Assalamualaikum, रमजान बहुत ही करीब है और रमजान की शुरुआत एक चांद की रात से होती है । जब रमजान का चांद नजर आता है तो उसको देखकर मांगी गई दुआ अल्लाह ताला कुबूल फरमाता है ।आज में आपको ramzan ka chand dekhne ke baad ki dua के बारे में ही बताउंगी।
आज में आपको रमजान के chand raat ki dua उसकी फ़ज़ीलत बताऊंगी , चांद रात पर चांद को देखकर काफी सारी दुआएं पढ़ी जाते हैं ।
और उन्ही दुआओं में से में आपको कुछ खास दुआएं बताऊंगी । जिन्हे पढ़कर आप अल्लाह ताला से आने वाले रमजान में अपने लिए रोज रखने की हिदायत और हिम्मत मांगे ।
और इसके साथ साथ आप अपने फ्यूचर के लिए और सबके लिए दुआ कर सकें ।
ramzan ka chand dekhne ki dua :
रमजान का चाँद देखने की दुआ आपको निचे सभी भाषा में दी गई है अपनी सहूलियत के हिसाब से आप इस दुआ को पढ़ सकते है।
ramzan ka chand dekhne ke baad ki dua in arabic :
चांद को देखकर पढ़ने की खास दुआ ये है :
اَللّٰہُمَّ اَھِلَّہ عَلَیْنَابِالْیُمْنِ وَالْاِیْمَانِ وَالسَّلَامَةِ وَالْاِسْلَامِ ،رَبِّیْ وَرَبُّکَ اللّٰہُ

ramzan ka chand dekhne ke baad ki dua in hindi :
नए चांद को देखकर यानी ramadan के चांद को देखकर पढ़ने की दुआ ये है ।
अल्लाहुम्मा अहिल लहू अलैना बिल अमनि वल इमानि वस सलामति वल इस्लामि वत तौफीकि लिमा तुहिब्बु व तरज़ा रब्बी व रब्बुकल लाह

तर्जुमा :
ए अल्लाह ! हम पर इस चाँद को अमन व ईमान, सलामती और इस्लाम और उस चीज़ की तौफ़ीक़ के साथ तुलु फरमा जो आप पसंद करते हैं और जिसमें आपकी रज़ा (सहमति) है. (ए चाँद) मेरा और तेरा रब अल्लाह है।
chand raat ki dua in english :
चांद को देखकर पढ़ने की दुआ इंग्लिश में ऐसे है :
Allahumma Ahil Lahu Alaina Bil Amni Wal Imani Was Salamati Wal Islami Wat Taufiqi Lima Tuhibbu Wa Tarza Rabbi Wa Rabbukal Lah

ramzan ki fazilat :
मेने आपको चाँद रात की दुआ तो बता दी है । अब मैं आपको रमदान की कुछ खास फजीलतें बताना चाहती हू ।
रमज़ान के महीने में जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं ।
रमज़ान के महीने में दोजख के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं ।
रमज़ान के इस मुबारक महीने में शैतान को कैद कर दिया जाता है ।
चाहे कितना भी बड़ा गुनहगार क्यों ना हो , अगर वो इस मुबारक महीने को इज्जत और रोज रखकर और इबादत करके गुजर करता है तो अल्लाह सुबहान वाताला उसके तमाम गुनाहों को मुआफ फरमा देता है ।
जो भी इस मुबारक महीने में दिल से अपने गुनाहों से पनाह मांगता है तो अल्लाह ताला उसके सभी गुनाह माफ फरमाता है ।
chand raat ka amal :
चांद रात की दुआ में चांद को देखकर पढ़ने में कई दुआएं शामिल हैं । लेकिन उसके लिए कई खास मस्नूम दुआएं है जिन्हे में आपके साथ इसी आर्टिकल में शेयर करूंगी ।
ये कुछ खास अमल हैं
1 ) सबसे पहले जब आप रमजान के चांद को देखें तब आप 11 मर्तबा दुरुद शरीफ पढ़ें ।
हुजूर का फरमान है की जो भी चांद रात पर ग्यारह मर्तबा दुरूद ए पाक पढ़ेगा ,अल्लाह ताला आने वाले पूरे साल उसकी आंखों की रोशनी और उसकी अच्छी सेहत में बरकत करेंगे ।
2 ) फिर उसके बाद 7 मर्तबा सुरा फतिहा पढ़ें ।
हुजूर का फरमान है की जो भी चांद रात पर सात मर्तबा सुरा फतिहा पढ़ेगा ,अल्लाह ताला आने वाले पूरे साल उसकी आंखों की रोशनी और उसकी अच्छी सेहत में बरकत करेंगे ।
3) अलम नशरा ( surah inshirah) की सूरत साथ मर्तबा पड़े
जो शख्स चांद को देखकर , जो शख्स आलम नशरा की सूरत को सात मर्तबा पढ़ेगा , अल्लाह उसको दिल की बीमारियों से महफूज रखता है ।
4) सूरह फतह को तीन मर्तबा पढ़ें ।
सूरह फतह पढ़ने वाला शख्स को अल्लाह ताला पूरे साल हलाल रिस्क पहुंचाएंगे।
5) सूरह अल कादर 21 मर्तबा पढ़ें।
सूरह अल कादर 21 मर्तबा पढ़ने से आपके रिज्क में बरकत होगी और आपको हलाल रिज्क मिलेगा।
6) 2 मर्तबा सूरह यासीन पढ़ें ।
7) दो मर्तबा सूरह मुल्क पढ़ें।
8) रब्बिग फिर वरहम वा अंता खायीरुर राहीमीन की एक तस्बीह यानी 100 मर्तबा पढ़ें ।
9)रब्बिग फिर वरहम वा अंता खायीरुर राजिकीन की एक तस्बीह पढ़ें ।
10) सालामुन कौलमन मीर रब्बीर रहीम 21 मर्तबा पढ़ें।
11)उसके बाद या अरहमर रहीमीन को भी 21 मर्तबा पढ़ें ।
12) 11 मर्तबा या फिर 21 मर्तबा दुरूद ए पाक पढ़ लें ।
Conclusion :
मैने आपको इस आर्टिकल में ramzan ka chand dekhne ke baad ki dua बताई है ।
इसके साथ मेने आपको चांद रात पर चांद को देखकर करने वाले कुछ खास अमल के बारे में भी बताया है जिससे अल्लाह काफी राजी होते हैं ।
और इन्ही दुआओं के जरिए आपके हलाल रिज्क में बरकत होती है ।
उम्मीद है की में ऊपर बताए गई सभी दुआएं आपकी समझ में आगी होंगी । अगर आप इस आर्टिकल ramzan ka chand dekhne ke baad ki dua से रिलेटेड कुछ भी पूछना चाहते है तो मुझे कमेंट कर सकते है , में आपका जवाब देने की पूरी कोशिश करुँगी।
दुआओं में जरूर याद रखें ।
फि अमान अल्लाह !
1 thought on “Ramzan ka Chand Dekhne ke Baad ki Dua”