Best Rizq ki dua | Rizq Paisa Aane ki Dua

Assalamu alaikum , आज के दौर में सभी चाहते हैं कि उनके रिज्क में बरकत हो। इसलिए आज मैं आप सभी के साथ शेयर करूंगी rizq paisa aane ki dua। अगर आप इस आर्टिकल में बताई गई दुआओं को अच्छे से पढ़ते हैं तो आपका रिज्क मैं यकीनन बरकत होगी।

कुछ ऐसे अम्ल जैसे karz utarne ki dua और Rizq ki dua , में आपके साथ शेयर करूंगी इसी आर्टिकल में जिनको पढ़कर आप अपने रिज्क में बरकत कर सकते हैं और हलाल रोजी में भी बरकत करा सकते हैं ।

सभी लोग सोचते हैं की उनके रिज्क में ज्यादा से ज्यादा बरकत हो । ओर उनको किसी भी चीज की कमी न हो ।

तो इसी मकसद के हवाले से में आज आप सभी के साथ Rizq ki dua बताऊंगी। ये ऐसी दुआएं हैं जिनसे आप अल्लाह ताला से अपने रिज्क के लिए खास दुआएं करके उसमे बरकत करवा सकते हैं ।

rizq mein barkat ke liye wazifa :

रिस्क में बरकत के लिए कुछ खास अम्ल और कुछ खास तो है मैं नीचे दिए हैं।

आप यदि चाहते हैं कि आपकी रिज्क में काफी ज्यादा बरकत हो तो सबसे पहले तो आपको पांचो वक्त की नमाज पढ़नी बेहद जरूरी है ।

और अगर बांदा फजर की नमाज अदा नहीं करता है तो फरिश्ते उसका रिज्क लेकर लौट जाते हैं।

फज्र की नमाज हमारे सभी के लिए रिज्क का दरवाजा है।

money very powerful dua for rizq :

सबसे खास वजीफा में से एक है फातिमा जहरा की तस्बीह जो उन्हें अपने रिज्क के लिए पढ़ा करती थी।

इस तस्बीह में मैं काफी ज्यादा ताकत है। यह तस्बीह वैसे तो हर नमाज के बाद पढ़ी जाती है।

फातिमा जहरा की तस्बीह जो कि हमारे हुजूर ने उन्हें बताई थी आपका हर बिगड़ा काम जैसे कि रिज्क की तंगी या फिर कोई और काम ना हो पा रहा हो उसको पूरा करता है।

यह तस्बीह पढ़ने की काफी ज्यादा फजीलत हैं जैसे कि आपको सवाब भी मिलेगा रिज्क में बरकत होगी और कोई और अधूरा काम है तो वह भी पूरा हो जाएगा।

इसमें आपको पढ़ना है ; 33 मर्तबा अल्हम्दुलिल्लाह 33 मर्तबा सुब्हानल्लाह और 34 मर्तबा अल्लाह हू अकबर।

ला इलाहा इल्लल्लाहुल मलिकुल हक़्कुल मोबीन

La ilaha illallahul malikul haqqul mubin

rizq powerful dua for allah's help

fajr ke baad ki dua :

जफर बिन मोहम्मद अल सादिक रज़ी अल्लाह तला अन्हू रिवायत करते हैं कि” वह जो फज्र के बाद जब तक सूरज निकले तब तक दुआ करता है उसकी बरकत बेमिसाल है ।”

खाने का मतलब यह है की फज्र की नमाज कभी ना छोड़े और फजर की नमाज के बाद अपने रिज्क के लिए दिल से दुआ करें।

rizq ke liye dua :

एक और बेहतरीन दुआ रिज्क में बरकत करने के लिए यह है :

اللَّهُ لَطِيفٌ بِعِبَادِهِ يَرْزُقُ مَن يَشَاء وَهُوَ الْقَوِيُّ العَزِيزُ

Allahu latiyffun bi’ibaadiHi yarzuQhu maYaShaa’a waHuwal QhawiYYul ‘aZeez

rizq ki dua


इस दुआ को आप अपने रिज्क की बरकत के लिए किसी भी वक्त पढ़ सकते हैं। और कितनी भी मर्तबा बढ़ सकते हैं।

namaz ke baad rizq paisa aane ki dua :

इस rizq paisa aane ki dua को हर नमाज के बाद कसरत से पड़े और फिर देखें आपके कारोबार और रिज्क में बरकत होती चली जाएगी , दुआ ये है :

very powerful dua for rizq

Ghar me Dakhil hote Waqt Salam Karna :

घर में दाखिल होते वक्त सलाम करने की काफी बड़ी फजीलत है। जब आप घर में दाखिल होते समय सलाम फरमाते हैं तब आपके रिज्क में बरकत होती है और तो और आपकी घर की सभी बलाए वहां से टल जाती हैं।

इसलिए अपने रिज़्क़ को बढ़ाने के लिए हमेशा जब भी घर में दाखिल हो तो सलाम करे।

rizq ke liye tasbeeh in hindi :

ला इलाहा इल्लालाहु मलिकुल हक्कूल मुबीन ।
इसके कालीमात को आपको रोजाना 100 या फिर 30 मर्तबा पढ़ना है।

ला इलाहा इल्लल्लाहुल मलिकुल हक़्कुल मोबीन

La ilaha illallahul malikul haqqul mubin

rizq powerful dua for allah's help

इमाम अली इस कालिमा के लिए रिवायत करते थे की जो इसको एक दिन में सो मर्तबा पढ़ेगा तो उसके लिए गरीबी के सारे दरवाजे बंद कर दिए जाएंगे ।

Conclusion :

दोस्तों, उम्मीद करती हूं की आपको ऊपर आर्टिकल में बताई गई rizq paisa aane ki dua समझ आ गई होंगी ।

ओर इसी के साथ साथ जो वजीफे और तस्बीह मैंने बताई हैं वो भी समझ आई होंगी ।

किसी भी शख्स को अगर रिज्क की तंगी है या फिर उसके कारोबार में तरक्की नहीं हो पा रही है , या फिर हलाल रिज्क नही मिल पा रहा है , तो आप इन दुआओं rizq paisa aane ki dua को पढ़ें , इंशाल्लाह ताला आपको एकदम असर दिखाई देगा ।

ऐसे ही दीनी आर्टिकल्स के लिए बने रहें इसी वेबसाइट पर मेरे साथ । अगर आप मेरे इस आर्टिकल rizq paisa aane ki dua से रिलेटेड कुछ भी पूछना चाहते है तो मुझे कमेंट कर सकते है।

फि अमान अल्लाह !

दीन की बाते शेयर करना सदक़ा ए जारिया है , शेयर ज़रूऱ करे।

Assalamualaikum , आप सभी का स्वागत है मेरी वेबसाइट पर जिसका नाम है www.Iftarkidua.com । यहां पर आपको इस्लाम से जुड़ी ज्यादातर सभी जानकारियां दी जायेंगी । में आपको अपनी इस इस्लामिक साइट पर दीन से जुड़ी और हमारे इस्लाम से जुड़ी जानकारियां और इसके साथ साथ सभी दुआओं का विर्द करना क्यों जरूरी है और जिसको दुआएं याद नही उसके लिए भी हिंदी ट्रांसलेशन और के साथ दी जायेंगी

4 thoughts on “Best Rizq ki dua | Rizq Paisa Aane ki Dua”

Leave a Comment