी ही बार पढ़नी है आप कितनी भी मर्तबा इस दुआ को घर से निकलने से पहले पढ़ सकते हैं।

शर्त यह है की दुआ जरूर पढ़ें चाहे आप एक या तीन मर्तबा, पड़े चाहे साथ मर्तबा पढ़ें ।

ghar se nikalne ki dua padhne ke fayde :

घर से निकलने की दुआ पढ़ने के कई फायदे आपको मिलेंगे;

पहला फायदा यह है कि, जब भी आप ghar se nikalne ki dua पढ़ कर अपने घर से निकलते हैं तो आपकी हर मुसीबत से हिफाजत होती है।
दूसरा, जब भी आप ghar se nikalne ki dua पढ़ते हैं तो आपने भी यह करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सुन्नत को फॉलो कर रहे होते हैं।
और तीसरा फायदा, जब भी आप ghar se nikalne ki dua पढ़ते हैं तो आप दुनिया और आखिरत दोनों में अपने नाम नेकी लिखवा देते हैं।

ghar se nikalne ki dua ki fazilat :

घर से निकलने की दुआ पढ़ने की काफी अच्छी और बड़ी और खास फजीलत होती है ।

क्योंकि जब भी आपकी दुआ पढ़ते हैं तो आप अल्लाह से अपने लिए यह दुआ करते हैं कि वह आपके पूरे रास्ते अपने अमानो हिफाजत में रखें।

इसके साथ-साथ जब भी आप यह दुआ पढ़ेंगे तो आप अल्लाह ताला के और करीबी बंदों में शुमार हो जाएंगे और तो और इस दुआ के पढ़ने से आप अल्लाह का नाम लेंगे और उसकी याद करेंगे जिससे कि अल्लाह आपसे राजी रहेगा।

FAQ :

ghar se nikalne ki dua कौन सी दुआ पढ़नी चाहिए?

घर से निकलते वक्त यह दुआ पढ़े; Bismillahi tawakkaltu alallah la hawla wala quwwata illa billah .

ghar se nikalne ki dua क्यों पढ़नी चाहिए?

ताकि घर के बाहर आपकी हर बुराई और हर बुरी चीज से हिफाजत रहे।

Ghar se Nikalne ki Dua कितनी बार पढ़नी चाहिए?


घर से निकलने की दुआ आप कितनी भी मर्तबा पढ़ सकते हैं जैसे की 1,3,7 या फिर ज्यादा बार ।

Ghar se bahar nikalne ki Dua in Hindi ?

घर से निकलने की दुआ हिंदी में; बिस्मिल्लाहि तवक्कल्तु अलल्लाहि ला हव्-ल वला कुत्त्र-त इल्ला बिल्लाह.

Conclusion :

मैने इस आर्टिकल Ghar se bahar nikalne ki Dua in Hindi में आपके घर से निकलने की दुआ के बारे में सभी इंपोर्टेंट इनफार्मेशन देने की कोशिश की है ।

इस दुआ के बारे में काफी कुछ बताया भी है। उम्मीद है कि आप सभी के ऊपर बताई गई दुआ समझ आ गई होगी और आप इसको अच्छे से पड़ेंगे।

ऐसे ही दुआओं के लिए बने रहें मेरे साथ iftarkidua.com । Ghar se bahar nikalne ki Dua in Hindi

फि अमान अल्लाह !

दीन की बाते शेयर करना सदक़ा ए जारिया है , शेयर ज़रूऱ करे।

Assalamualaikum , आप सभी का स्वागत है मेरी वेबसाइट पर जिसका नाम है www.Iftarkidua.com । यहां पर आपको इस्लाम से जुड़ी ज्यादातर सभी जानकारियां दी जायेंगी । में आपको अपनी इस इस्लामिक साइट पर दीन से जुड़ी और हमारे इस्लाम से जुड़ी जानकारियां और इसके साथ साथ सभी दुआओं का विर्द करना क्यों जरूरी है और जिसको दुआएं याद नही उसके लिए भी हिंदी ट्रांसलेशन और के साथ दी जायेंगी

Leave a Comment