अस्सलाम वालेकुम दोस्तों आज मैं आप सभी के साथ शेयर करूंगी surah falaq in hindi और साथ में सूरह फलक की फ़ज़ीलत फायदे जानेगे।
आप सभी के लिए यह आर्टिकल बहुत ही फायदेमंद होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में मैं कई ट्रांसलेशन के साथ-साथ इस सूरत की फजीलत औरसूरह फलक की सभी जानकारी भी बताने वाली हूं। इसलिए आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िएगा।
surah falaq hindi mein
सूरह फलक कुरान शरीफ के आखिरी सिपारे में है जिसको अम्मा का पारा भी कहा जाता है।
इस सूरत की बहुत बड़ी फजीलत है और इस सूरत को पढ़ने के बहुत फायदे हैं और वो सभी फायदे इस आर्टिकल में जानेंगे ।
Surah falaq in Arabic
सुरा फलक इन अरेबिक ट्रांसलेशन ;
ببِسْمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحْمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ
قُلْ أَعُوذُ بِرَبِّ ٱلْفَلَقِ
مِن شَرِّ مَا خَلَقَ
وَمِن شَرِّ غَاسِقٍ إِذَا وَقَبَ
وَمِن شَرِّ ٱلنَّفَّـٰثَـٰتِ فِى ٱلْعُقَدِ
وَمِن شَرِّ حَاسِدٍ إِذَا حَسَدَ
Surah falaq in English
सुरा फलक इंग्लिश ट्रांसलेशन में ;
Bismillahir rahmanir Rahim
- Qul a’oozu bi rabbil-falaq
- Min sharri maa khalaq
- Wa min sharri ghaasiqin izaa waqab
- Wa min sharrin-naffaa-taati fil ‘uqad
- Wa min sharri haasidin izaa hasad

Surah falaq in hindi
सुरा फलक हिंदी ट्रांसलेशन में ;
बिस्मिल्लाहहिर्र रहमानिर रहीम
कुल अऊजु बिरब्बिल फलक
मिन शररि मा ख़लक़
वमिन शररि ग़ासिकिन इज़ा वकब
वमिन शररिन नफ़ फ़ासाति फ़िल उक़द
वमिन शररि हासिदिन इज़ा हसद
Surah falaq tarjuma in hindi
सुरा फलक का हिंदी तर्जुमा यह है ;
बिस्मिल्लाहहिर्र रहमानिर रहीम
-अलाह के नाम से रहमान और रहीम है
कुल् अवूजू बिरब्बिल फ-लकि
-ऐ मेरे रसूल तुम कह दो कि मै सुबह कि मालिक
मिन् शरिर मा ख ल-क
-हर चीज कि बुराई से पनाह मांगता हु, जो उसने पैदा कि
व मिन् शर्री गासिकिन् इजा व कब्
-मै उस अँधेरी रात कि बुराई से भी पनाह मांगता हूँ, जब उसका अँधेरा छा जाए
व मिन् शर्रीन नफ्फासाती फिलवू कद्
-और बुरी शक्तियों से बचा जो निगरो में फुकती है
व मिन् शर्री हासिदिन् इजा ह-सद्
-और जो मुझसे जलन रखते है, उसके भी बुराई से पनाह मांगता हु |
surah falaq kon se pare me hai?
सुरा फलक कुरान शरीफ के आखिरी पारे में है जिसको अम्मा का पारा कहा जाता है ।
सुरा फलक बहुत बड़ी फजीलत रखने वाली सूरत है । यह 113 वी सूरत है और इसमें 5 आयते हैं ।
surah falaq ki fazilat
Surah falaq पढ़ने की बहुत बड़ी फजीलत है । यह सूरत कुरान मजीद के आखिरी पारे में है ।
- सूरह फलक सबसे ज्यादा शैतानी वसवसों से हिफाजत करती है।
- जो भी सुरा फलक को रोजाना पड़ता है या उसकी ज्यादा से ज्यादा तिलावत करता है उसकी हर बुरी शय से हिफाजत होती है।
- इस सूरत को पढ़ने वाले की अल्लाह ताला हर जाइज दुआ कुबूल फरमाता है।
- इस सुरा में अल्लाह ताला ने अपनी बादशाहत बयान की है और इसमें कोई शक नही की अल्लाह दोनो जहानों का मालिक है ।
- सुरा फलक पढ़ने वाले शख्स की अल्लाह ताला अखीरत के दिन मगफिरत फरमाएगा ।
- नज़र ए बद से हिफाजत के लिए इसकी रोजाना तिलावत करें ।
surah falaq kab nazil hui
यह सूरत एक और सूरत के साथ नाजिल की गई थी जिसका नाम सूरह नास है।
जब हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर यहूदियों ने जादू किया और हमारे हुजूर बहुत परेशान हो गए तब अल्लाह ताला ने उनको यह सूरत नाजिल की।
और फरमाया कि इस सूरत में इस जादू का तोड़ है। इस सूरत की तिलावत से हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जादू का तोड़ मिला।
जब हुजूर पाक सल्ललाहू अलैहि वसल्लम पर इस जादू का असर हुआ तब यह दुआ नाजिल हुई (सुरा फलक ) जिसमे जादू के असर को बेअसर करने की बात कही गई ।
इन सूरतों में इसका इलाज था । हुजूर सल्ललाह अलायिहि वसल्लम ने फरमाया की जो भी चारों कुल का पानी पढ़कर पिएगा या फिर इनकी तिलावत करके अपने ऊपर दम करे तो उसे नज़र ए बद से शिफा हासिल होगी ।
नज़र से बचे रहने का नुस्का चारों कुल की तिलावत करके दम करें, तो इससे बेहतरीन कोई तरीका निजात नही हुआ
FAQ
surah falaq kon se pare me hai?
सुरा फलक 30वे पारे में है ।
surah falaq kon se number ki surat hai ?
सुरा फलक 113 नंबर की आयत है ।
surah falaq kitni bar padhe ?
सुरा फलक कितनी भी मर्तबा पढ़ सकते हैं ।
Conclusion
दोस्तों, मैने इस आर्टिकल में आप सभी से surah falaq in hindi बताई है और इसी के साथ इसके कई ट्रांसलेशन के साथ बताई है । surah al falaq के साथ साथ रोज़ाना सूरह नास की तिलावत भी करे।
ताकि आप इस सूरत को अच्छे से पढ़ कर याद कर सकें । ऐसे ही और क़ुरान और इस्लामिक आर्टिकल्स के लिए बने रहिए इसी वेबसाइट पर ।
फि अमान अल्लाह !