Pehle Ashre ki Dua | Ramzan me Pehle Ashre ki Dua

अस्सलामुअलैकुम दोस्तों ,आज में रमजान के पहले अशरे की दुआ आपको बताउंगी , Ramzan me Pehle Ashre ki Dua आप यहां हिंदी इंग्लिश और अरबी में याद कर सकते है।

रमजान में तीन अशरे होते हैं, रमजान का पहला अशरा पहले रोज़े से दसवें रोज़े तक होता है।

रमजान का दूसरा अशरा 11वीं रोज़े से 20 रोज़े तक होता है। और रमजान का तीसरा अशरा यानी की आखिरी अशरा 21रोज़े से 30 रोज़े तक होता है।

ramzan me pehle ashre ki dua :

रमजान के पहले अशरे में पढ़ी जाने वाली दुआ में आपको नीचे बताऊंगी जिसको आप रमजान के पहले रोज से लेकर दसवें रोज़े तक पढ़ेंगे ।

इसका काफी बड़ा अजर होता है । रमजान के पहले अशरे की दुआ में आपको तीन लैंग्वेज में बताऊंगी।

ramzan ke pehle ashre ki dua in urdu :

रमजान के पहले अशरे की दुआ उर्दू में ये है :

رَبِّ اغْفِرْ وَارْحَمْ وَأَنْتَ خَيْرُ الرَّاحِمِينَ

pehle ashre ki dua in urdu

ramzan ke pehle ashre ki dua in hindi :

रमजान के पहले अशरे की दुआ हिंदी में कुछ इस तरह है ।

रब्बिग फ़िर वरहम व अंता खैरुर राहिमीन

pehle ashre ki dua in hindi

Ramzan me Pehle Ashre ki Dua in english :

रमजान में pehle ashre mein padhne ki dua इंग्लिश में निचे दी गई है :

RAB-BIGH-FIR WAR-HAM WA ANTA KHAIR – UR- RAAHIMEEN

ramzan ke pehle ashre ki dua in english

Ramzan me Pehle Ashre ki Dua meaning :

इस दुआ को पढ़ने के कई फायदे हैं । और इसका मतलब यानी तर्जुमा भी आपको जानना बेहद जरूरी है ।

क्योंकि जिस भी दुआ को उसके तर्जुमे से बंदा जान लेता है तो उस दुआ को वो दिल से और समझकर पढ़ता है ।

तर्जुमा ; ए मेरे अल्लाह ! मुझे माफ फरमा, मुझपर रहम फरमा और बेशक तू रहम करने वाला है ।

इस दुआ के तरजुमे से आप समझ ही गए होंगे की यह दुआ अपनी माफी, मगफिरत और रहम के लिए पढ़ी जाती है ।

और इसमें अल्लाह की तारीफ भी बयान की जाती है ।

ऐ मेरे रब, मुझे बख़्श दे, मुझ पर रहम फ़रमा, तू सबसे बेहतर रहम फ़रमाने वाला है।

pehle ashre ki dua tarjuma

ramzan me roza rakhne ke fayde :

रमजान अल मुबारक में रोजे रखने की काफी सारे फिजिकल बेनिफिट्स भी होते हैं।

यानी कि जब भी आप फास्ट यानी कि रोजा करते हैं तो आपकी बॉडी अपने अंदर के सभी टॉक्सिन खत्म कर देती है।

रमजान में रोजा रखना के फायदे यह है :

  • रमजान में रोजा रखने का सबसे पहले और बड़ा फायदा यह है कि आप अल्लाह के करीब और नेक बंदों में से एक होते हैं।
  • रोज़ा रखने से आपकी रूहानी ताकत बढ़ जाती है और आप एकदम तारों ताज़ा हो जाते हैं ।
  • आपकी फिजिकल फिटनेस बढ़ती है ।
  • आपका वजन काफी कम होता है ।
  • आपकी मेटाबॉलिज्म रेट बढ़ती है ।
  • यदि कोई ब्लड प्रेशर का मरीज रोजा रखता है तो उसकी ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है ।
  • यदि कोई शुगर का पेशेंट हो तो उसकी शुगर भी कंट्रोल रहती है।
  • इम्यून सिस्टम बूस्ट रहता है ।

Conclusion :

मैने अपने सभी बहन भाईयो के लिए ये काफी यूजफुल और इनफॉर्मेशन से भरा आर्टिकल Ramzan me Pehle Ashre ki Dua के बारे में लिखा है ।

इस आर्टिकल के जरिए आप सभी Ramzan me Pehle Ashre ki Dua को अच्छे से सीख और समझ जाएंगे ।

और आप इस दुआ को इसी आर्टिकल Ramzan me Pehle Ashre ki Dua से याद करके रोजाना दस रोज़े तक आराम से पढ़कर अपने और सबके लिए मगफिरत की दुआ कर सकें ।

अगर आप मेर इस आर्टिकल ramzan ke pehle ashre ki dua से रिलेटेड कुछ भी जानना चाहते है तो मुझे कमेंट कर सकते है , इंशाअल्लाह में आपका जवाब देने की पूरी कोशिश करुँगी।

अगर आप ramzan ke dusre ashre ki dua और ramzan ke tisre ashre ki dua भी पढ़ना चाहते है तो हमारे इन आर्टिकल पर click करके पढ़ सकते है।

आने वाले रमजान अल मुबारक में दुआओं में याद रखें और नमाज़ और रोज़ा पूरी करे।

फि अमान अल्लाह !

दीन की बाते शेयर करना सदक़ा ए जारिया है , शेयर ज़रूऱ करे।

Assalamualaikum , आप सभी का स्वागत है मेरी वेबसाइट पर जिसका नाम है www.Iftarkidua.com । यहां पर आपको इस्लाम से जुड़ी ज्यादातर सभी जानकारियां दी जायेंगी । में आपको अपनी इस इस्लामिक साइट पर दीन से जुड़ी और हमारे इस्लाम से जुड़ी जानकारियां और इसके साथ साथ सभी दुआओं का विर्द करना क्यों जरूरी है और जिसको दुआएं याद नही उसके लिए भी हिंदी ट्रांसलेशन और के साथ दी जायेंगी

Leave a Comment