बारिश के वक्त की दुआ | Barish Ke Waqt Ki Dua in Hindi

Assalamualaikum दोस्तों, आज के आर्टिकल में आप सभी जानेंगे की Barish Ke Waqt Ki Dua in Hindi क्या है ।

जब भी बारिश होती है , तब आपको दुआ करनी चाहिए । और एक खास दुआ है , जब बारिश होती तो हमारे हुज़रूर उस दुआ को पढ़ा करते थे ।

इस आर्टिकल barish ke waqt ki dua in hindi में आप इस दुआ को और इसकी फजीलत को जानेंगे । इस दुआ के कई translations जैसे की hindi, English, Arabic और urdu आदि इसी आर्टिकल में मिल जायेंगे।

Hadees :

जब भी बारिश होती , तब हमारे हुजूर पाक सल्लाल्हू अलैहि वसल्लम इस दुआ को पढ़ा करते थे ।
हुजूर का फरमान है , की जब भी बारिश हो तब आप दुआ जरूर करो ।

क्योंकि बारिश अल्लाह ताला की रहमत की निशानी है । जब भी मौसम की बारिश हो तब आप अल्लाह से आसमान की तरफ हाथ उठाकर दुआ करें ।

Barish ke Waqt ki Dua :

Barish ke Waqt ki Dua in Arabic :

बारिश के वक्त की दुआ अरबी में :

اللَّهُمَّ صَيِّبَاً نَافِعَاً

barish ke waqt ki dua in arabic text

Barish ke Waqt ki Dua in Hindi :


बारिश के वक्त की दुआ हिंदी टेक्स्ट में

अल्लाहुम-म सय्य्बिन नाफ़ीअन

Barish ke Waqt ki Dua in Roman English :


रोमन इंग्लिश टेक्स्ट में ये दुआ है :

Allahum-ma Sayyiban Nafia

Barish Ke Waqt ki Dua in Urdu :


उर्दू में बारिश के वक्त की दुआ पढ़ें :

barish ke waqt ki dua in urdu

Baarish ke Waqt ki Dua ka Tarjuma :


बारिश की वक्त की दुआ का तर्जुमा ये है :

तर्जुमा:- ऐ अल्लाह! इसे नफ़ा देने वाली बारिश बना दे ।

Barish ke Waqt ki Gayi Dua :

जब भी आप बारिश के वक्त दुआ करते हैं तो अल्लाह ताला आपकी हर जाए दुआ कुबूल फरमाता है।

क्योंकि अल्लाह की रहमतों में से एक निशानी है बारिश का होना वह भी मौसम की बारिश।

तो जब भी बारिश होती है तो अल्लाह ताला बहुत खुश होते हैं और उसे खुशी में जब आप अल्लाह ताला से कोई जाए दुआ मांगते हैं तो यह जरूर कुबूल करता है।

बारिश के वक्त क्या-क्या दुआ मांगी
ऐसी बहुत सी दुआ है जो अल्लाह ताला से आपकी खुश होने पर यानी की बारिश होने पर कर सकते हैं।

जैसे की :

  • जो इस दुनिया से जा चुके हैं और अपनी सभी मुसलमान बहन भाइयों के लिए मगफिरत की दुआ करें।
  • अपने मुस्तकबिल के लिए दुआ करें।
  • अपने कारोबार की तरक्की को हल गुरुजी की बरकत के लिए दुआ करें।
  • अपने गुनाहों की माफी के लिए दुआ करें और आगे कोई गुनाह ना हो उसके लिए भी दुआ करें।
  • अपनी आखिरत के लिए दुआ करें।
  • जहन्नुम के और कब्र के आजाब से महसूस रहने की दुआ करें ।

FAQ :

Barish Ke Waqt Padhi Jane Wali Dua Konsi Hai?

बारिश के वक्त पढ़ने की दुआ ; अल्लाहुम-म सय्य्बिन नाफ़ीअन

Barish Ke Waqt Kya Dua Kare?

बारिश के वक्त सबकी मगफिरत के लिए, अजाब से बचने के लिए और akhirat के लिए दुआ करें ।

Barish ke Waqt Kya Padhna Chahiye ?

अबू हुरैरा राजियाल्लाहू तला अन्हू से रिवायत है की हुजूर पाक सल्लाहू अल्यीहि वसल्लम फरमाते थे की जब भी बारिश हो तो ये कहें की” ए अल्लाह ! इसको रहमत की बारिश बना ।”

Kuch Khas Baatein :

बारिश से रिलेटेड आपको कुछ खास बातें भी बताना चाहती हूं । जिनको आप अल्लाह ताला के लिए सिर्फ एक सुन्नत के तौर पर कर सकते हैं ।

ये बातें पूरी करना जरूरी या फिर फर्ज नही है । लेकिन जो भी बारिश के वक्त इन चंद खास कामों को अल्लाह के लिए करता है , अल्लाह ताला उसको अपने करीबी बंदों में शुमार कर लेता है।

और उसको सीधे रास्ते पर चलता है । जब भी बारिश हो तब आप यह काम करें :

  • ज्यादा से ज्यादा पहला कालिमा पढ़ें ।
  • ज्यादा से ज्यादा durood Shareef पढ़ें।
  • आप चाहें तो दो या चार नाफिल नमाज़ भी अदा कर सकते हैं ।
  • एक तस्बीह subhanallahi wa bihamdihi subhanallahil azeem की पढ़ें ।

Conclusion :

इस आर्टिकल में आप सभी के लिए जो Barish Ke Waqt Ki Dua in Hindi ताई गई है, में उम्मीद करती हूं की आपको अच्छे से समझ आ गई होगी ।

इसके कई ट्रांसलेशन आपको इसलिए दिए गए हैं ताकि आप इस दुआ को अच्छे समझकर याद कर सकें ।

ताकि जब भी बारिश हो तब आप इस बारिश के वक़्त की दुआ को पढ़ें और अल्लाह से दुआ करें (और अल्लाह आपकी दुआ कुबूल फरमाए)

ऐसी हे इस्लामिक जानकारी के लिए बने रहे मेरी वेबसाइट इफ्तार की दुआ पर।

फि अमान अल्लाह !

दीन की बाते शेयर करना सदक़ा ए जारिया है , शेयर ज़रूऱ करे।

Assalamualaikum , आप सभी का स्वागत है मेरी वेबसाइट पर जिसका नाम है www.Iftarkidua.com । यहां पर आपको इस्लाम से जुड़ी ज्यादातर सभी जानकारियां दी जायेंगी । में आपको अपनी इस इस्लामिक साइट पर दीन से जुड़ी और हमारे इस्लाम से जुड़ी जानकारियां और इसके साथ साथ सभी दुआओं का विर्द करना क्यों जरूरी है और जिसको दुआएं याद नही उसके लिए भी हिंदी ट्रांसलेशन और के साथ दी जायेंगी

Leave a Comment