So kar Uthne Ki Dua Hindi Mein | सो कर उठने की दुआ जाने

Assalamualaikum दोस्तों, अगर आप भी यही ढूंढ रहे है की so kar uthne ki dua hindi mein क्या है तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं ।

आज इस आर्टिकल में आप सभी लोग so kar uthne ki dua hindi mein जानेंगे और इसी के साथ साथ सोने से पहले के कुछ एहकाम भी आज आप इसी आर्टिकल में जानेंगे ।

सोने से पहले कुछ ऐहकाम जरूरी होते हैं जिनसे अल्लाह ताला आपकी नींद में बरकत और अच्छी नींद अता फरमाता है।

और तो और सोने से पहले ये एहकाम पूरे करके सोने वाले की अल्लाह ताला हिफाजत भी फरमाते हैं और इसी के साथ साथ आपको पूरी रात हर एक सांस पर सवाब भी मिलता है ।

so kar uthne ki dua hindi mein

सोकर उठने की दुआ पढ़ने की बहुत बड़ी फजीलत है ।

जब भी आप इस दुआ को सो कर उठने के बाद पढ़ते हैं तब आपको इस दुआ के फजलों करम से अल्लाह बहुत सारी इनायतें देता है ।

so kar uthne ki dua in arabic text

अरेबिक टेक्स्ट में सो कर उठने की दुआ है;

اَلْحَمْدُلِلّٰہِ الَّذِیْ اَحْیَانَا بَعْدَ مَااَمَاتَنَا وَاِلَیْہِ النُّشُوْرُ ۔

so kar uthne ki dua hindi mein

सो कर उठने की दुआ हिंदी में ,

बिस्मिल्लाहिर्र रहमानिर रहीम
“अलहम्दु लिल्लाहिल्ल्जी अह्मना बअ- दमा अमातना व इलैहिशुनुर“

So kar Uthne Ki Dua Hindi

so kar uthne ki dua in english

इंग्लिश टेक्स्ट में सो कर उठने की दुआ है;

Bismillahir rahmanir Rahim
Alhamdu lillhai laji ahmnaa bas dmaa amatnaa w ilaihishunur

so kar uthne ki dua ka tarjuma

सुबह सोकर उठने की दुआ का तर्जुमा यह है;

अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है
उस अल्ल्लाह व त्ल्लाह का बहुत बहुत शुक्रिया जिसने मारने के बाद फिर से जन्म दिया और मारने के बाद उसी के तरफ जाना है |

so kar uthne ki dua ke fayde

जब भी आप सो कर उठे तब ये दुआ पढ़ें और इस दुआ को पढ़ने के कुछ बेहतरीन फायदे ये हैं ;

  • जब भी आप सो कर उठे तब ये दुआ पढ़ा करे ताकि आपके शरीर में ताजगी पैदा हो ।
  • जभी भी आप ये दुआ पढ़ते हैं तब अल्लाह ताला आपका दिन खुश मिजाजी वाला और बेहतर गुजारता है ।
  • इस दुआ के पढ़ने से आपके रिज्क में बेहद बरकत और तरक्की होती है ।

subah uthkar kya karna chahie

सबसे पहले तो कोशिश करें कि आप फजर में उठे और फज्र की नमाज अदा किया करें ।

  • सबसे पहले उठने ले बाद sokar uthne ki dua पढ़ें।
  • उसके बाद अल्लाह का नाम लेकर और बिस्मिल्लाह पढ़कर बिस्तर से उतर जाएं ।
  • उसके बाद वुजू बनाकर नमाज अदा करें और कुरान पढ़ें ।
  • नहा धोकर , अपने दिन का आगाज करें ।

Subah jaldi uthne ke fayde

जब आप सुबह जल्दी उठ जाते हैं तब आपके लिए काफी सारे फायदे हैं , जैसे की ;

  1. सुबह जल्दी उठने से आप के शरीर में ताजगी रहती है ।
  2. आपकी डाइट बैलेंस हो जाती है ।
  3. जब आप सुबह जल्दी उठते हैं तब आपका शरीर ज्यादा नए सेल्स बनाता है ।
  4. सुबह जल्दी उठने से इंसान की उमर बढ़ जाती है ।

FAQ

सो कर उठे तो कौन सी दुआ पढ़े?

सो कर उठने के बाद अलहम्दु लिल्लाहिल्ल्जी अह्मना बअ- दमा अमातना व इलैहिशुनुर“ पढें।

रात को सोने से पहले कौन सी दुआ पढ़े?

रात को सोने से पहले surah al tauhid पढ़ा करें ।

दुआ मांगने में क्या क्या पढ़ा जाता है?

दुआ मांगने में durood shareef पढ़ी जाती है ।

Conclusion

मैंने आपको इस आर्टिकल में so kar uthne ki dua hindi mein में बताई है , और इसी के साथ साथ इस दुआ के कई ट्रांसलेशन भी बताए हैं ।

इसी आर्टिकल में आप सभी के लिए कुछ और डिटेल्स भी दी गई हैं , उम्मीद करती हु की सब समझ आ गया होगा ।

ऐसे ही और आर्टिकल्स के लिए फॉलो करते रहे मेरी वेबसाइट को ।

फि अमान अल्लाह !

दीन की बाते शेयर करना सदक़ा ए जारिया है , शेयर ज़रूऱ करे।

Assalamualaikum , आप सभी का स्वागत है मेरी वेबसाइट पर जिसका नाम है www.Iftarkidua.com । यहां पर आपको इस्लाम से जुड़ी ज्यादातर सभी जानकारियां दी जायेंगी । में आपको अपनी इस इस्लामिक साइट पर दीन से जुड़ी और हमारे इस्लाम से जुड़ी जानकारियां और इसके साथ साथ सभी दुआओं का विर्द करना क्यों जरूरी है और जिसको दुआएं याद नही उसके लिए भी हिंदी ट्रांसलेशन और के साथ दी जायेंगी

1 thought on “So kar Uthne Ki Dua Hindi Mein | सो कर उठने की दुआ जाने”

Leave a Comment