Azan Ke Baad Ki Dua Hindi Mein Likhi Hui | अज़ान दुआ

Assalamualaikum दोस्तों, आज में आप सभी के साथ शेयर करूंगी Azan Ke Baad Ki Dua Hindi Mein Likhi Hui

जैसा की आप सभी जानते हैं अजान नमाज के लिए बुलावा है । अज़ान में अल्लाह ताला अपने बंदों को नमाज़ की दावत देते हैं , की आओ नमाज पढ़ी और मुझसे बात करो ।

इस आर्टिकल में आप अजानेंगे की Azan Ke Baad Ki Dua Hindi Mein Likhi Hui और इसी के साथ साथ आप अज़ान से रिलेटेड कुछ खास बातें भी जानेंगे ।

कई ट्रांसलेशन के साथ अज़ान के बाद की दुआ इसी आर्टिकल में बताई जाएगी और अज़ान भी , इसलिए आर्टिकल को पूरा और अच्छे से पढ़ें ।

Azan Ke Baad Ki Dua Hindi Mein Likhi Hui :

azan ke baad ki dua hindi me पढ़े :

अल्लाहुम्मा रब्बा हाज़ीहिद दावती-त-ताम्मति वस्सलातिल कायिमति आती मुहम्मदानिल वसिलता वल फ़ज़ीलता वद्दरजतल रफ़ीअता वब’असहू मक़ामम महमूदा निल्ल्जी व्’अत्तहू वर ज़ुक्ना शफ़ाअतहु यौमल क़ियामती इन्नका ला तुखलिफुल मीआद।

Azan Ke Baad Ki Dua in Hindi

Azan ke Baad ki Dua ka Tarjuma :

azan ke baad ki dua ka tarjuma ये है ;

ए अल्लाह ! ए परवरदिगार इस पूरी पुकार और कायम होने वाली नमाज़ के रब हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम को वसीला और फ़ज़ीलत और बुलंद दर्ज़ा अता फरमा और उनको मक़ामे महमूद में खड़ा कर जिसका तूने उनसे वादा किया और हमें कयामत के दिन उनकी शफाअत से बहरामंद कर। बेशक तू वादा खिलाफी नहीं करता।

Azan ke Baad ki Dua in English :

अज़ान के बाद की दुआ इंग्लिश में पढ़ें ;

Bishmillahir rhamanir rahim “Allahumma Rabba Hajidih Dawati Ta Taamti Wasslaatil Kayimati Aati Muhmmdanil Wasilata Wal Fajilata Wadarjal Rafiata Wab Ashoo Mkaamm Mahmuda Nillji Wa Atahu War Jukna Shfaa Tahoo Yaumal Kiyaamati Innka La Tukhli Ful Miyad

Azan ke Baad ki Dua in English

Azan In Hindi :

हिंदी में अज़ान ये है ज़ान याद होना और साथ ही साथ इसका जवाब देना काफी जरूरी होता है ।

अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबरअल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर
अश-हदू अल्ला-इलाहा इल्लल्लाहअश-हदू अल्ला-इलाहा इल्लल्लाह
अश-हदू अन्ना मुहम्मदर रसूलुल्लाहअश-हदू अन्ना मुहम्मदर रसूलुल्लाहह़य्य ‘अलस्सलाहह़य्य ‘अलस्सलाह
ह़य्य ‘अलल्फलाहह़य्य ‘अलल्फलाह
अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबरला-इलाहा इल्लल्लाह

Fajr Azan in Hindi

फज्र की अज़ान में और अज़ान से थोड़ा डिफेंस होता है ।

अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबरअल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर
अश-हदू अल्ला-इलाहा इल्लल्लाहअश-हदू अल्ला-इलाहा इल्लल्लाह
अश-हदू अन्ना मुहम्मदर रसूलुल्लाहअश-हदू अन्ना मुहम्मदर रसूलुल्लाहह़य्य ‘अलस्सलाहह़य्य ‘अलस्सलाह
ह़य्य ‘अलल्फलाहह़य्य ‘अलल्फलाह
अस्‍सलातु खैरूं मिनन नउमअस्‍सलातु खैरूं मिनन नउम
अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबरला-इलाहा इल्लल्लाह

Azan ka Tarjuma in Hindi

अज़ान में अल्लाह ताला की तारीफ बयान की जाती है । और आप सभी मोमिन को नमाज़ की दावत भी अज़ान में दी जाती है और कहा जाता है की आओ ओर नमाज़ पढ़ो अल्लाह को याद करो।

  • अल्लाह सब से बड़ा है। अल्लाह सब से बड़ा है।
  • मैं गवाही देता हूं कि अल्लाह के सिवा कोई दूसरा इबादत के काबिल नहीं।मैं गवाही देता हूं कि अल्लाह के सिवा कोई दूसरा इबादत के काबिल नहीं।
  • मैं गवाही देता हूं कि मुहम्मद सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम अल्लाह के रसूल हैं।मैं गवाही देता हूं कि मुहम्मद सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम अल्लाह के रसूल हैं।
  • आओ नमाज़ के लिए, आओ नमाज़ के लिए
  • आओ कामयाबी के लिए, आओ कामयाबी के लिए
  • नींद से बेहतर नमाज़ है, नींद से बेहतर नमाज़ है
  • अल्लाह सब से बड़ा है। अल्लाह सब से बड़ा है।
  • कोई इबादत के लायक नहीं सिवाय अल्लाह के

Azan ke Waqt Kya Nahi Karna chahiye :

अज़ान के वक्त ध्यान रखने वाली कुछ खास बातें जिनका आपको ध्यान रखना बहुत जरूरी है ।

  • अज़ान के वक्त बोलना नहीं चाहिए । अगर आप बोल रहे हों तो चुप होकर अज़ान सुने ।
  • अज़ान के वक्त अगर आप कुरान मजीद की तिलावत भी कर रहे हों तो उसे भी रोक दें , अज़ान के वक्त कुरान की तिलावत भी जायिज नही ।
  • जब अज़ान हो तब साथ साथ उसका जवाब जरूर दें।
  • जो भी अज़ान के वक्त बोला करता है अल्लाह ताला उसे अखिरत में इसका अजर (गुनाह के तौर पर ) देंगे।

Hadees :

-हुजूर पाक सल्ललाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया की को भी मोमिन अज़ान के वक्त चुप होकर उसे सुनता है और उसका साथ साथ जवाब देता है अल्लाह ताला उसे बेहद खुश होते हैं ।

हुजूर पाक सल्ललाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया की अज़ान के ‘अलस्सलाहह़य्य ‘अलस्सलाह ह़य्य ‘अलल्फलाहह़य्य ‘अलल्फलाह के बीच में जो भी दुआ करेगा (जायज़) अल्लाह ताला उसकी दुआ कुबूल फरमाएंगे ।

FAQ :


अज़ान के वक्त क्या करना चाहिए ?

अज़ान के वक्त चुप होकर उसको सुने और उसका जवाब दें ।

अज़ान की भाषा क्या है ?

अज़ान की भाषा अरबी है ।

अल्लाह हुअकबर का क्या मतलब होता है ?

अल्लाह हुअकबर का मतलब होता है “अल्लाह सबसे बड़ा है” ।

Conclusion :


आज आप सभी के लिए इस आर्टिकल में Azan Ke Baad Ki Dua Hindi Mein Likhi Hui और इसी के साथ साथ कई ट्रांसलेशन में तर्जूमे के साथ बताई गई है ।

ताकि आप इसको अच्छे से समझ कर याद कर सकें और इसको पढ़ सकें ।

ऐसे ही आर्टिकल के लिए बने रहे इसी iftar ki dua पर । अगर आप इस आर्टिकल Azan Ke Baad Ki Dua Hindi Mein Likhi Hui से रिलेटेड कुछ पूछना चाहते है तो मुझे कमेंट कर सकते है।

फि अमान अल्लाह !

दीन की बाते शेयर करना सदक़ा ए जारिया है , शेयर ज़रूऱ करे।

Assalamualaikum , आप सभी का स्वागत है मेरी वेबसाइट पर जिसका नाम है www.Iftarkidua.com । यहां पर आपको इस्लाम से जुड़ी ज्यादातर सभी जानकारियां दी जायेंगी । में आपको अपनी इस इस्लामिक साइट पर दीन से जुड़ी और हमारे इस्लाम से जुड़ी जानकारियां और इसके साथ साथ सभी दुआओं का विर्द करना क्यों जरूरी है और जिसको दुआएं याद नही उसके लिए भी हिंदी ट्रांसलेशन और के साथ दी जायेंगी

Leave a Comment