Assalamualaikum दोस्तों, अगर आप भी Dimag Tez Karne Ki Dua ढूंढ रहे हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं।
आज मैं आप सभी के साथ इस आर्टिकल में Zehan Tez Karne ki Dua शेयर करने वाली हु।
अगर आपका जेहन तेज नहीं है या फिर आपकी याददाश्त कमजोर हो चुकी है जैसे कि आप सामान रखकर भूल जाते हैं यह फिर कोई बात भूल जाते हैं तब आपको इस दुआ की बेहद जरूरत है।
और अगर आप अपने बच्चों का भी जहन तेज करना चाहते हैं जैसे कि आपके बच्चे या फिर कोई पढ़ाई में ध्यान नहीं लग पा रहा है तब सभी सोचते है दिमाग तेज़ कैसे करें इसीलिए आपको इस दुआ की बेहद जरूरत है ।
इसलिए मैं Dimag Tez Karne Ki Dua कई ट्रांसलेशन विद तर्जुमा इस आर्टिकल में बताने वाली हूं।
आर्टिकल को लास्ट तक और अच्छे से पढ़िएगा।
Dimag Tez Karne Ki Dua
दिमाग तेज करने की दुआ मैंने निचे कई लैंग्वेज में दी है आप अपने सहूलियत के हिसाब से पढ़ सकते है।
Dimag Tez Karne Ki Dua in Arabic
दिमाग तेज करने की दुआ अरबी में :
رَبِّ اشْرَحْ لِي صَدْرِي وَيَسِّرْ لِي أَمْرِي وَاحْلُلْ عُقْدَةً مِنْ لِسَانِي يَفْقَهُوا قَوْلِي
Dimag Tez Karne Ki Dua in Quran in Hindi
दिमाग को तेज करने की दुआ हिंदी में पढ़ें :
रब्बिश रह ली सदरी वा यासिर ली अमरी वहलुल ‘उकदतन मिल्ली सानी याफकाहू कव्ली
Dimag Tez Karne Ki Dua in Quran ka tarjuma
दिमाग तेज करने की दुआ का तर्जुमा यह है :
तर्जुमा:- ऐ परवरदिगार तू मेरे लिए मेरे सीने को कुशादा फरमा, और दिलेर बना और मेरा काम मेरे लिए आसान कर दे और मेरी ज़बान से लुक़नत की गिरह खोल दे ताकि लोग मेरी बात अच्छी तरह समझें
Dimag Tez Karne Ki Dua in roman English
रोमन इंग्लिश में दिमाग तेज करने की दुआ जाने;
Rabbish rahli sadri wa yassirli amri wah lul uqdatan min lisaani, yaf kahu kauli
Dimag Tez Karne Ki Dua in English
दिमाग को तेज करने की दुआ इंग्लिश में जाने;
My Lord! Uplift my heart for me, and make my task easy, and remove the impediment from my tongue, so people may understand my speech
Dimag Tez Karne Ki Dua in Urdu
उर्दू पढ़ने वालों के लिए दिमाग तेज करने की दुआ उर्दू में :
اے پروردگار تو میرے سینے کو کشادہ فرما اور دلیر بنا اور میرا کام میرے لئے آسان کر دے ور میری زبان سے لقنت کی گرہ کھول دے تاکی لوگ میری بات اچھی طرح سمجھے
Dimag Tez Karne Ki Dua ki fazilat :
दिमाग तेज करने की दुआ को बढ़ाने की फजीलत तो आप जान ही गए हैं कि जब तक आप इस दुआ को पढ़ते रहेंगे तब तक अल्लाह ताला आपका जेहन ज़हीन बनता रहेगा।
जितना ज्यादा आप इस दुआ की तिलावत करते हैं उतना ही ज्यादा आप जहीन बनते जाते हैं।
Dimag Tez Karne Ki Dua padhne ka tarika :
Dimag Tez Karne Ki Dua को पढ़ने का तरीका बहुत ही आसान है।
दिमाग तेज करने की दुआ को हर नमाज के बाद 14 मर्तबा पढ़ना है।
और इसको पढ़ कर अपने हाथों पर फूंक कर अपने पूरे मुंह पर फेर ली और साथ ही साथ अपने सर और आंखों पर भी हाथ फेर ले।
FAQ :
दिमाग तेज करने की दुआ को कितनी मर्तबा पड़े?
दिमाग तेज करने की दुआ को हर नमाज के बाद 14 मर्तबा पड़े।
दिमाग तेज करने की दुआ कब तक असर करती है ?
दिमाग तेज करने की दुआ उसी दिन से असर करना शुरू करती है जब से आप इसे तवक्कल से पढ़ना शुरू करते हैं ।
Conclusion :
दोस्तों इस आर्टिकल में आप सभी के लिए Dimag Tez Karne Ki Dua बताई गई है जिससे कि आप अपने जहां को तेज बना सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं।
कई लोग हफ्जा करना चाहते हैं लेकिन उनका जेहन इतना काबिल नहीं होता है इसलिए आप इस Dimag Tez Karne Ki Dua को पढ़कर अपने आप से की शुरुआत भी कर सकते हैं। और इसी के साथ कारोबार में तरक्की के लिए har kaam me kaamyabi ki dua ज़रूर पढ़ते रहे।
ऐसे ही इस्लामिक आर्टिकल्स के लिए बने रहिए मेरी वेबसाइट पर।
फि अमान अल्लाह !