Naya Kapda Pahnane ki Dua in Hindi | नए कपड़े पहनने की दुआ


Assalamualaikum दोस्तों, आज का हमारा मौजू है Naya Kapda Pahnane ki Dua in Hindi ये एक खास दुआ जिसे न्य कपडा पहनते वक़्त पढ़ते है।

कई लोग बल्कि ज्यादातर लोग नए कपड़े बिना दुआ पढ़े ही पहन लेते हैं , या तो उनको ये दुआ पता नही रहती है या फिर याद नहीं होती है ।

लेकिन आप फिक्र न करें , इस आर्टिकल Naya Kapda Pahnane ki Dua in Hindi में आपको Naya kapda pahnane ki dua कई ट्रांसलेशंस जैसे की हिंदी, इंग्लिश, अरबी और भी कई टेक्स्ट में मिलेगी ।

और तो और आप इसका तर्जुमा भी इसी आर्टिकल में जानेंगे । इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें

Hadees :

जुम्मा और ईद त्योहार के दिन जैसे ही हम नए कपड़े पहनते हैं तो हम बिना कोई दुआ पढ़ें ही नए कपड़े ,पोशाक पहन लेते हैं।

लेकिन हमारे हुजूर का फरमान है कि जब भी कोई नया जोड़ा या नया कपड़ा पहने तो इस दुआ को पढ़ें।

क्योंकि जब भी आप नए नए कपड़े पहनते हैं और तब इस दुआ को पढ़ लेते हैं तब आपको बेशुमार सवाब आता किया जाता है और तो और आपके गुनाह भी झड़ते हैं।

Naya Kapda Pahnane ki Dua in Arabic :


नया कपड़ा पहनने की दुआ अरबी में :

الْحَمْدُ لِلَّهِ الَّذِي كَسَانِي هَذَا الثَّوْبَ وَرَزَقَنِيهِ مِنْ غَيْرِ حَوْلٍ مِنِّي وَلاَ قُوَّةٍ

naya kapda pahnane ki dua

Naya Kapda Pahnane ki Dua in Hindi :


हिंदी टेक्स्ट में Naya kapda pahnane ki dua है :

अल्हम दुलिल लाहिल लज़ी कसानी हज़स सौबा व रज़क़निही मिन गैरी हव्लिम मिन्नी वला कुव्वह

naya kapda pahnane ki dua hindi mein

Naya Kapda Pahnane ki Dua in English :

नए कपड़े पहनने की दुआ in english

Alhamdu lillaahil-ladhee kasaanee haadhath-thawba wa razaqaneehi min ghayri hawlin

eid ke din naya kapda pahnane ki dua

Naya Kapda Pahnane ki Dua in Urdu :


उर्दू टेक्स्ट में Naya kapda pahnane ki dua है :

تمام تعریفیں اللہ کے لیے ہیں جس نے مجھے یہ کپڑے پہنائے اور میری طاقت اور قوت کے بگیر

مجھے یہ اتا فرمایا

eid mein naya kapda pahnane ki dua

Naya Kapda Pahnane ki Dua ka Tarjuma :


Naya kapda pahnane ki dua का तर्जुमा है :

तमाम तारीफ़ें अल्लाह के लिए है जिस ने मुझे ये कपड़ा पहनाया और मेरी ताक़त कुव्वत के बगैर मुझे ये अता फरमाया।

Naya Kapda Pahnane ki Dua ka Tarjuma

Naya Kapda Pahnane ki Dua ka Tarika :

जब भी आप जुम्मे के दिन या ईद या फिर किसी भी दिन जैसे की ईद के दिन आप नए कपड़े पहने (नए कपड़े से मुराद है कि वह कपड़ा आपके बदन को ना लगा हो) तब आपको उसको इस तरीके से पहनना है।

जब आप नया कपड़ा पहने उससे पहले बिस्मिल्लाह से शुरू करें फिर कपड़े पहनकर इस दुआ को एक मर्तबा या फिर तीन मर्तबा पढ़ लें।।

हुजुर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फरमाया कि

जब भी कोई नया कपड़ा पहने तो इस दुआ को जरूर पढ़ें क्योंकि अल्लाह ताला उसके अगले और पिछले सभी गुनाह माफ फरमाता है।

Naya Kapda Pahnane Ki Dua Ka Fayda :

इस्लाम में किसी भी बंदे के लिए नेकी बटोरना इतना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है।

आप अपने रोज के काम में शरीक होकर सिर्फ अल्लाह को याद करें तब भी आप नेकियां कमा सकते हैं और आखिरत में जन्नत अपने नाम कर सकते हैं।

अल्लाह ताला ने हमें नेकिया और अमाल कमाने के बहुत सारे रास्ते बताए हैं। जिनमें से सबसे आसान है उसको याद करते रहना और उसका शुक्र करते रहना।

जब भी आप अल्लाह को याद करते हैं और उसका शुक्र करते हैं तो आपको सवाब के साथ-साथ अल्लाह की तवज्जो भी मिलती है।

अल्लाह को राजी करना इतना मुश्किल काम नहीं है। आपके डेली के काम जैसे कि खाना पीना कपड़े पहनना और आना जाना बस इन कामों को शरीयत के हिसाब से करना है और अल्लाह ताला आपसे खुद-ब-खुद राजी हो जाता है।

ऐसे में ही एक काम है कपड़े पहन कर अल्लाह का शुक्र करना और शुक्र कैसे करें , शुक्र आप करें दुआ पढ़ कर जो कि मैं अभी आपको ऊपर बताई है ।

इस दुआ का बेहतरीन फायदा यह है कि आप जब भी कपड़े पहनकर इस दुआ को पढ़ते हैं तो अल्लाह ताला आपके अगले और पिछले दोनों गुनाहों को माफ फरमाता है।

FAQ :

Kapde Pehne ki Dua Kya Hai?

कपड़े पहनने की दुआ है; अल्हम दुलिल लाहिल लज़ी कसानी हज़स सौबा व रज़क़निही मिन गैरी हव्लिम मिन्नी वला कुव्वह

Naya Kapda Pehne ki Dua Kab Padhe?

जब आप कपड़े पहन लें उसके बाद कपड़े पहने की दुआ को पढ़ें ।

Kapde Pehnte Waqt Kya Padhe?

कपड़े पहनते वक्त बिस्मिल्लाह पढ़ते रहें ।

Conclusion :

इस आर्टिकल में आपको Naya Kapda Pahnane ki Dua in Hindi बताई गई है जिसके कई ट्रांसलेशन और तर्जुमा भी आपको इसी आर्टिकल में दिया गया है।

मैं आपको ऐसे ही छोटे-छोटे वजीफे और छोटी-छोटी दुआएं बताती रहती हूं जिससे कि आप अपनी आखिरत को सुधार सके और अल्लाह ताला से मकसद के लिए दुआ कर सके।

इसलिए फॉलो करते रहिए मेरी वेबसाइट इफ्तार की दुआ को। अगर इस आर्टिकल Naya Kapda Pahnane ki Dua in Hindi से रेलेटिड आपको कुछ भी पूछना हो तो मुझे कमेंट कर सकते है।

फि अमान अल्लाह !

दीन की बाते शेयर करना सदक़ा ए जारिया है , शेयर ज़रूऱ करे।

Assalamualaikum , आप सभी का स्वागत है मेरी वेबसाइट पर जिसका नाम है www.Iftarkidua.com । यहां पर आपको इस्लाम से जुड़ी ज्यादातर सभी जानकारियां दी जायेंगी । में आपको अपनी इस इस्लामिक साइट पर दीन से जुड़ी और हमारे इस्लाम से जुड़ी जानकारियां और इसके साथ साथ सभी दुआओं का विर्द करना क्यों जरूरी है और जिसको दुआएं याद नही उसके लिए भी हिंदी ट्रांसलेशन और के साथ दी जायेंगी

Leave a Comment